Move to Jagran APP

इस हफ्ते भारत में दस्तक देंगे ये शानदार स्मार्टफोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना बेहतर ऑप्शन होगा। इन हफ्ते भारत में कई शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं जो न सिर्फ 108MP के दमदार कैमरे के साथ आएंगे बल्कि 6000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 07 Feb 2021 03:15 PM (IST)Updated: Mon, 08 Feb 2021 06:49 AM (IST)
इस हफ्ते भारत में दस्तक देंगे ये शानदार स्मार्टफोन, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह दैनिक जागरण की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में इस हफ्ते कुछ शानदार स्मार्टफोन की लॉन्चिंग होने जा रही है। साथ ही ग्लोबल मार्केट में भी कुछ शानदार स्मार्टफोन दस्तक देंगे। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको थोड़ा इंतजार करना बेहतर ऑप्शन होगा। इन हफ्ते भारत में Infinix Smart 5, Xiaomi Redmi K40 Pro, Nokia 5.4 और Nokia 3.4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। वही ग्लोबल मार्केट में Xiaomi Mi 11 स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं इन अपकमिंग स्मार्टफोन में के बारे में विस्तार से जानते हैं, जो न सिर्फ 108MP के दमदार कैमरे के साथ आएंगे, बल्कि 6,000mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी।

loksabha election banner

Infinix Smart 5

  • लॉन्च डेट - 11 फरवरी 2021
  • संभावित कीमत - 8000 रुपये 

Infinix Smart 5 को 11 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन की बिक्री एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर होगी। फोन चार कलर ऑप्शन मोरंडी ग्रीन, 6 डिग्री पर्पल, एगीन ब्लू और ऑब्सीडियन ब्लैक में आएगा।  पेश किया जाएगा। Infinix Smart 5 कंपनी का मोस्ट अर्फोडेबल स्मार्टफोन होगा और इसमें 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। फोन 6.6 इंच का वॉटरड्रॉप डिस्प्ले के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 10 गो एडिशन पर आधारित है और यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। Infinix Smart 5 स्मार्टफोन में 3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 13MP का होगा, जबकि 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। वहीं इसमें 8MP का सेल्फी कैमरा और 6000mAh की बैटरी दी जाएगी। 

Xiaomi Mi 11

  • लॉन्च डेट - 8 फरवरी 2021
  • संभावित कीमत - 69,800 रुपये

Xiaomi Mi 11 की ग्लोबल लॉन्चिंग 8 फरवरी 2021 को होगी। यह दो स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत Euro 799 यानि करीब 69,800 रुपये होगी। जबकि 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को Euro 899 यानि करीब 78,500 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जाएगा।  Mi 11 स्मार्टफोन एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित मीयूआई 12 पर पेश होगा। इस स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। इसमें 6.81 इंच का 2K एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा। जबकि 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर और 5MP का मैक्रो शूटर मौजूद होगा। फोन में वीडियो काॅलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए यूजर्स को 4,600mAh की बैटरी मिलेगी। जिसमें मी टर्बोचार्ज 55W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध होगा।

Nokia 5.4

  • लॉन्च डेट - 10 फरवरी 
  • संभावित कीमत - 16,900 रुपये

Nokia 5.4 फोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है, जिसे 10 फरवरी को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। में 6.39 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रेजॉलूशन 720X1560 पिक्सेल और ऑस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। नोकिया का यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 से पावर्ड है। नोकिया 5.4 स्मार्टफोन Android 10 पर चलता है, इसे ऐंड्रॉयड 11 अपडेट मिलेगा। यह फोन 6GB तक के रैम और 128GB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Nokia 5.4 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के पीछे 4 कैमरे लगे हैं। फोन में प्राइमरी कैमरा 48MP का है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही, फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

Nokia 3.4 

  • लॉन्च डेट - 10 फरवरी 2021
  • संभावित कीमत -  करीब 11,999 रुपये

Nokia 3.4 स्मार्टफोन को भारत में 10 फरवरी 2021 को लॉन्च किया जा सकता है। नोकिया 3.4 में 6.39 इंच की HD स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजॉलूशन 720X1560 पिक्सल है। नोकिया का यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर से पावर्ड है। नोकिया का यह स्मार्टफोन 4GB तक के रैम ऑप्शन और 64GB तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शंस के साथ आया है। नोकिया 3.4 स्मार्टफोन Android 10 पर चलता है। Nokia 3.4 स्मार्टफोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। फोन के पीछे LED फ्लैश के साथ 13MP का मेन कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है।  

 

Xiaomi Redmi K40 Pro 

  • लॉन्च डेट - 14 फरवरी 2021 
  • कीमत - 34,999 रुपये 

Redmi K40 सीरीज को 14 फरवरी 2021 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें Redmi K40, Remdi K40S के साथ टॉप वेरिएंट Redmi K40 Pro का नाम आता है। Redmi K40 सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Redmi K40 सीरीज के स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 870 और MediaTek Dimensity 1200 के साथ पेश किया जा सकता है। Redmi K40 Pro की फोटोग्राफी की बात करें, तो इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। इसके अलावा अन्य लेंस के तौर पर वाइड एंगल लेंस, मैक्रो लेंस और एक डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। फोन को 6 GB रैम सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। फोन 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है। सेल्फी के लिए 20MP और 2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। पावरबैकअप के लिए 4800 mAh मिलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.