Move to Jagran APP

ये हैं भारत के टॉप-5 स्मार्टफोन, Amazon पर मिल रही है बेस्ट डील, यहां जानें पूरी डिटेल

Top 5 Smartphone in India आपको पता है कि इस समय हर तरह की वस्तुओं पर अच्छी डील मिल जाएगी। अगर आप अपने लिए स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आइए जानते हैं Amazon पर कौन-कौन से स्मार्टफोन पर आपको अच्छी डील मिलेगी।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 10 Nov 2021 03:32 PM (IST)Updated: Thu, 11 Nov 2021 07:16 AM (IST)
ये हैं भारत के टॉप-5 स्मार्टफोन, Amazon पर मिल रही है बेस्ट डील, यहां जानें पूरी डिटेल
यह Oppo A31 स्मार्टफोन की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, ब्रांड डेस्क। त्योहारों के सीजन में खरीदारी न हो यह कैसे हो सकता है, क्योंकि आपको पता है कि इस समय हर तरह की वस्तुओं पर अच्छी डील मिल जाएगी। अगर आप अपने लिए स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आइए जानते हैं Amazon पर कौन-कौन से स्मार्टफोन पर आपको अच्छी डील मिलेगी।

loksabha election banner

Samsung Galaxy M12

डिस्प्ले और कैमरा के मामले में Samsung स्मार्टफोन ने जबरदस्त पहचान बनाई हुई है। अगर आप बजट में ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, जिसका डिस्प्ले अच्छा, कैमरा बिजोड़ और बैटरी पावरफुल हो तो आप Samsung Galaxy M12 खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि यह फोन 6000 mAh की बैटरी के साथ आता है। यह क्वार्ड कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मुख्य कैमरा 48MP का है। इसमें 5MP का अट्रा वाइड कैमरा, 2MP का डैप्थ कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें Exynos 8 ऑक्टा 850 प्रोसेसर दिया गया है। 4GB RAM और 64GB ROM के साथ Amazon पर इस फोन की कीमत 9,499 रुपए है।

Redmi Note 10 Lite

Redmi ने कम कीमत में बेहतर स्मार्टफोन देकर यूजर्स खासकर भारत के यूजर्स का दिल जीता है। अगर आप एक ऐसा बजट स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, जिसका कैमरा और प्रोसेसर अच्छा हो तो आप Redmi Note 10 Lite पर भरोसा कर सकते हैं। यह फोन भी क्वार्ड कैमरा सेटअप के साथ आता है। 48MP का मैन कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड, 2MP सुपर मैक्रो, 2MP पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। कैमरा के लिए नाइट मोड, 960fps स्लोमोशन, AI सीन रिकग्निशन, प्रो कलर, HDR, प्रो मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 4GB RAM और 128GB ROM के साथ Amazon पर इस फोन की कीमत 14,999 रुपए है।

OPPO A31

OPPO दुनिया के अग्रणी स्मार्टफोन ब्रांडों में से एक है, जो हाई क्वालिटी वाले कैमरा फोन और उन्नत मोबाइल फोटोग्राफी टेक्नोलॉजी में विशेषज्ञता रखता है। OPPO A31 में 2.3GHz मीडियाटेक 6765 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 12MP मुख्य कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है। OPPO A31 में ColorOS 6.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड Android Pie v9.0 दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इस फोन में 4230mAH की बैटरी दी गई है। 6GB RAM और 128GB ROM के साथ Amazon पर इस फोन कीमत 11,490 रुपए है।

iQOO Z3 5G

iQOO ने अपने स्मार्टफोन से यूजर्स को काफी आकर्षित किया है। अगर आप गेमिंग के लिए एक अच्छा स्मार्टफोन देख रहे हैं, तो आप iQOO Z3 5G पर विचार कर सकते हैं। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 768G 5G प्रोसेसर, 7nm चिप और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई है। GW3 सेंसर द्वारा सपोर्टेड इसमें 64MP का मुख्य कैमरा दिया गया है, जो सभी तरह के माहौल में बेहतर पिक्चर लेता है। 6GB RAM और 128GB ROM के साथ Amazon पर इस फोन की कीमत 17,990 रुपए है।

Realme narzo 50A

बतौर ब्रांड realme ने कम समय में अपनी एक पहचान बनाई है। narzo स्मार्टफोन इसके लोकप्रिय स्मार्टफोन में से एक है। अगर आप ऐसा स्मार्टफोन देख रहे हैं, जिसका प्रोसेसर दमदार है, कैमरा बेजोड़ है और बैटरी अच्छी हो तो आप realme narzo 50A देख सकते हैं। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2MP सुपर मैक्रो कैमरा और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4GB RAM और 128GB के साथ Amazon पर इस फोन की कीमत 12,499 रुपए है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.