Move to Jagran APP

खरीदना चाहते हैं नया Smart TV, लेकिन बजट है कम, तो ये हो सकते हैं टॉप-5 बेस्ट ऑप्शन, देखें पूरी लिस्ट

बाजार में इतने सारे टीवी मौजूद होने के कारण लोग अपने लिए बेहतर टीवी का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए आज हम कुछ चुनिंदा स्मार्ट टीवी लेकर आए हैं जिनकी कीमत 15000 रुपए से कम है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 07 Sep 2020 07:00 PM (IST)Updated: Tue, 08 Sep 2020 06:55 AM (IST)
खरीदना चाहते हैं नया Smart TV, लेकिन बजट है कम, तो ये हो सकते हैं टॉप-5 बेस्ट ऑप्शन, देखें पूरी लिस्ट
खरीदना चाहते हैं नया Smart TV, लेकिन बजट है कम, तो ये हो सकते हैं टॉप-5 बेस्ट ऑप्शन, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, टेक डेस्क. भारतीय बाजार में स्मार्टफोन के अलावा अब स्मार्ट टीवी को लेकर प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है। लगभग सभी दिग्गज टेक कंपनियां एक से बढ़कर एक टीवी बाजार में उतार रही हैं, जिनमें ऐसे फीचर्स दिए जा रहे हैं, जो पहले केवल प्रीमियम रेंज वाले टीवी में दिए जाते थे। हालांकि, बाजार में इतने सारे टीवी मौजूद होने के कारण लोग अपने लिए बेहतर टीवी का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए आज हम कुछ चुनिंदा स्मार्ट टीवी लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 15,000 रुपए से कम है। आइए इन स्मार्ट टीवी पर डालते हैं एक नजर... 

loksabha election banner

Thomson 9A

कीमत :- 11,499 रुपए

इस स्मार्ट टीवी में आपको 32 इंच का एचडी Ready LED डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में एंड्रॉयड (गूगल असिस्टेंट और इन-बिल्ट क्रोमकास्ट) ऑपरेटिंग सिस्टम और 24 वॉट पावर वाले स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा इस टीवी में अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे ओटीटी ऐप की सुविधा दी गई है।

Vu Premium Smart Android TV

कीमत :- 12,499 रुपए 

इस स्मार्ट टीवी में 32 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। इस स्मार्ट टीवी में एंड्रॉयड (गूगल असिस्टेंट और इन-बिल्ट क्रोमकास्ट) ऑपरेटिंग सिस्टम और क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस टीवी को 1GB रैम और 8GB स्टोरेज का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिहाज से इस टीवी में ब्लूटूथ, एचडीएमआई, हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

TCL Smart Android TV

कीमत :- 12,990 रुपए

TCL स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी शानदार टीवी में से एक है। इस स्मार्ट टीवी में आपको 32 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। इसके अलावा आपको इस टीवी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे जैसे ओटीटी ऐप की सुविधा दी जाएगी। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इस टीवी में 16वॉट के दो स्पीकर से साथ कनेक्टिविटी के लिए 2 एचडीएमआई और एक यूएसबी पोर्ट दिया है। 

Realme LED Smart Android TV

कीमत :- 12,999 रुपए

रियलमी का यह स्मार्ट टीवी बेहद शानदार है। इस स्मार्ट टीवी में आपको 32 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। इसके अलावा आपको इस टीवी में डिज्नी प्लस हॉटस्टार, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे जैसे ओटीटी ऐप की सुविधा दी जाएगी। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो कंपनी ने इस टीवी में 24वॉट के चार स्पीकर से साथ कनेक्टिविटी के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट दिए हैं।  

Motorola Smart Android TV

कीमत :- 14,999 रुपए

अगर आप सस्ता स्मार्ट टीवी खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो आप मोटोरोला के इस टीवी को चुन सकते हैं। इस टीवी में आपको 32 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल है। साथ ही इस टीवी में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए ARM CA53 Quad Core प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस टीवी में दो स्पीकर के साथ डॉल्बी ऑडियो तकनीक दी गई है। अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें कनेक्टिविटी के लिहाज से दो एचडीएमआई, दो यूएसबी और एक डिजिटल ऑडियो आउटपुट दिया है।

Written By - Ajay Verma 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.