Move to Jagran APP

Xiaomi के 108MP कैमरा समेत ये शानदार स्मार्टफोन इस माह देंगे दस्तक, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

कई सारे पॉप्युलर ब्रांड के स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग होगी। साथ ही कुछ ब्रांड न्यू स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। इसमें Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड का नाम सामने आता है। इसमें OnePlus 9 सीरीज Realme GT NEo और Vivo X60 लाइनअप के स्मार्टफोन शामिल हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 01 Apr 2021 01:22 PM (IST)Updated: Fri, 02 Apr 2021 07:47 AM (IST)
Xiaomi के 108MP कैमरा समेत ये शानदार स्मार्टफोन इस माह देंगे दस्तक, जानिए संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
यह Redmi k40 Pro Plus की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में स्मार्टफोन कंपनियां इस माह एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्चिंग की तैयारी में हैं। कई सारे पॉप्युलर ब्रांड के स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग होगी। साथ ही कुछ ब्रांड न्यू स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने जा रहे हैं। इसमें Xiaomi और Realme जैसे ब्रांड का नाम सामने आता है। इसमें OnePlus 9 सीरीज, Realme GT NEo और Vivo X60 लाइनअप के स्मार्टफोन शामिल हैं। इन ब्रांड न्यू स्मार्टफोन में कमाल की रैम और स्टोरेज के साथ स्मूथ परफॉर्मेंस मिलता है। फोन में पावरबैकअप के लिए बड़ी बैटरी दी गई है। आइए देखते हैं-इन स्मार्टफोन की पूरी लिस्ट.

loksabha election banner

Realme GT Neo

  • संभावित कीमत - 25,000 रुपये

Realme GT Neo स्मार्टफोन ने चीन में 31 मार्च 2021 को दस्तक दिया था। हालांकि फोन का भारत में लॉन्चिंग का इंतजार है। इसे BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) पर लिस्ट किया गया है।  न्यू Realme GT सीरीज को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। अगर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Realme GT Neo स्मार्टफोन में 120Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 1200 SoC चिपसेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। फोन में 4,500mAh का बैटरी पैक दिया गया है। फोन को 65W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलेगा। 

Redmi K40 Pro Plus

संभावित कीमत - 40,000 रुपये 

Redmi K40 Pro+ स्मार्टफोन में 6.67 इंच की E4 एमोलेड डिस्प्ले दी जा सकती है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 nits होगा। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। जो Adreno 660 GPU सपोर्ट के साथ आएगा। यह दोनों स्मार्टफोन एंड्राइड Android 11 बेस्ड MIUI 12.5 कस्ट्म स्किन आउट ऑफ द बॉक्स् पर काम करेगा। फोन में 4,520mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। Redmi K40 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा। इसके अलावा 8MP वाइड एंगल लेंस, 5MP मैक्रो लेंस का सपोर्ट दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ Redmi K40 Pro+ में 108MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जबकि फोन में सेल्फी और वीडियोग्राफी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। साथ ही फोन में सिक्योरिटी फीचर के तौर पर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 

Samsung Galaxy M62

  • संभावित कीमत - 25,000 रुपये 

amsung Galaxy M62 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है लेकिन इसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। इस स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज में लॉन्च किया गया है। Samsung Galaxy M62 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का सेकेंडरी और दो सेंसर्स 5MP के है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए इस स्मार्टफोन में पंच होल कटआउट डिजाइन के साथ 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसकी मुख्य खासियत इसमें दी गई 7,000mAh की बैटरी क्षमता है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। 

iQOO 7

संभावित कीमत - 40,000 रुपये 

iQOO 7 स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 888 5G के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह सबसे फास्टेस्ट स्मार्टफोन होगा। कंपनी ने पिछले साल फरवरी में iQOO 3 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। iQoo 7 को चीन में जनवरी की शुरुआत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी शुरुआती कीमत CNY3,798 (करीब 42,000 रुपये) है। फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 8GB रैम 128GB स्टोरेज और 12GB रैम 256GB स्टोरेज में आएगा। iQOO 7 स्मार्टफोन  6.62 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश्ड 120Hz होगा। जबकि टच सैंपलिंग रेट 1000Hz है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। अगर फोटोग्राफी की बात करें, iQOO 7 के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 13MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 13MP टेलिफोटो कैमरा का सपोर्ट मिलेगा। साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलेगी, जिसे 120W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। 

Oppo Find X3

  • संभावित कीमत - 78,000 रुपये 

OPPO Find X3 Pro को Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है जो कि पंच होल कटआउट के साथ आता है। फोटोग्राफी के ​लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50MP का Sony IMX766 और 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद है। जबकि 13MP का टेलीफोटो लेंस और 3MP का मैक्रो लेंस दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन 65W फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.