Move to Jagran APP

UPI पेमेंट की वो 5 गलतियां, जो आपको पहुंचा सकती हैं भारी नुकसान, हमेशा रखें ध्यान

UPI Fraud ऑनलाइन पेमेंट खासतौर पर UPI पेमेंट के दौरान यूजर्स को बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। पिछले कुछ वक्त में UPI फ्रॉड के कई मामले सामने आये हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से..

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 12 Apr 2022 04:10 PM (IST)Updated: Wed, 13 Apr 2022 07:35 AM (IST)
UPI पेमेंट की वो 5 गलतियां, जो आपको पहुंचा सकती हैं भारी नुकसान, हमेशा रखें ध्यान
Photo Credit - UPI Payment Platform image

नई दिल्ली, टेक डेस्क। UPI Fraud: यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई मौजूदा वक्त का सबसे पसंदीदा पेमेंट ऑप्शन बनकर उभरा है। UPI पेमेंट एक बेहद आसान पेमेंट ऑप्शन है। जिसकी मदद से चंद मिनटों में एक-दूसरे को इंस्टैंट फंड ट्रांसफर किया जा सकता है। हालांकि इस दौरान बेहद सावधानी बरतनी चाहिए, वरना आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

loksabha election banner

अनजान नंबर से पेमेंट

किसी भी अनजान नंबर से एक्सेप्ट करने या फिर किसी भी अनजान नंबर पर पेमेंट करने से पहले हमेशा ध्यान रखना चाहिए। यूजर्स को किसी भी नंबर पर पेमेंट करने से पहले डबल-चेक कर लेना चाहिए।

पेमेंट रिसीव करने के दौरान पिन की जरूर नहीं

पमेंट रिसाव करन के दौरान पिन की जानकारी मांगने के कई मामले सामने आये हैं। जो ऑनलाइन फ्रॉड की वजह बनते हैं। बता दें कि फंड रिसीव करने के लिए किसी भी पिन की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में अगर कोई पैसे भेजने से पहले आपके पिन मांगने की बात कहता है, तो सावधान हो जाना चाहिए।

सोशल मीडिया से पेमेंट ट्रांसफर करने की मांग

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे मैसेंजर से कई बार पेमेंट ट्रांसफर करने की मांग की जाती है। लेकिन ऐसा करके वक्त सावाधान रहना चाहिए या फिर क्रॉस चेक कर लेना चाहिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर आपके दोस्त और रिश्तेदार की फेक प्रोफाइल बनाकर पैसे ट्रांसफर करने के मामले सामने आये हैं।

फेक यूपीआई एप्लीकेशन

मार्केट में कई तरह के फेस UPI ऐप्लीकेशन मौजूद हैं, जो यूजर्स की UPI डिटेल चोरी करने काम करते हैं। यह एक तरह के क्लोन ऐप होते हैं, जो दिखने में बिल्कुल ओरिजनल ऐप की तरह होते हैं। जिनसे यूजर्स का संवेदनशील डेटा चोरी किया जा सकता है। ऐसे में Citi bank की तरफ से Modi Bhim, PHIM पेमेंट-यूपीआई गाइड, Bhim Modi ऐप, Bhim बैंकिंग गाइड ऐप को डाउनलोड करने से बचना चाहिए।

इन बातों का रखें हमेशा ख्याल

  • किसी अजनबी के साथ पिन ना साझा करें।
  • फोन में एंटी वायरस और बॉयोमेट्रिक रिकग्निशन सॉफ्वेयर इंस्टॉल रखें।
  • अनजान लिंक्स और सोर्स ना ओपन करें।
  • हमेशा सुरक्षित वाई-फाई का यूज करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.