Move to Jagran APP

Redmi K20 Pro India Launch: यह स्मार्टफोन खरीदने से पहले जान लें ये 8 जरूरी बातें

Xiaomi ने आज अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है।

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Wed, 17 Jul 2019 01:56 PM (IST)Updated: Wed, 17 Jul 2019 01:58 PM (IST)
Redmi K20 Pro India Launch: यह स्मार्टफोन खरीदने से पहले जान लें ये 8 जरूरी बातें
Redmi K20 Pro India Launch: यह स्मार्टफोन खरीदने से पहले जान लें ये 8 जरूरी बातें

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Xiaomi ने आज अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Redmi K20 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इन 8 जरुरी डिटेल्स के बारे में जान लें:

loksabha election banner

Redmi K20 Pro: कीमत और उपलब्धता
Redmi K20 Pro के 6GB/128GB वैरिएंट की कीमत Rs 27,999 और 8GB/128GB वैरिएंट की कीमत Rs 30,999 है। स्मार्टफोन खरीद के लिए Flipkart, Mi.com और Mi Home stores पर जुलाई 22 से उपलब्ध होगा।

Redmi K20 Pro: डिस्प्ले और डिजाइन
अगर फोन का डिस्प्ले अच्छा होना आपके लिए जरूरी है, तो जान लें इस स्मार्टफोन में 6.39 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले के साथ 2.5D कोर्निंग गोरिल्ला 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। यह Xiaomi का पहला स्मार्टफोन है, जो AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। स्मार्टफोन तीन कलर विकल्प: ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और कार्बन ब्लैक में आता है। कंपनी ने इस फोन में नया ग्रेडिएंट फिनिश पेश किया है। इसे Aurora Prime नाम दिया गया है।

Redmi K20 Pro: हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर
स्मार्टफोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ Adreno 640 GPU दिया गया है। फोन की स्टोरेज को बढ़ने का विकल्प है दिया गया है। फोन MIUI 10 पर काम करता है, जो एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित है। कंपनी ने फोन में पोको लॉन्चर भी एड किया है।

Redmi K20 Pro: कैमरा
यह Xiaomi का भारत में ऐसा पहला स्मार्टफोन है, जिसमें पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। कंपनी का दावा है की यह 300000 बार काम कर सकता है। इसका मतलब है की यूजर्स 8 साल तक हर रोज 100 सेल्फीज ले सकते हैं। इसके रियर में तरिअप्ल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48MP Sony IMX586 सेंसर+ 13MP वाईड-एंगल लेंस और 8MP टेलीफोटो लेंस के साथ 2X जूम मौजूद है। सेल्फीज के लिए फोन में 20MP का कैमरा दिया गया है। यह ड्रॉप प्रोटेक्शन के साथ आता है।

Redmi K20 Pro: बैटरी और अन्य फीचर्स
फोन में 4000mAh बैटरी के साथ 27W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। हालांकि, चार्जर आपको अलग से खरीदना होगा। कंपनी 18W का फास्ट चार्जर बंडल्ड देती है। यह Xiaomi का ऐसा पहला स्मार्टफोन है, जो इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

Redmi K20 Pro: प्रतिस्पर्धा
इस फोन की प्रतिस्पर्धा बाजार में मौजूद OnePlus 7, OnePlus 7 Pro और Samsung Galaxy S10e से होगी।

Redmi 7 को यूजर्स के बजट के मुताबिक बनाया गया है। कीमत कम होने से इसके फीचर्स पर कोई असर नहीं पड़ा है। फीचर्स के मुताबिक भी यह फोन काफी दमदार है। इसे खरीदने के लिए क्लिक करें यहां

यह भी पढ़ें:

Vivo S1 का ग्लोबल वेरिएंट 4500mAh बैटरी के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

क्या आप भी करते हैं WhatsApp और Telegram इस्तेमाल, इस खतरे से रहें सावधान

Jio Gigafiber की टक्कर में Tata Sky ने पेश किए नए प्लान्स, मिल रहा अनलिमिटेड डाटा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.