Move to Jagran APP

Realme 6 Pro Vs Redmi Note 8 Pro: 64MP कैमरे वाला कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट?

Realme 6 Pro को पिछले दिनों भारत में लॉन्च किया गया है। ये कंपनी का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और 64MP क्वाड कैमरा के साथ लॉन्च किया गया है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Sun, 22 Mar 2020 09:53 AM (IST)Updated: Mon, 23 Mar 2020 05:25 AM (IST)
Realme 6 Pro Vs Redmi Note 8 Pro: 64MP कैमरे वाला कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट?
Realme 6 Pro Vs Redmi Note 8 Pro: 64MP कैमरे वाला कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट?

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Realme और Redmi के बीच भारतीय बाजार में पिछले दो सालों से गजब की प्रतिस्पर्द्धा देखने को मिली है। दोनों ही चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां एक के बाद अपने बजट स्मार्टफोन्स भारतीया बाजार में लॉन्च कर रहे हैं। इन दोनों कंपनियों के बजट स्मार्टफोन्स की खास बात ये होती है कि ये लगभग एक जैसे फीचर्स और प्राइस रेंज में लॉन्च किए जाते हैं। इसकी वजह से ग्राहकों के बीच असमंजस की स्तिथि रहती है कि किस ब्रांड के बजट स्मार्टफोन को खरीदें और किस ब्रांड के स्मार्टफोन को न खरीदें। आज हम ग्राहकों की इसी समस्या के समाधान के लिए Realme के पिछले दिनों लॉन्च हुए 64MP कैमरा वाले स्मार्टफोन Realme 6 Pro और Redmi के पिछले साल 64MP कैमरा वाले Redmi Note 8 Pro को कंपेयर करके बताएंगे कि कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए बेहतर हो सकता है।

loksabha election banner

कीमत

किसी भी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले हम अपने बजट के बारे में जरूर सोचते हैं। इसलिए सबसे पहले हम इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में बात करते हैं। Realme 6 Pro दो स्टोरेज ऑप्शन्स 6GB RAM + 64GB 6GB RAM + 128GB स्टोरेज के में उपलब्ध है। इसके बेस मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है, जबकि इसके हाई एंड मॉडल की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, Redmi Note 8 Pro तीन स्टोरेज ऑप्शन्स 6GB RAM + 64GB 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में उपलब्ध है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि अन्य दो वेरिएंट्स की कीमत 15,999 रुपये और 17,999 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन्स

कीमत के बाद जो सबसे महत्वपूर्ण होता है वो होता है कि स्मार्टफोन में क्या स्पेसिफिकेशन्स ऑफर किए जा रहे हैं। सबसे पहले हम बात करते हैं Realme 6 Pro की, इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ ऑफर किया जाता है। फोन के फ्रंट पैनल में ड्यूल पंच-होल सेल्फी कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर दिया गया है।फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी 30W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। फोन android 10 पर आधारित RealmeUI 1.0

Redmi Note 8 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस HDR डिस्प्ले दिया गया है। ये 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसमें डॉट नॉच का इस्तेमाल किया गया है। फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन Mediatek Helio G90T गेमिंग प्रोसेसर पर रन करता है। इसे पावर देने के लिए 4,500mAh की बैटरी 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है। फोन Android 9 Pie पर आधारित MIUI पर रन करता है।

कैमरा

स्मार्टफोन खरीदते समय हम सबसे ज्यादा उसके कैमरे फीचर पर फोकस करते हैं। Realme 6 Pro में 64MP का क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। जिसका प्राइमरी सेंसर 64MP का दिया गया है। इसके अलावा 12MP + 8MP + 2MP के तीन अन्य कैमरे दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 16MP + 8MP का ड्यूल पंच-होल कैमरा दिया गया है। इसमें सुपर Nightscape 3.0, अल्ट्रा वीडियो स्टेब्लाइजेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Redmi Note 8 Pro भी 64MP के क्वाड कैमरा सेट-अप के साथ आता है। इसमें भी 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8MP + 2MP + 2MP के अन्य कैमरे दिए गए हैं। ये भी नाइट मोड, पोट्रेट मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है।

हमारा फैसला

अगर आप 15,000 रुपये के प्राइस रेंज में कोई स्मार्टफोन ढ़ूंढ़ रहे हैं तो ये दोनों ही स्मार्टफोन्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं। हालांकि, realme 6 Pro लेटेस्ट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, दमदार कैमरा परफॉर्मेंस और लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम की वजह से बेहतर ऑप्शन होगा। वहीं, ये SD 720G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। साथ ही, इसमें ड्यूल पंच-होल सेल्फी कैमरा फीचर भी दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.