Move to Jagran APP

Realme 2 से लेकर Poco F1 तक, ये हैं 10 बेस्ट दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन्स

आज हम आपको 10 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पावरफुल बैटरी दी गई है

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 07 Jan 2019 11:51 AM (IST)Updated: Sun, 13 Jan 2019 11:02 AM (IST)
Realme 2 से लेकर Poco F1 तक, ये हैं 10 बेस्ट दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन्स रखने वाले यूजर्स को सबसे ज्यादा किसी बात की परेशानी होती है तो वह है बैटरी बैकअप की। आम तौर पर फीचर फोन की बैटरी स्मार्टफोन्स के ज्यादा चलती है क्योंकि फीचर फोन में ऐप्स और डाटा का इस्तेमाल कम होता है। साथ ही फीचर फोन का हार्डवेयर भी बैटरी की खपत कम करता है। जबकि स्मार्टफोन्स में डाटा और ऐप्स के अलावा हार्डवेयर फीचर्स की वजह से बैटरी की खपत ज्यादा होती है।

loksabha election banner

अगर, आपने अपने स्मार्टफोन्स में डाटा ऑन किया हुआ है तो आपके स्मार्टफोन की बैटरी एक दिन भी नहीं चल पाती है। ऐसे में आज हम आपको 10 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें पावरफुल बैटरी दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स को पिछले साल लॉन्च किया गया है। इन स्मार्टफोन्स की बैटरी लंबी चलती है। आइए, जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के बारे में

Asus Zenfone Max Pro M2

हाल ही में लॉन्च हुए इस स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। फोन की बैटरी दो दिनों तक चलती है।

Asus Zenfone Max Pro M1

इस स्मार्टफोन में भी 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की बैटरी भी दो दिनों तक चलती है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है।

​Micromax Bharat 5 Infinity Edition

इस स्मार्टफोन में भी दमदार 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत महज 5,899 रुपये है। इस फोन की बैटरी 2 से 3 दिनों तक चलती है।

​Infinix Note 5

​Infinix Note 5 में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को पिछले साल 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन की बैटरी 1 से 2 दिन तक आराम से लास्ट करता है।

Realme 2

Realme 2 में 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन को 9,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। फोन की बैटरी डाटा और कॉलिंग के साथ इस्तेमाल करने के बावजूद आराम से 1 दिन तक चलता है।

Oppo A3s

Oppo A3s में भी 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की कीमत 8,990 रुपये है।

Realme C1

Realme C1 में भी 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की कीमत 7,499 रुपये है। फोन नॉच फीचर डिस्प्ले के साथ आता है।

Oppo A7

Oppo A7 में भी 4,230 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 16,990 रुपये है। फोन में बेहतर कैमरा फीचर दिया गया है। इस फोन की बैटरी भी 1 से 2 दिन तक आराम से लास्ट करती है।

Oppo A5

Oppo A5 में भी 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की कीमत 13,990 रुपये है।

Poco F1

Xiaomi Poco F1 में 4,000 एमएएच की बैटरी स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर के साथ दिया गया है। इस फोन की बैटरी 1 दिन आसानी से लास्ट करती है।

यह भी पढ़ें:

10 हजार रुपये से कम कीमत के ये पावरफुल स्मार्टफोन, मचा रहे हैं धूम

Realme U1 से लेकर Honor 8X तक ये हैं 15 हजार से कम के बेस्ट ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन

Airtel, Vodafone और Jio के 200 रुपये से कम के ये रिचार्ज प्लान्स हैं बेस्ट 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.