Move to Jagran APP

दुनिया के किसी भी कोने से अब अपने स्मार्टफोन से करें Desktop को कंट्रोल

Chrome Remote Desktop ऐप और एक्सटेंशन से यूजर अपने स्मार्टफोन को अपने पीसी से कनेक्ट कर सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 04 Sep 2018 06:35 PM (IST)Updated: Mon, 10 Sep 2018 07:42 AM (IST)
दुनिया के किसी भी कोने से अब अपने स्मार्टफोन से करें Desktop को कंट्रोल
दुनिया के किसी भी कोने से अब अपने स्मार्टफोन से करें Desktop को कंट्रोल

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। क्या आपको पता है कि आप अपने स्मार्टफोन से अपने पीसी को कंट्रोल कर सकते हैं। जी हां, यानी अब आपके स्मार्टफोन के एक टैप पर आपका डेस्कटॉप आपके मनमुताबिक काम करेगा। Chrome cast की मदद से आप अपने फाइल को आसानी से एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं। तो जानते हैं कि कैसे आप अपने स्मार्टफोन को मिनटों में कर सकते हैं अपने पीसी से कनेक्ट।

loksabha election banner

Step 1: सबसे पहले अपने स्मार्टफोन(एंड्रॉइड या आईओएस) के App Store ऐप पर टैप करें।

Step 2: इसके बाद सर्च बार में Chrome Remote Desktop टाइप कर के इंटर करें और फिर इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करें।

Step 3: इसके बाद अपने पीसी पर Google Chrome वेब ब्राउजर को ओपेन करें।

Step 4: आपको Google Chrome पर Chrome Remote Desktop एक्सटेंशन को डाउनलोड करना होगा और फिर इसे इंस्टॉल करना होगा।

Step 5: इसके बाद अपने क्रोम बाउजर पर chrome://apps टाइप कर के इंटर कर दें।

Step 6: अब Chrome Remote Desktop के आइकन पर क्लिक करके इसे ओपेन करें।

Step 7: अपने पीसी पर My computer आइकन पर जाकर Get Started ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 8: इसके बाद माय कम्प्यूटर पर जाएं और वहां गेट स्टार्टेड पर क्लिक करें। इससे Chrome Remote Desktop एक्सटेंशन ऑटोमैटिकली इंस्टॉल हो जाएगा।

Step 9: अब Chrome Remote Desktop एक्सटेंशन पर जाकर Enable Remote Connection ऑप्शन पर क्लिक करें।

Step 10: इसके बाद आपको एक पिन सेट करना होगा।

Step 11: अपने स्मार्टफोन पर Chrome Remote Desktop ऐप पर जाएं और Computer पर टैप करें।

Step 12: इसके बाद आपको यहां भी पिन इंटर करना होगा। अब आप इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नोट- यह प्रक्रिया तभी काम करेगी जब आपके पीसी में गूगल क्रोम का अपडेट वर्जन हो। इसके अलावा आपको Chrome Remote Desktop ऐप और एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा। और सबसे बड़ी ये कि इसके लिए आपके दोनों ही डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

यह भी पढ़ें:

Fridge खरीदने के बाद पछताना न पड़े इसलिए इन 5 बातों का जरूर रखें ख्याल

10 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स ने अपने स्मार्टफोन्स में खेले ये 4 Games

मुश्किल समय में बड़े काम आएंगे बिना इंटरनेट काम करने वाले ये 5 ऐप्स 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.