Move to Jagran APP

Instagram पर अब कर पाएंगे पोस्ट Mute, इन 4 स्टेप्स को करें फॉलो

इंस्टाग्राम के नए फीचर में आप किसी भी यूजर के पोस्ट या स्टोरी को म्यूट कर सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 23 May 2018 06:26 PM (IST)Updated: Thu, 14 Jun 2018 05:40 PM (IST)
Instagram पर अब कर पाएंगे पोस्ट Mute, इन 4 स्टेप्स को करें फॉलो
Instagram पर अब कर पाएंगे पोस्ट Mute, इन 4 स्टेप्स को करें फॉलो

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम भारतीय यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम पर यूजर्स की सुविधा, प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर कई अपडेट्स किए गए हैं। इंस्टाग्राम को इस्तेमाल करना जितना आसान है उतना ही मजेदार भी। लेकिन कुछ मौकों पर इंस्टाग्राम इस्तेमाल करना बोझ सा लगने लगता है। दरअसल अक्सर ऐसा होता है कि हमारे इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ऐसे होते हैं जिनके लगातार ‘पोस्ट’ और ‘स्टोरी’ अपडेट्स हमें परेशान करने लगते हैं। एक ही यूजर की तरफ से बार-बार किए जा रहे ‘पोस्ट’ हमें परेशान (Irritate) करने लगते हैं लेकिन हम चाह के भी ऐसे यूजर्स को अनफॉलो नहीं कर सकते हैं। ऐसे में अब न तो आपको इंस्टाग्राम छोड़ने की नौबत आएगी और न ही किसी को अनफॉलो करने की।

loksabha election banner

दरअसल इंस्टाग्राम के नए फीचर में आप किसी भी यूजर के पोस्ट या स्टोरी को म्यूट कर सकते हैं। यानी अब वो यूजर जब भी अपना ‘पोस्ट’ या ‘स्टोरी’ इंस्टाग्राम पर शेयर करेगा, तब वो ‘स्टोरी’ या ‘पोस्ट’ आपके ‘न्यूज फीड’ पर दिखाई नहीं देगी। तो अब इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए हमारे बताए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

Step 1: जिस यूजर के स्टोरी या पोस्ट को म्यूट करना हो उसके नाम पर टैप करें।

Step 2: प्रोफाइल पर आने के बाद आपको ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स दिखाई देंगे, इनपर टैप करें।

Step 3: यहां नीचे की ओर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे। इनमें Turn On Post Notifications और Turn On Story Notifications शामिल है। इस पर टैप करके आप उस यूजर के पोस्ट या स्टोरी को म्यूट कर सकते हैं।

Step 4: बिलकुल वैसे ही आप Turn Off Post Notifications और Turn Off Story Notifications पर टैप करके किसी भी पोस्ट या स्टोरी को अनम्यूट कर सकते हैं।

इसके बाद आपको किसी भी यूजर के पोस्ट या स्टोरी से परेशानी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें:

इस प्लान में मिल रहा 126जीबी डाटा, ये कंपनियां दे रही हैं 3GB डाटा रोज

Sennheiser CX Sport ब्यूटूथ हेडफोन लॉन्च, फास्ट चार्जिंग जैसे कई फीचर्स से लैस

Oppo Realme 1 vs Xiaomi Redmi Note 5 Pro: फीचर्स और कीमत में जानें कौन है बेहतर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.