Move to Jagran APP

Jio GigaFiber Vs Bharat Fiber: ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में जानें हर बात

BSNL का यह हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा देश के 1,400 शहरों में शुरू किया जा सकता है। इस सेवा की टेस्टिंग इन शहरो में चल रही है

By Harshit HarshEdited By: Published: Fri, 25 Jan 2019 05:13 PM (IST)Updated: Sun, 27 Jan 2019 10:29 AM (IST)
Jio GigaFiber Vs Bharat Fiber: ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में जानें हर बात
Jio GigaFiber Vs Bharat Fiber: ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में जानें हर बात

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। रिलायंस Jio GigaFiber की घोषणा के बाद सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भी अपना फाइबर टू द होम ब्रॉडबैंड सेवा शुरू करने की घोषणा की है। BSNL का यह हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सेवा देश के 1,400 शहरों में शुरू किया जा सकता है। इस सेवा की टेस्टिंग इन शहरो में चल रही है।

loksabha election banner

BSNL Bharat Fiber सर्विस

इस सर्विस को बुक करने के लिए यूजर्स कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर जा सकते हैं। इस सर्विस के तहत यूजर्स को 256 Kbps से 100 Mbps तक की हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड स्पीड दी जाएगी। जो भी यूजर इस सर्विस को लेते हैं उन्हें CPE दिया जाएगा जिसे Home Optical Network Termination (HONT) कहा जाता है। इसमें 4X100 Mbps इथरनेट पोर्ट्स समेत दो नॉर्मल टेलिफोटो पोर्ट्स हैं। इस नई सर्विस को लेकर CFA के डायरेक्टर विवेक बंसल ने कहा है कि इस तकनीक के जरिए हम यूजर्स को सुपर फास्ट सर्विस देना चाहते हैं।

Jio GigaFiber प्रिव्यू ऑफर

शुरुआत में जियो गीगा फाइबर के सभी सब्सक्राइबर्स को जियो Jio GigaFiber प्रिव्यू ऑफर दिया जा सकता है। इसके बाद, प्रिव्यू ऑफर 3 महीने तक चलेगा। ऑफर के तहत यूजर्स को 100Mbps की डाउनलोड और अपलोड स्पीड मिलेगी। इसी के साथ 100GB डाटा मासिक FUP के साथ मिलेगा। इस के साथ, जियो उपभोक्ताओं को डाटा टॉप-अप्स के रूप में अतिरिक्त डाटा भी उपलब्ध करवाएगा। अगर यूजर एक महीने में 100GB से अधिक डाटा का इस्तेमाल कर लेता है तो उसके बाद भी डाटा टॉप-अप्स की मदद से वह 100Mbps स्पीड का लाभ उठा सकता है। खास बात यह है की ये डाटा टॉप-अप्स फ्री होंगे। हर टॉप-अप यूजर को 40GB डाटा देगा। यह नहीं कहा जा सकता की एक यूजर्स एक महीने में कितने टॉप-अप करा सकेगा। फिलहाल तो जियो के प्लान्स को लेकर कयास ही लगाए जा रहे हैं। इसे कन्फर्म करने के लिए हमे कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी का इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ें:

IRCTC के इन 7 नए फीचर्स के बारे में आपको पता होना चाहिए

Xiaomi Mi Soundbar का है इन स्मार्ट स्पीकर्स से मुकाबला

Keyboard शॉर्टकट से लेकर Incognito टैब तक, Google Chrome की ये 8 सेटिंग्स है उपयोगी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.