Move to Jagran APP

ये हैं भारत के बेस्ट 8GB रैम स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 25,000 रुपये से है कम

अब लोग ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करते हैं जो ग्राहकों को स्मार्टफोन इस्तेमाल में स्मूथ एक्सपीरिएंस का एहसास कराता है। साथ ही गेमिंग और स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए भी ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन को पसंद किया जाता है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 31 Mar 2021 03:27 PM (IST)Updated: Thu, 01 Apr 2021 07:43 AM (IST)
ये हैं भारत के बेस्ट 8GB रैम स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 25,000 रुपये से है कम
यह OnePlus 9 Pro की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आजकल स्मार्टफोन को लेकर लोगों को डिमांड बढ़ रही है। अब लोग ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन को खरीदना पसंद करते हैं, जो ग्राहकों को स्मार्टफोन इस्तेमाल में स्मूथ एक्सपीरिएंस का एहसास कराता है। साथ ही गेमिंग और स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए भी ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन को पसंद किया जाता है। ज्यादा रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत आमतौर पर ज्यादा होती है। लेकिन आज हम आपके लिए बेस्ट 8GB रैम वाले स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आये हैं, जिसकी शुरुआती कीमत 25,000 रुपये से कम है। 

loksabha election banner

Vivo X50 Pro

8 GB रैम वेरिएंट - 37,990 रुपये

Vivo X60 Pro स्मार्टफोन में 6.56 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,080x2,376 पिक्स्ल है। इसका रिफ्रेश्ड रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है।  जबकि पिक्सल डेंसिटी 398 pp और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो  92.7 प्रतिशत है। इसमें फ्लेक्सिबल अल्ट्रा O स्क्रीन दी गई है। जो 3.96mm पंचहोल कटआउट के साथ आएगा। Vivo X60 Pro स्मार्टफोन एंड्राइड 11 बेस्ड् Funtouch OS 11.1 पर काम करेगा। फोन की स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 870 SoC पर आधारित होगा। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP Sony IMX 598 लेंस है। इसके अलावा 13MP सेंसर और एक अन्य 13MP सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W FlashCharge फास्ट चार्जिंग टेकनोलॉजी के साथ आएगी। 

OnePlus 9 Pro

  • 8GB रैम वेरिएंट - 64,999 रुपये 

OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन में 6.7 इंच की Fluid Display 2.0 दिया गया है। फोन की खासियत है कि यह अपने हिसाब से रिफ्रेश्ड रेट 1 Hz से 120 Hz के बीच मैनेज करेगा। OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48MP का होगा। इसके अलावा 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही टेलीफोटो कैमरा के लिए 8MP लेंस का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 2MP मोनोक्रोम लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगा। OnePlus 9 Pro स्मार्टफोन OxygenOS पर काम करेगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 4,500mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है, जो 65T Warp Charging का सपोर्ट मिलेगा।

Samsung Galaxy M51

  • 8GB रैम वेरिएंट - 24,999 रुपये

Samsung Galaxy M51 स्मार्टफोन में 7,000mAh की बैटरी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 115 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज होती है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह डिवाइस क्वालकॉम के Snapdragon 730G प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 का उपयोग किया गया है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने Samsung Galaxy M51 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें पहला 64MP का प्राइमरी सेंसर है। जबकि दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, तीसरा 5MP का मैक्रो सेंसर और चौथा 5MP का डेप्थ सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OnePlus Nord 5G

  • 8GB रैम वेरिएंट - 27,999 रुपये

OnePlus Nord के फीचर्स की बात करें तो ये 6.44 इंच के AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। फोन में डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की कवरिंग दी गई है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में पंच-होल डिस्प्ले पैनल दिया गया है। फोन के बैक में क्वाड रियर कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 4,115mAh की बैटरी दी गई है। फोन 30T वार्प चार्जिंग फीचर के साथ आता है। OnePlus Nord Android 10 पर आधारित Oxygen OS पर रन करता है। कैमरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसके बैक में 48MP का Sony IMX586 सेंसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो सेसंर दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए ड्यूल पंच-होल कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 32MP का दिया गया है। वहीं, फोन में 8MP का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। 

Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G

  • 8GB रैम वेरिएंट - 81,999 रुपये 

Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G स्मार्टफोन Exynos 990 चिपसेट पर काम करता है और इन्हें एंड्राइड 10 ओएस पर पेश किया गया है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा और पंच होल डिजाइन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही S Pen सपोर्ट भी मौजूद है जिसमें कई खास फीचर्स मौजूद हैं। S Pen की मदद से स्क्रीशॉट कैप्चर किया जा सकता है। Samsung Galaxy Note 20 Ultra में 4,500mAh की बैटरी और 108MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद है। इसमें 6.9 इंच का क्यूएचडी+ डायनेमिक एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.