Move to Jagran APP

बैन के बावजूद भारत में खेल सकते हैं PUBG, जानिए कैसे?

भारत सरकार की तरफ से साफ किया गया है कि PUBG Mobile के कोरियन वर्जन को भारत में खेला जा सकता है। PUBG Mobile गेम भारत में काफी लोकप्रिय है। ऐसे में अगर आप भी PUBG Mobile खेलना चाहते हैं तो जानिए पूरी डिटेल-

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 27 Jan 2021 01:48 PM (IST)Updated: Wed, 27 Jan 2021 01:48 PM (IST)
बैन के बावजूद भारत में खेल सकते हैं PUBG, जानिए कैसे?
यह PUBG Mobile की प्रतीकात्मक फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। PUBG Mobile को भारत में बैन कर दिया गया है। लेकिन भारत में PUBG Mobile के ग्लोबल वर्जन को खेला जा सकता है। बता दें कि PUBG ग्लोबल लिंक को भारत में डाउनलोड करना गैरकानूनी नहीं है। भारत सरकार की तरफ से साफ किया गया है कि PUBG Mobile के कोरियन वर्जन को भारत में खेला जा सकता है। PUBG Mobile गेम भारत में काफी लोकप्रिय है। ऐसे में अगर आप भी PUBG Mobile खेलना चाहते हैं, तो हम आपको इसके डाउनलोडिंग के बारे में बताने जा रहे हैं। 

loksabha election banner

गेम को ऐसे करें डाउनलोड 

  • सबसे पहले यूजर को https://www.tap.io/mobile पर क्लिक करना होगा, जहां से यूजर को एंड्राइड वर्जन वाली 44MB को फाइल को डाउनलोड करना होगा। 
  • इस फाइल को ओपन करने के बाद यूजर को इसके अपने ब्राउजर पर Allow from this source को ऑन करना होगा। 
  • इसके बाद एक ऐप स्टोर खुलेगा, जहां से यूजर को PUBG मोबाइल के कोरियाई वर्जन को सर्च करना होगा। 
  • इसके बाद PUBG मोबाइल गेम को डाउनलोड कीजिए।
  • फिर PUBG मोबाइल गेम को खोलिए और ओपन ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  • PUBG मोबाइल गेम प्ले करने के लिए बटन पर क्लिक कीजिए। 

PUBG Mobile India की जल्द होगी लॉन्चिंग 

PUBG Mobile का कोरियाई वर्जन काफी फेसम है। इसके करीब 23 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हैं। भारत में PUBG Mobile India गेम को लॉन्च किया जाना है। लेकिन कब लॉन्च किया जाएगा। इस बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है। कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Coming Soon का पोस्टर देखा जा सकता है। PUBG Mobile की तरफ से गेम का टीजर ऑफिशियल इंडियन Instagram हैंडल पर पोस्ट किया गया है, जिसमें लिखा गया है कि All new PUBG Mobile कमिंग टू इंडिया। कंपनी ने कहा कि नए गेमिंग ऐप में लोकल जरूरतों को ध्यान में रखा गया है। इसमें नए कैरेक्टर, रेड की जगह ग्रीन हिट इफेक्ट साथ ही ग्राउंड सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.