Move to Jagran APP

New Year 2019 WhatsApp wishes: इस तरह अपनी फोटो को Stickers में बदल करें चैटिंग

Whatsapp Stickers बनाना चाहते हैं? तो जानिए कैसे आप अपनी फोटोज और सेल्फीज से खुद के स्टिकर्स बना कर दोस्तों पर इंप्रेशन जमा सकते हैं।

By Sakshi Pandya Edited By: Published: Wed, 26 Dec 2018 03:47 PM (IST)Updated: Mon, 31 Dec 2018 02:56 PM (IST)
New Year 2019 WhatsApp wishes: इस तरह अपनी फोटो को Stickers में बदल करें चैटिंग
New Year 2019 WhatsApp wishes: इस तरह अपनी फोटो को Stickers में बदल करें चैटिंग

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Whatsapp ने हाल ही में Stickers फीचर को अपनी मैसेजिंग ऐप में जोड़ा था। इस नए फीचर के तहत यूजर्स चैटिंग करते समय एक-दूसरे को स्टिकर्स भेज सकते हैं। इस फीचर को जब पेश किया गया था तब ऐप में सीमित स्टिकर्स उपलब्ध थे। हालांकि, यूजर्स बिल्ट-इन स्टिकर स्टोर के जरिए एयर स्टिकर्स डाउनलोड कर सकते है। स्टिकर स्टोर यूजर्स को गूगल प्ले स्टोर से नए स्टिकर डाउनलोड करने का भी विकल्प प्रदान करता है।

loksabha election banner

गूगल प्ले स्टोर पर कई थर्ड-पार्टी ऐप्स और स्टिकर पैक्स हैं, जिन्हे डाउनलोड किया जा सकता है। लेकिन इनमे कुछ ही स्टिकर्स ऐसे होंगे जो आपको पसंद आएँगे या जिन्हे शेयर करने का आपका मन होगा। लेकिन कैसा हो अगर आपको खुद के स्टिकर्स बनाने की आजादी मिल जाए या आप अपनी फोटोज और सेल्फीज को Whatsapp स्टिकर्स में बदल पाएं? अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको खुद के स्टिकर्स बनाने का तरीका बता रहे हैं:

Step 1: गूगल प्ले स्टोर खोलें और और कोई भी बैकग्राउंड इरेजर ऐप डाउनलोड कर लें।

Step 2: कैमरा ऐप खोलें और कुछ पिक्चर्स क्लिक करें।

Step 3: अब बैकग्राउंड इरेजर खोलें और इमेज को सेलेक्ट करें।

Step 4: बैकग्राउंड को रिमूव कर दें और उसे क्रॉप कर लें ताकि पिक्चर एक स्टिकर की तरह लगने लगे।

Step 5: इस तरह के तीन या चार स्टिकर बना लें क्योंकि Whatsapp 3 से काम स्टिकर का स्टिकर पैक सपोर्ट नहीं करता है।

Step 6: अब गूगल प्ले स्टोर खोलें और ‘Personal App for WhatsApp’ को डाउनलोड कर लें।

Step 7: ऐप को खोलें और यह अपने आप सभी नए स्टिकर्स को डिटेक्ट कर लेगी।

Step 8: अब स्टिकर के साथ साथ लगे Add बटन पर टैप करें।

Step 9: पूछे जाने पर एक बार फिर Add बटन पर हिट करें।

Step 10: अब Whatsapp पर वापस जाएं और किसी भी चैट विंडो को खोलें।

Step 11: अब ‘Emoji’ आइकन पर टैप करें।

Step 12: 'Stickers' विकल्प पर जाएं।

Step 13: स्टिकर पर टैप कर के सेंड करें।

वीडियो देखें:

यह भी पढ़ें:

Idea ने अपना प्लान किया रिवाइज, अब ज्यादा वैलिडिटी और डाटा का लाभ

MTNL Christmas Offer: प्रीपेड उपभोक्तओं को मिल रहा अनलिमिटेड डाटा

Samsung Galaxy 'M' सीरीज जल्द होंगे लॉन्च, Nokia 9 PureView की तस्वीरें लीक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.