Move to Jagran APP

Whatsapp BackUp कैसे बनाएँ ? जानिए सब कुछ विस्तार से

Whatsapp पर आप जो भी डेटा जिसे भेजते हैं वह सब उनके फोन के साथ आपके फोन में भी स्टोर हो जाता है। यदि आपका फोन कहीं खो गया तो आप नया फोन तो ले लेंगे लेकिन वॉट्सऐप डेटा वापस नहीं ले पाएंगे। ऐसे में वॉट्सऐप का बैकअप बनाना सीखिये।

By Kritarth SardanaEdited By: Published: Sun, 26 Jun 2022 04:42 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jun 2022 04:42 PM (IST)
Whatsapp BackUp कैसे बनाएँ ? जानिए सब कुछ विस्तार से
Whatsapp photo credit - Jagran File Photo

नई दिल्ली, कृतार्थ सरदाना। Whatsapp सभी की पसंदीदा ऐप्स में से एक है। दुनिया भर के 180 देशों में 2 बिलियन के करीब इसके यूजर्स हैं। लोग अब SMS की जगह वॉट्सऐप पर ही मैसेज भेजते हैं। वॉट्सऐप का चलन बढ्ने के दो बड़े कारण हैं। एक तो यह नि:शुल्क है। दूसरा इस पर टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ फोटो, वीडियो और ऑडियो मैसेज सभी कुछ सुगमता से भेजा जा सकता है।

loksabha election banner

Whatsapp पर आप जो संदेश,फोटो-वीडियो अर्थात जो भी डेटा जिसे भेजते हैं वह सब उनके फोन के साथ आपके फोन में भी स्टोर हो जाता है। ऐसे में वॉट्सऐप का डेटा बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। यदि आपका फोन कहीं खो गया या टूट गया तो आप नया फोन तो ले लेंगे, लेकिन आपके फोन में मौजूद वॉट्सऐप डेटा को आप वापस नहीं ले पाएंगे। ऐसे में वॉट्सऐप के डेटा बैकअप से अगर आप बेखबर हैं, तो इस ओर जरूर ध्यान दीजिये और वॉट्सऐप के डेटा का बैकअप बनाना सीखिये। एंड्रॉयड और ऐपल दोनों के लिए वॉट्सऐप बैकअप अलग अलग ढंग से बनाया जाता है, लेकिन आज हम आपको एंड्रॉयड के हिसाब से बतायेंगे।

Whatsapp BackUp - Android यूजर्स के लिए 2 प्रकार के होते हैं -

1 लोकल बैकअप- वॉट्सऐप आपके फोन में प्रति दिन लोकल बैकअप तैयार करता है। आपने ध्यान दिया होगा कि अक्सर फोन में बैकअप बनना शुरू हो जाता है। इससे आपकी प्रति दिन की चैट्स का बैकअप अपने आप बन जाता है।

हालांकि लोकल बैकअप से वॉट्सऐप चैट्स का बैकअप फोन में ही स्टोर हो जाता है। इससे यह फायदा होता है कि अगर आपके फोन से वॉट्सऐप गलती से अनइंस्टॉल हो गया, तो फिर से इंस्टॉल करने के बाद लोकल बैकअप की वजह से आप अपनी चैट्स को वापस पा सकते हैं।

हालांकि जिस समय आखिरी बैकअप तैयार किया गया था सिर्फ उसी समय तक की चैट्स आप वापस पा सकते हैं। जैसे आपके फोन में चैट्स का बैकअप रात 2 बजे के समय लिया गया है और आपसे वॉट्सऐप अगले दिन दोपहर 2 बजे अनइंस्टॉल हुई है। तो रात 2 बजे से अगले दिन के दोपहर 2 बजे के बीच जो भी नए मैसेज आए हैं, वो बैकअप के बाद भी रीस्टोर यानि वापस नहीं आएंगे ।

2 गूगल ड्राइव बैकअप- अगर वॉट्सऐप अनइंस्टॉल हो गया तो आपके पास लोकल बैकअप का विकल्प मौजूद है। लेकिन अगर आपका फोन चोरी हो गया या टूट गया तो आप क्या करेंगे क्यूंकी लोकल बैकअप तो फोन में ही मौजूद था। इसलिए इस समस्या का हल है ‘गूगल ड्राइव बैकअप’। इसका कितना महत्व है, अब आपको समझ आ रहा होगा। जब भी आप नया फोन लेते है, तो वॉट्सऐप का सारा डेटा भी नए फोन में इसी के जरिये लोड कर सकते हैं। गूगल ड्राइव बैकअप में आपके पास विकल्प मौजूद होते हैं - आप कभी नहीं बैकअप लेना चाहते, या प्रति दिन, प्रति हफ्ते, प्रति महीने या जब आप बैकअप लेना चाहें। इसकी सेटिंग्स में आप जाकर इन विकल्पों को चुन अपना गूगल ड्राइव बैकअप तैयार कर सकते हैं। जब भी आप बैकअप बटन टच करेंगे तो पहले लोकल बैकअप तैयार होता है और फिर गूगल ड्राइव पर अपलोड होना शुरू हो जाता है। गूगल ड्राइव पर अपलोड होते ही उस दिन की तारीख आ जाती है।

एंड टू एंड इंक्रिप्टेड बैकअप – यह गूगल ड्राइव पर अपलोड होता है। यह बेहद सुरक्षित होता है। व्हाट्सऐप के अनुसार इस बैकअप को ना तो गूगल सकता है और ना ही वॉट्सऐप । इसके लिए एक पासवर्ड तैयार करना होता है। लेकिन अगर आप इस बैकअप को बनाने के बाद वो पासवर्ड भूल गए तो वॉट्सऐप भी आपकी कोई मदद नहीं कर पाएगा। आपका बैकअप किसी काम का नहीं रह जाएगा।

कैसे तैयार करें वॉट्सऐप बैकअप

लोकल बैकअप-

1 फोन में वॉट्सऐप खोलने के बाद टॉप पर सीधे हाथ की तरफ तीन डॉट्स दिखाई देंगे।

2 जिसपे टच करने के बाद आपको सेटिंग्स पर जाना है।

3 फिर आपको चैट्स का विकल्प दिखाई देगा।

4 यहाँ स्क्रॉल करने यानि नीचे जाने के बाद चैट बैकअप पर जाना होगा।

5 इसके बाद आपको बैकअप बटन दिखाई देगा, जिसे टच करते ही आपका बैकअप बनना शुरू हो जाएगा।

गूगल ड्राइव – जब आपका लोकल बैकअप तैयार हो जाएगा उसी के बाद गूगल ड्राइव बैकअप बनना शुरू हो जाता है। लेकिन इसके लिए आपको कुछ सेटिंग्स करनी होती हैं-

1 सबसे पहले गूगल ड्राइव सेटिंग्स में जाना होगा जो उसी चैट बैकअप सेटिंग्स में होती है, जहां आपने लोकल बैकअप तैयार किया है।

2 इसी सेटिंग्स में आपको ‘बैकअप टु गूगल ड्राइव’ को टैप यानि टच करना होगा।

3 यहाँ आपको नेवर, ओन्ली वेन आई टैप ‘बैकअप’, डेली, वीकली और मंथली जैसे 5 विकल्प मिलते हैं। इनको अपने अनुसार चुन आप व्हाट्सऐप का बैकअप गूगल ड्राइव के लिए सेट कर सकते हैं। वैसे ओन्ली वेन आई टैप ‘बैकअप’ का विकल्प सबसे अच्छा है क्यूंकी इसमें आपको जब आवश्यकता हो आप तभी बैकअप बना सकते हैं।

4 बैकअप बनाने के लिए आपको गूगल अकाउंट भी लिंक करना होगा। लिंक करने के लिए गूगल अकाउंट को टच करते ही ‘चूज़ एन अकाउंट’ का विकल्प मिलेगा। इसके नीचे ही आपका गूगल अकाउंट भी दिखाई देगा। अगर आपको इसी अकाउंट में बैकअप लेना है, तो आपको इसे सलैक्ट करना है। लेकिन यदि किसी अन्य गूगल अकाउंट में बैकअप लेना है, तो ‘एड अकाउंट’ पर टच करना होगा। इसके बाद फोन में दूसरा गूगल अकाउंट खोलने के लिए आपको उस अकाउंट की ईमेल और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद आपका गूगल अकाउंट खुल कर लिंक हो जाएगा।

इस सबके बाद वॉट्सऐप बैकअप आपकी गूगल ड्राइव पर अपलोड होना शुरू हो जाएगा। बैकअप पूरा होते ही उस दिन की तारीख आ जाएगी।

रिस्टोर कैसे होंगे मैसेज-

एंड्रॉयड यूजर्स जब भी अपने फोन में वॉट्सऐप इंसटॉल करते हैं। और फिर अपना अकाउंट लॉग इन करते हैं तो व्हाट्सऐप पुराना बैकअप ढूंढकर यूजर्स से बैकअप के जरिये मैसेज डाउनलोड करने के लिए पूछता है। यही उसे स्वीकार कर आप मेसेज डाउनलोड कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.