Move to Jagran APP

आधार कार्ड से इस तरह लिंक करें अपना UAN, Claim में होगी आसानी

यहां हम UAN को किस तरह आधार कार्ड से लिंक किया जाए इसकी जानकारी दे रहे हैं। यह एक ऑनलाइन प्रोसेस है

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Mon, 11 Mar 2019 02:13 PM (IST)Updated: Sun, 17 Mar 2019 05:38 PM (IST)
आधार कार्ड से इस तरह लिंक करें अपना UAN, Claim में होगी आसानी
आधार कार्ड से इस तरह लिंक करें अपना UAN, Claim में होगी आसानी

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। आधार कार्ड को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के साथ लिंक करना जरूरी तो नहीं है, लेकिन अगर आपका आधार UAN के साथ लिंक्ड है तो PF के क्लेम या सेटलमेंट्स में आसानी होगी। कर्मचारी EPF अकाउंट से वेलिडेशन और KYC पूरा होने के बाद अपने पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं। KYC के दौरान आधार कार्ड भी मांगा जाता है। UAN एक्टिवेट करने के लिए इसकी जरुरत पड़ती है। यहां हम UAN को किस तरह आधार कार्ड से लिंक किया जाए इसकी जानकारी दे रहे हैं। यह एक ऑनलाइन प्रोसेस है।

loksabha election banner

इस तरह करें UAN को आधार कार्ड से लिंक:

  • इसके लिए आपको सबसे पहले EPFO e-KYC पोर्टल https://iwu.epfindia.gov.in/eKYC/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद Link UAN Aadhaar पर क्लिक करें।
  • अब अपना UAN नंबर डालें और Generate OTP पर क्लिक करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • यहां OTP एंटर कर Confirm OTP पर क्लिक करें।
  • अब जो पेज ओपन होगा उसमें आपको आधार नंबर, आधार वेरिफिकेशन मोड जैसे mobile/email based OTP और biometric details में से किसी एक को चुनना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा एंचर कर सबमिट पर क्लिक करें।
  • अब आपके पास एक OTP आएगा। यह OTP तब आएगा अगर आपने mobile/email based OTP विकल्प का चुनाव किया होगा।
  • वेरिफिकेशन पूरी करने के बाद आपका आधार कार्ड UAN से लिंक हो जाएगा।

वहीं, अगर अब तक आपने आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो नीचे दिए गए प्रोसेस से बनवा सकते हैं।

इस तरह ऑनलाइन अप्लाई करें Aadhaar कार्ड:

  • यूजर को ऑनलाइन आधार रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर जा सकते हैं

    https://uidai.gov.in/images/aadhaar_enrolment_correction_form_version_2.1.pdf

  • इसके बाद इसमें दी गई है सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें। इसके बाद आपको नजदीकी आधार एनरोलमेंट सेंटर ढूंढना होगा।
  • जो लोग Tier I शहरों में रहते हैं वो अपने नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी नीचे दिए गए लिंक पर जाकर ले सकते हैं। https://uidai.gov.in/images/Tier1_Cities_PECs.pdf, जो लोग Tier I के अलावा अन्य शहरों में रहते हैं उन्हें नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपने नजदीकी आधार सेंटर की जानकारी मिल जाएगी। https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx
  • आधार एनरोलमेंट सेंटर पर यूजर को अपना फॉर्म और सभी जरूरी कागजात जैसे पहचान पत्र, एड्रेस प्रूफ आदि देना होगा।
  • जब ये सभी डॉक्यूमेंट्स अप्रूव हो जाएंगे तब आपको बायोमेट्रिक जैसे फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन जैसे डाटा को रिकॉर्ड करवाना होगा। फोटोग्राफ भी इसी समय ली जाएगी।
  • इन सब के सबमिट होने के बाद आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप मिलेगी जिसमें 14 डिजिट का एनरोलमेंट नंबर लिखा होगा। इस नंबर को आधार कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।
  • जब आधार कार्ड बन जाएगा तो यूजर उसे UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें:

Dish TV के बाद Airtel ने भी लॉन्च किया बेस पैक, फ्री में देख सकेंगे कई चैनल्स

Vivo V15 Pro बनाम Oppo F11 Pro: जानें कीमत से फीचर्स तक कौन है किससे बेहतर

BSNL भी Jio की तरह दे रहा है कैशबैक ऑफर, जानें कैसे उठाएं लाभ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.