Move to Jagran APP

फोन पर बार-बार आने वाली कॉल्स से हैं परेशान, तो इन टिप्स की मदद से कर सकते हैं इग्नोर

अगर आप बार-बार आने वाली कॉल्स से परेशानी हैं और इसकी वजह से कई बार आपको वीडियो देखते समय या किसी मीटिंग के दौरान डिस्टरबेंस होता है। यहां हम कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनका उपयोग कर आप बिना फ्लाइट मोड पर डालें कॉल्स को इग्नोर कर सकते हैं।

By Renu YadavEdited By: Published: Thu, 08 Apr 2021 02:55 PM (IST)Updated: Fri, 09 Apr 2021 11:06 AM (IST)
फोन पर बार-बार आने वाली कॉल्स से हैं परेशान, तो इन टिप्स की मदद से कर सकते हैं इग्नोर
यह दैनिक जागरण की प्रतीकात्मक फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। फोन पर अक्सर स्पैम कॉल्स परेशान करती हैं और इनकी वजह से कई बार हम महत्वपूर्ण कॉल्स को भी अनदेखा कर देते हैं। वहीं कई बार आप परिवार व दोस्तों के जब क्वालिटी टाइम बिताते समय बार-बार आने वाली कॉल्स परेशान कर देती हैं। या फिर वीडियो देखते समय आप कई बार कॉल्स से बचना चाहते हैं। कुछ यूजर्स को बार-बार आने कॉल्स से परेशान होकर फोन को फ्लाइट मोड पर डाल देते हैं लेकिन यह हमेशा नहीं किया जा सकता। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो कि बिना फ्लाइट मोड पर डाले ही कॉल्स को इग्नोर करने में आपकी मदद करेंगे। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में डिटेल से... 

loksabha election banner

कॉल्स को कर सकते हैं फॉरवर्ड

  • अगर आप कुछ समय के लिए कॉल्स रिसीव नहीं करना चाहते तो उसके लिए फ्लाइड मोड का इस्तेमाल करने की बजाय आप कॉल्स को फॉरवर्ड कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में कॉल के विकल्प पर जाना होगा। 
  • जहां आपको Call Forwarding ऑप्शन मिलेगा।
  • Call Forwarding पर क्लिक करने पर आपको वहां ‘Always Forward’, ‘Forward When Busy’ और ‘Forward When Unanswered’ ये तीन ऑप्शन मिलेंगे। 
  • इन तीनों में से किसी एक विकल्प को सिलेक्ट करें। जिसके बाद आपको एक अल्टरनेटिव नंबर एंटर करना होगा। 
  • आप यहां कोई ऐसा नंबर डाल सकते हैं जो कि स्विच ऑफ हो या फिर उपयोग में ही न हो। 
  • नंबर डालने के इसे इनेबल कर दें। बस, फिर आपको कोई कॉल परेशान नहीं करेगी और आप आराम से अपना क्वालिटी टाइम एंजॉय कर सकते हैं। 

दूसरे विकल्प का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

  • कॉल इग्नोर करने के लिए Call Forwarding के अलावा आप एक दूसरे विकल्प को भी चुन सकते हैं। जो कि आपके फोन में ही मौजूद है। 
  • आपके फोन की सेटिंग्स में साउंड पर क्लिक करें, जहां आपको Do Not Disturb का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक कर दें। 
  • Do Not Disturb में दिए गए allow repeat callers को ऑन करें। इसके बाद आपको कॉल्स परेशान नहीं करेंगी। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.