Move to Jagran APP

WhatsApp चैट को बिना डिलीट किए करना चाहते हैं हाइड, तो अपनाएं यह आसान तरीका

आप चाहते हैं कि आपकी निजी चैट कोई और न पढ़ लें तो यह खबर आपके काम की है। यहां हम आपको एक खास ट्रिक के बारे में बताएंगे जिससे आप अपनी निजी चैट को बिना डिलीट किए छिपा सकेंगे। आइए जानते हैं इस ट्रिक के बारे में।

By Ajay VermaEdited By: Published: Sun, 02 May 2021 12:02 PM (IST)Updated: Mon, 03 May 2021 07:05 AM (IST)
WhatsApp चैट को बिना डिलीट किए करना चाहते हैं हाइड, तो अपनाएं यह आसान तरीका
इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आज के समय में मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा Whatsapp का इस्तेमाल किया जाता है। जाहिर है आप भी व्हाट्सएप का उपयोग करते होंगे। आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में कई ऐसे कॉन्टैक्ट हैं, जिनसे आप सीक्रेट चैट करते होंगे और आप चाहते होंगे कि आपके अलावा कोई और उस चैट को न पढ़ें। इसलिए आज हम यहां आपको एक कमाल की ट्रिक के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपनी निजी चैट को बिना डिलीट किए आसानी से छिपा सकेंगे। आइए जानते हैं...

loksabha election banner

ऐसे करें व्हाट्सएप चैट हाइड

  • WhatsApp ओपन करें और इसके बाद जिसकी भी चैट आपको हाइड करनी है उस पर क्लिक करें
  • अब उस चैट पर टैप कर होल्ड करें। इसके बाद ऊपर की तरफ कुछ विकल्प सामने आएंगे। इसमें से एक एरो का विकल्प होगा। जो कि तीन डाट्स के बिल्कुल बराबर में मौजूद है और यह Archive बटन है
  • Archive बटन पर टैप करें। इस पर टैप करने से आपकी चैट Archive हो जाएगी। और किसी को भी दिखाई नहीं देगी
  • जब भी आपको यह चैट देखनी होगी तो आपको WhatsApp चैट में सबसे नीचे स्क्रॉल करना होगा, जहां आपको Archived का विकल्प मिलेगा
  •  इस पर टैप कर आपको Archive की हुई चैट मिल जाएगी। अगर आप इसे Unarchive करना चाहते हैं तो इसे टैप कर होल्ड करें और ऊपर दिए गए Archive आइकन को एक बार फिर टैप कर दें। इससे आपकी चैट Unarchive हो जाएगी

Whatsapp का अपकमिंग फीचर

आपको बता दें कि व्हाट्सएप अपने खास Disappearing मैसेज फीचर को अपग्रेड करने की तैयारी कर रही है। अपग्रेडेशन के बाद यूजर्स का मैसेज 24 घंटे बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा। फिलहाल यह फीचर केवल 7 दिनों की अवधि के साथ उपलब्ध है।

वेब बीटा इंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप अपने डिसअपियरिंग मैसेज फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर में 7 दिनों की अवधि के साथ 24 घंटे का विकल्प जोड़ा जाएगा। इस विकल्प के एक्टिवेट हो जाने के बाद यूजर्स का मैसेज अपने आप 24 घंटे के बाद डिलीट हो जाएगा। इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। उम्मीद है कि इसे जल्द ही एंड्राइड और आईओएस यूजर्स के लिए रिलीज किया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.