Move to Jagran APP

चोरी हुए फोन को तुरंत ऐसे करें ब्लॉक, कोई नहीं कर पाएगा इस्तेमाल, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Block Mobile online अगर आपका स्मार्टफोन चोरी हो गया है और आपको शक है कि कोई उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है तो आप उसे घर बैठे ऑनलाइन ब्लॉक कर सकते हैं। सरकार इस काम में आपकी मदद करेगी।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 23 Jan 2022 04:04 PM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 08:35 AM (IST)
चोरी हुए फोन को तुरंत ऐसे करें ब्लॉक, कोई नहीं कर पाएगा इस्तेमाल, जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
Photo Credit - Dainik Jagran File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क।Block Mobile online: मौजूदा वक्त में स्मार्टफोन केवल एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं है। स्मार्टफोन में बैंकिंग से लेकर बेहद पर्सनल जानकारी मौजूद होती है। ऐसे में अगर स्मार्टफोन खो जाएं, तो कोई भी आपको ब्लैकमेल कर सकता है, या फिर आपके साथ फ्रॉड जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जा सकता है। इससे बचने के लिए सरकार घर बैठे ऑनलाइन फोन ब्लॉक करने की सुविधा देती है। फोन को ब्लॉक करने के बाद कोई दूसरा फोन को इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। वहीं, अगर फोन वापस मिल जाता है, तो यूजर अपने स्मार्टफोन को दोबारा से अनब्लॉक कर सकता है। आइए जानते हैं कि आखिर कैसे चोरी के फोन को ब्लॉक और अन ब्लॉक कर सकते हैं।

prime article banner

सरकार करेगी आपकी मदद

डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन की वेबसाइट सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) से चोरी के स्मार्टफोन को ब्लॉक और अनब्लॉक किया जा सकता है। साथ ही फोन की लोकेशन का पता लगाया जा सकता है।

फोन चोरी की दर्ज करें रिपोर्ट

फोन चोरी होने पर सबसे पहले स्मार्टफोन खोने की रिपोर्ट दर्ज करानी होगी। इसे ऑनलाइन मोड से दर्ज करा सकते हैं, जिससे चोरी होने वाले स्मार्टफोन का FIR नंबर जनरेट होगा। FIR दर्ज होने के बाद आप कानूनी रूप से फोन से होने वाले गलत काम के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराए जाएंगे।

कैसे ब्लॉक करें फोन 

  1. सबसे पहले CEIR वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
  2. यहां आपको तीन ऑप्शन Block/Lost Mobile, Check Request Status और Un-Block Found Mobile मिलेंगे।
  3. चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक करने के लिए Block/Lost Mobile ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  4. इसके बाद एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपने मोबाइल की डिटेल दर्ज करनी होगी।
  5. मोबाइल डिटेल के तौर पर मोबाइल नंबर, IMEI नंबर डिवाइस ब्रांड, कंपनी, फोन खरीदने की invoice, फोन खोने की तारीख दर्ज करनी होगी। इसके अलावा मोबाइल डिटेल के तौर पर राज्य, जिला, फोन चोरी होने का एरिया, कंप्लेंट नंबर दर्ज करना होगा। इसके अलावा पुलिस शिकायत कॉपी को अपलोड करना होगा। सारी डिटेल फिल करने के बाद इसे अपलोड करना होगा।
  6. इसके बाद Add more complaint पर क्लिक करना होगा, जिसमें मोबाइल ओनर का नाम, पता, आधार कार्ड के साथ पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और आइडेंटिटी को दर्ज करना होगा। इसके बाद आखिरी बार अपना मोबाइल नंबर दर्ज कराना होगा।
  7. फिर आपके नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। इसके बाद वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इस तरह फाइनल सब्मिट करके मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा सकेगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.