Move to Jagran APP

फोन खोने पर कैसे GPay, PhonePe और Paytm करें ब्लॉक, यहां जानें डिटेल

अगर आपका फोन गुम या फिर खो जाता है तो आप घबरा जाते हैं क्योंकि फोन में फोनपे पेटीएम और गूगल पे जैसी यूपीआई बेस्ड सर्विस लॉग-इन रहती हैं। हालांकि समय रहते इन सर्विस को ब्लॉक किया जा सकता है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 10:42 AM (IST)Updated: Mon, 24 Jan 2022 10:42 AM (IST)
फोन खोने पर कैसे GPay, PhonePe और Paytm करें ब्लॉक, यहां जानें डिटेल
Photo Credit - Dainik Jagran file Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आपका स्मार्टफोन खो जाए। और आपके फोन में UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस जैसे PhonePe, Google Pay और Paytm लॉगइन हैं। ऐसे में संभावना है कि कोई इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। ऐसे में आप चोरी हुए फोन में अपनी सभी यूपीआई बेस्ड सर्विस को बंद कर सकती हैं। इसका तरीका बेहद सिंपल है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -

loksabha election banner

कैसे Paytm को करें ब्लॉक

  1. Paytm Payments Bank हेल्पलाइन नंबर 01204456456 पर कॉल करें।
  2. इसके बाद फोन खोने के ऑप्शन को सेलेक्ट करें। 
  3. एक अलग नंबर दर्ज करने का विकल्प चुनें और अपना खोए हुए फोन का नंबर दर्ज करें। इसके बाद सभी डिवाइसेज से लॉग आउट करना चुनें।
  4. फिर Paytm website पर जाएं और 24x7 Help का चयन करने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

    Report a Fraud को चुनें और किसी भी कैटेगरी पर क्लिक करें। इसके बाद किसी भी मुद्दे पर क्लिक करें और फिर सबसे नीचे Message Us बटन पर क्लिक करें।

  5. इसके बाद यूजर को डेबिट/क्रेडिट कार्ड से अकाउंट वेरिफाई करना होगा।
  6. फिर Paytm आपके खाते को मान्य और ब्लॉक कर देगा। 

कैसे Google Pay अकाउंट करें ब्लॉक

  1. Google Pay यूजर हेल्पलाइन नंबर 18004190157 पर कॉल कर सकते हैं।
  2. यहां यूजर को अपनी पसंदीदा भाषा चुनने का ऑप्शन होगा। 
  3. फिर आपको आपके Google Pay खाते को ब्लॉक करने के लिए एक्सपर्ट सुविधा दी जाएगा। 
  4. यूजर को अपनी डिटेल देकर गूगल पे अकांउंट को बंद किया जा सकेगा। 

कैसे Phone Pe अकाउंट करें ब्लॉक

  1. Phone Pe यूजर्स को 08068727374 या 02268727374 पर कॉल करना होगा।
  2. पसंदीदा भाषा चुनने का ऑप्शन मिलेगा। इसके बाद शिकायत दर्ज करने के बाद रजिस्टर्ड नंबर दर्ज करना होगा। और ओटीपी बेस्ड वेरिफिकेशन्स करना होगा।
  3. आपको सिम या डिवाइस के गुम होने की रिपोर्ट देने का विकल्प दिया जाएगा, उसे चुनें।
  4. फिर आप हेल्प डेस्क से जुड़ेगे, जहां आपको कुछ डिटेल्स  जैसे फोन नंबर, ईमेल आईडी, अंतिम भुगतान की जानकारी देनी होगी. इस तरह आपके Phone Pe अकाउंट को ब्लॉक कर दिया जाएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.