Move to Jagran APP

कल बंद हो जाएगी Google+ सर्विस, इस तरह करें डाटा डाउनलोड और अकाउंट डिलीट

इस पोस्ट में हम आपको Google+ का डाटा कैसे डाउनलोड किया जाए और अकाउंट कैसे डिलीट किया जाए इसकी जानकारी दे रहे हैं

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Mon, 01 Apr 2019 01:50 PM (IST)Updated: Mon, 01 Apr 2019 01:50 PM (IST)
कल बंद हो जाएगी Google+ सर्विस, इस तरह करें डाटा डाउनलोड और अकाउंट डिलीट
कल बंद हो जाएगी Google+ सर्विस, इस तरह करें डाटा डाउनलोड और अकाउंट डिलीट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Google+ सर्विस 2 अप्रैल यानी कल से बंद हो जाएगी। कंपनी 2 अप्रैल से यूजर्स का डाटा डिलीट करना शुरू कर देगी। इस सर्विस के बंद होने की घोषणा पिछले वर्ष ही कर दी गई थी। वहीं, इस वर्ष फरवरी महीने से कंपनी ने Google+ के कई फीचर्स ऑफलाइन करना शुरू कर दिए हैं। अगर आपका डाटा Google+ पर मौजूद है तो आप उसका बैकअप ले लें क्योंकि कल से आपका डाटा डिलीट होना शुरू हो जाएगा। इस पोस्ट में हम आपको Google+ का डाटा कैसे डाउनलोड किया जाए और अकाउंट कैसे डिलीट किया जाए इसकी जानकारी दे रहे हैं। 

loksabha election banner

Google+ पर इस तरह सेव करें जरूरी डाटा:

1. इसके लिए आपको सबसे पहले Gmail लॉग-इन करना होगा। यहां राइट साइड में ऊपर की तरफ आपको अपनी फोटो दिखाई देगी। इसके साइड में बने डॉट्स को क्लिक करें।

2. अब जो विंडो ओपन होगी उसमें से Google+ पर क्लिक करें। इससे आपका Google+ अकाउंट पेज खुल जाएगा।

3. यहां आपको सबसे ऊपर की तरफ लिखा दिखेगा: Your Google+ account is going away on 2 April 2019. Downloading your Google+ content may take time, so get started before 31 March 2019. यहां आपको नीले रंग में going away और get started लिखा मिलेगा। इसमें से get started पर क्लिक करें।

4. इसके बाद एक नया पेज ओपन होगी जिसमें कुछ विकल्प दिखाई देंगे। इसमें Google+ में मौजूद जरूरी फोटो, विडियो और डाटा को डाउनलोड कर सकते हैं। इन्हें सेव करने के लिए Download all your Google+ data के नीचे दिए गए हाइपरलिंक के साथ Download Your Data पर क्लिक करें।

5. अब जो पेज ओपन होगा यहां से आप इन फाइल्स को आर्काइव कर सकते हैं। इस प्रोसेस में कुछ समय लग सकता है।

Tech Videos देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल HiTech को Subscribe करें

इस तरह करें अकाउंट डिलीट:

1. Google+ अकाउंट को डिलीट करने के लिए जहां से आपने Download all your Google+ data ऑप्शन पर क्लिक किया था, वहीं ऊपर की तरफ दिए गए Delete your Google+ profile पर क्लिक करें।

2. यहां आपको http://plus.google.com/downgrade लिखा दिखाई देगा इस पर क्लिक करें। अब एक और पेज खुलेगा। यहां आपकी ई-मेल आईडी दी होगी। यहां पासवर्ड डालकर Next पर आपको क्लिक करना होगा।

3. अब जो पेज ओपन होगा उसमें डिलीट बटन पर क्लिक कर दें। इसके बाद जो पेज ओपन होगा उसमें कुछ नियम-शर्तें दी गई होंगी इन्हें टिक कर दें। अब DELETE GOOGLE+ पर क्लिक कर दें। ऐसा करने से आपको Google+ डिलीट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:

Samsung का पहला 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy S10 5G 4 अप्रैल को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स

TRAI के DTH और Cable TV के नए नियमों के अनुसार खत्म हुई Deadline, जानें अब क्या करें

Toreto Tods Earbuds रिव्यू: Rs 3999 की रेंज में जैसे कैसे हैं ये ट्रू वायरलेस बड्स 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.