Move to Jagran APP

व्हॉट्सएप पर किसी भी मैसेज का फोन खुद देगा रिप्लाई, डाउनलोड करें ये एप्स

इन आसान तरीकों की मदद से आप किसी भी यूजर को ऑटो रिप्लाई कर सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 16 Feb 2018 08:06 PM (IST)Updated: Sun, 18 Feb 2018 08:24 AM (IST)
व्हॉट्सएप पर किसी भी मैसेज का फोन खुद देगा रिप्लाई, डाउनलोड करें ये एप्स
व्हॉट्सएप पर किसी भी मैसेज का फोन खुद देगा रिप्लाई, डाउनलोड करें ये एप्स

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। विश्व के सबसे लोकप्रिय मैसेंजर एप व्हॉट्सएप को भारत में करीब 200 मिलियन यूजर्स रोज इस्तेमाल करते हैं। कहना गलत नहीं होगा कि व्हॉट्सएप ने फोन मैसेज की जरूरत को लगभग खत्म कर दिया है। दिन ब दिन हो रहे बदलावों के कारण व्हॉट्सएप को इस्तेमाल करना और भी आसान होता जा रहा है। व्हाट्सएप का इस्तेमाल अब न सिर्फ दोस्तों या परिवार तक ही सीमित है बल्कि इसका इस्तेमाल ऑफिशियल काम के लिए भी किया जा रहा है। ऐसे में कई बार हर टेक्स्ट का जवाब देना जरूरी होता है। AutoResponder for whatsapp और Auto-Reply for Whatsapp जैसे एप्स का इस्तेमाल कर के आप ऑटो रिप्लाई ऑप्शन को इनेबल कर सकते हैं। हम आपको Auto-Reply for Whatsapp एप को इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

loksabha election banner
  1. गूगल प्ले स्टोर पर जाएं
  2. सर्च बार में Auto Reply for Whatsapp टाइप करें
  3. एप को इनस्टॉल करने के बाद होम पेज पर जाएं। यहां आपको Auto-reply for all messages का ऑप्शन दिखाई देगा, इसे इनेबल करने के बाद आपका व्हॉट्सएप हर यूजर के मैसेज का जवाब देने लगेगा।
  4. अगर आप कुछ लोगों के लिए ऑटो रिप्लाई का ऑप्शन नहीं चाहते तो Exclude Groups Or Contacts ऑप्शन पर टैप करें। यहां आप उन ग्रुप्स और यूजर्स का नाम डाल सकते हैं जिन्हें आप ऑटो टेक्स्ट नहीं भेजना चाहते हैं।
  5. होम पेज पर टेक्ट लिखने के लिए ऑप्शन दिखेगा। इस टेक्स्ट बॉक्स में वो मैसेज लिखिए जो आप दूसरे यूजर्स को भेजना चाहते हैं।
  6. होम पेज पर ही आपको Keywords डालने का आप्शन दिखाई देगा। आप Keywords को लिखकर उसका रिप्लाई भी टाइप कर सकते हैं।
  7. इस प्रक्रिया के बाद आपका व्हॉट्सएप खुद ब खुद ऑटो रिप्लाई करना शुरू कर देगा।

यह भी पढ़ें:

बैटरी की खपत से परेशान यूजर अपनाएं ये तरीका, घंटों बढ़ा सकते हैं बैटरी बैकअप

सैमसंग के गैलेक्सी फोन में हो सकता है बड़ा बदलाव, जानें क्या होगा खास

गूगल लाएगा नया आपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड P, आईओएस से होगा कड़ा मुकाबला 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.