Move to Jagran APP

Nokia 7.2 से Redmi Note 8 Pro तक ये हैं वर्ष 2019 के बेस्ट Value For Money स्मार्टफोन्स

हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स की विकल्प लाए हैं जिन्हें वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन की रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 11 Dec 2019 06:02 PM (IST)Updated: Wed, 11 Dec 2019 06:02 PM (IST)
Nokia 7.2 से Redmi Note 8 Pro तक ये हैं वर्ष 2019 के बेस्ट Value For Money स्मार्टफोन्स
Nokia 7.2 से Redmi Note 8 Pro तक ये हैं वर्ष 2019 के बेस्ट Value For Money स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली, टेक डेस्क। वर्ष 2019 स्मार्टफोन बाजार के लिए काफी साबित हुआ। इस वर्ष कई ऐसे हैंडसेट्स लॉन्च किए गए जो दमदार बैटरी, शानदार कैमरा समेत कई खास फीचर्स के साथ मार्केट में उतारे गए हैं। फ्लैगशिप से लेकर बजट और मिड-रेंज तक यूजर्स के लिए भारतीय बाजार में कई विकल्प मौजूद हैं। लेकिन उनमें से आपके लिए कौन-सा स्मार्टफोन वैल्यू फॉर मनी साबित होगा इसमें हमेशा कंफ्यूजन बनी रहती है। कई यूजर्स ऐसे होते हैं जो फोन की कैमरा क्वालिटी या फिर बैटरी लाइफ देखकर ही स्मार्टफोन खरीदने का फैसला ले लेते हैं। वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो फोन के हर एक फीचर को अच्छे से परखते हैं और फिर ही किसी नतीजे पर पहुंचते हैं। इस स्थिति में कंफ्यूजन होना लाजमी है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ स्मार्टफोन्स की विकल्प लाए हैं जिन्हें वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन की रेस के लिए नॉमिनेट किया गया था।

loksabha election banner

29 नवंबर को Jagran HiTech Awards आयोजित किए गए थे। इसके पहले संस्करण में Nokia 7.2, Realme 5 Pro, Xiaomi Redmi Note 8 Pro, Vivo V15 Pro और Samsung Galaxy A50 को वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन के लिए नॉमिनेट किया गया। Jagran HiTech Awards की जूरी ने कई पहलुओं और फीचर्स पर गौर करते हुए Nokia 7.2 को वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन का खिताब दिया। तो चलिए जानते हैं कि इन स्मार्टफोन्स में क्या खास है...

Nokia 7.2 की कीमत और फीचर्स: इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। वही, दूसरा 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 18,599 रुपये है। वहीं, हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 19,599 रुपये है।

इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। फोन को पावर देने के विए 3500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10W चार्चर के साथ आती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरा 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Realme 5 Pro की कीमत और फीचर्स: Realme 5 Pro को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। इसका 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 13,999 रुपये में आत है। वहीं, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है।

इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.0 पर काम करता है। फोन को पावर देने के विए 4035 एमएएच की बैटरी दी गई है जो VOOC 3.0 तकनीक के साथ आती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। वहीं, दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, तीसरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर और चौथा 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 8 Pro की कीमत और फीचर्स: यह फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसका 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट 17,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इस फोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस स्क्रीन मौजूद है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी90टी प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर काम करता है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी, 2 मेगापिक्सल का तीसरा और 2 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसमें 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Vivo V15 Pro की कीमत और फीचर्स: इसके दो वेरिएंट मार्केट में मौजूद हैं। पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 19,990 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 26,990 रुपये में आता है।

इसमें 6.39 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 5.0 पर काम करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 3700 एमएएच की बैटरी मौजूद है।

Samsung Galaxy A50 की कीमत और फीचर्स: इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,990 रुपये है।

इसमें 6.4 इंच का AMOLED Infinity-U डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। यह फोन एक्सीनोस 9610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 5.0 पर काम करता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 25 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का और तीसरा 5 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए फोन में 25 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी मौजूद है जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.