Move to Jagran APP

3000 रुपये से कम में खरीदें ये स्मार्ट वॉच, शानदार फीचर्स से है लैस, यहां जानें डिटेल

स्मार्ट वॉच एक वक्त फैशन का हिस्सा थी। लेकिन बदलते वक्त के साथ स्मार्टवॉच आपकी लाइफ का अहम हिस्सा बन गई है जो ना सिर्फ आपको फिट रखने का काम करती है बल्कि SPO2 BP जैसी बीमारियों से अलर्ट करती है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 31 Mar 2022 06:53 PM (IST)Updated: Fri, 01 Apr 2022 06:59 AM (IST)
3000 रुपये से कम में खरीदें ये स्मार्ट वॉच, शानदार फीचर्स से है लैस, यहां जानें डिटेल
Photo Credit - Smart Watch File photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। बदलते समय के साथ लोगों में गैजेट्स के लिए अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। आजकल स्मार्टवॉच भी काफी लोकप्रिय हो रही है। खासकर गैजेट फैन के बीच इसका काफी क्रेज है। अब इन वॉचेज का इस्तेमाल रोजाना की एक्टिविटी पर ध्यान रखने, गाने बजाने, कॉल करने, मैसेज भेजने जैसी स्मार्ट चीजों के लिए किया जाता है। इसलिए आज हम बात करेंगे बजट- फ्रेंडली स्मार्टवॉचेज के बारे में, जिनकी कीमत 3000 रुपये से कम है।

loksabha election banner

1. Realme Techlife Watch S100

Realme Techlife Watch S100 स्मार्टवॉच 1.69-इंच TFT डिस्प्ले, 240 x 280 पिक्सल रेजोल्यूशन और 530 nits ब्राइटनेस के साथ आता है। स्मार्टवॉच में आपको 4 इन-बिल्ट वॉच फेस मिलते हैं जिन्हें आप आसानी से बदल सकते हैं

आपकी फिटनेस की जरूरतों का ख्याल रखते हुए इसमें ट्रैकिंग, स्टेप ट्रैकिंग, कैलोरी ट्रैकिंग, स्लीप ट्रैकिंग और यहां तक कि शरीर के तापमान मापने की भी सुविधा है। इसमें आपको कंटीन्यूअस हार्ट रेट ट्रैकिंग, SPO2 ट्रैकिंग, मौसम अपडेट, म्यूजिक कंट्रोल जैसी 20 से अधिक एक्टिविटी भी मिलती हैं। अमेजन पर इस स्मार्टवॉच की कीमत 2499 रुपये है।

2. DIZO Watch 2 Sports स्मार्टवॉच

DIZO रियलमी टेकलाइफ इकोसिस्टम का ब्रांड है। DIZO Watch 2 Sports स्मार्टवॉच 2499 रुपये की कम कीमत पर मिलती है। स्मार्टवॉच में डिस्प्ले के चारों ओर मोटे बेजल्स के साथ एक आयताकार डिजाइन है। इसमें रिमूवेबल सिलिकॉन स्ट्रैप मिलता है, जो पहनने में आरामदायक होते हैं। घड़ी का वजन लगभग 40 ग्राम है DIZO Watch 2 Sports में 240 x 280 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.69 इंच का डिस्प्ले, 600nits ब्राइटनेस और ‘टॉप पर एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग है। इसमें भी आपको कंटीन्यूअस हार्ट रेट ट्रैकिंग, SPO2 ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

3. Noise ColorFit Pulse Grand स्मार्टवॉच

Noise ColorFit Pulse भारतीय स्मार्टवॉच ब्रांड Noise का एक एंट्री-लेवल प्रोडक्ट है। इसमें एक स्क्वैरिश डायल है और डिजाइन में यह नई एप्पल सीरीज वॉच के तरह दिखता है। इस स्मार्टवॉच में 1.69 इंच का बड़ा फुल-टच एचडी डिस्प्ले है जो 240×240 पिक्सेल रेजोल्यूशन देता है। यह घड़ी फिटनेस फीचर्स जैसे हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल के साथ आती है और इसमें 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं। अमेजन पर इस स्मार्टवॉच की कीमत 1999 रुपये है।

Written By- Ankita Pandey 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.