Move to Jagran APP

नया स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, तो जान लें कौन हैं साल 2021 के बेस्ट सेलिंग मोबाइल फोन : IDC रिपोर्ट

Best Selling Smartphones इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के मुताबिक भारत के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन OnePlus Nord CE iPhone 12 और Galaxy A22 हैं जिन्हें साल 2021 की तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 14 Nov 2021 05:51 PM (IST)Updated: Mon, 15 Nov 2021 07:08 AM (IST)
नया स्मार्टफोन खरीदने का है प्लान, तो जान लें कौन हैं साल 2021 के बेस्ट सेलिंग मोबाइल फोन : IDC रिपोर्ट
यह Realme ब्रांड स्मार्टफोन की फाइल फोटो है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Best Selling Smartphones:भारत में चीनी कंपनियों का दबदबा बरकरार है। अगर भारत की टॉप-5 स्मार्टफोन कंपनियों की बात करें, तो इसमें 4 चीनी स्मार्टफोन कंपनियो का नाम सामने आता है। जबकि Samsung इस लिस्ट की अकेली कंपनी है, जो चीन बेस्ड नहीं है। कुल मिलकर भारत के 80 से 90 फीसदी स्मार्टफोन मार्केट पर चीनी स्मार्टफोन कंपनियों का कब्जा है। साथ ही 5G स्मार्टफोन के मामले में भी भारत में चीनी कंपनियां सबसे आगे खड़ी नजर आ रही हैं। भारत में बिकने वाले स्मार्टफोन में चीनी स्मार्टफोन की बड़ी हिस्सेदारी मौजूद है।

loksabha election banner

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के मुताबिक  भारत के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन OnePlus Nord CE, iPhone 12 और Galaxy A22 हैं, जिन्हें साल 2021 की तीसरी तिमाही में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। भारत 5G स्मार्टफोन का तीसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है। जहां इस साल तीसरी तिमाही में 10 मिलियन यूनिट का शिपमेंट किया गया। जबकि जनवरी से लेकर सितंबर 2021 तक कुल 17 मिलियन 5G स्मार्टफोन का शिपमेंट हुआ है।

बेस्ट सेलिंग 4G स्मार्टफोन

  • Xiaomi ब्रांडेड Redmi 9A, Redmi 9 Power, Redmi Note 10s स्मार्टफोन को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। यह लोअर और मिड-रेंज स्मार्टफोन्स हैं। साथ ही Xiaomi के सब-ब्रांड Poco के दो स्मार्टफोन Poco M3 और Poco C3 स्मार्टफोन को भारत में साल की तीसरी तिमाही में काफी पसंद किया गया है।
  • अगर सैमसंग की बात करें, तो Galaxy M और A सीरीज के स्मार्टफोन की डिमांड काफी ज्यादा रही है। भारत में Samsung Galax A22, Galaxy A12, Galaxy Z Fold 3, Galaxy Z Flip 3 को काफी पसंद किया।
  • Vivo ब्रांड के V सीरीज और iQOO सीरीज के स्मार्टफोन को भारत में काफी पसंद किया गया है। साथ ही Vivo की X सीरीज की डिमांड काफी अच्छी रही है।
  • Realme के जिन स्मार्टफोन को भारत में सबसे ज्यादा पसंद किया गया है, उनमें Realme C11 (2021) और Realme 8 4G और Realme 8 5G का नाम सामने आता है।
  • oppo ब्रांडे Oppo Reno 6 सीरीज के स्मार्टफोन को भारत में काफी पसंद किया जा रहा है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.