Move to Jagran APP

कौन-सी Android Apps आपके स्मार्टफोन को कर रही है स्लो, ऐसे करें पता

कई ऐसे तरीके हैं जिससे यह पता लगाया जा सकता है की कौन-सी ऐप्स सबसे ज्यादा मेमोरी कंज्यूम कर रही हैं

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Fri, 29 Mar 2019 11:05 PM (IST)Updated: Sat, 30 Mar 2019 09:11 PM (IST)
कौन-सी Android Apps आपके स्मार्टफोन को कर रही है स्लो, ऐसे करें पता
कौन-सी Android Apps आपके स्मार्टफोन को कर रही है स्लो, ऐसे करें पता

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। स्मार्टफोन की बढ़ती यूसेज के साथ स्टोरेज और स्मार्टफोन स्लो होने की बड़ी परेशानी साथ आती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हाई परफॉरमेंस ग्राफिक गेम्स, ऐप्स, पिक्चर्स आदि के साथ स्मार्टफोन की स्टोरेज और स्पीड पर असर पड़ता है। इसलिए आजकल स्मार्टफोन्स 6GB या 8GB रैम के साथ लॉन्च किए जा रहे हैं। अधिक रैम के साथ स्मार्टफोन लेने से बेहतर अनुभव तो मिलता ही है। लेकिन कई एंड्रॉइड यूजर्स ऐसे भी हैं जो इतनी रैम के हैंडसेट्स नहीं ले पाते हैं। इसी के साथ कई ऐसे तरीके भी हैं जिससे यह पता लगाया जा सकता है की कौन-सी ऐप्स सबसे ज्यादा मेमोरी कंज्यूम कर रही हैं।

loksabha election banner

यह पता लगाकर या तो आप ऐप्स को किल कर सकते हैं या अगर आप उनका इतना इस्तेमाल नहीं कर रहे तो अनइंस्टाल भी कर सकते हैं। इससे बैटरी लाइफ भी बचेगी। इससे पहले की आप अन्य ऐप्स पर फोन स्लो करने का आरोप लगाएं, आपको बता दें की अधिकतर मामलों में फेसबुक या इंस्टाग्राम ऐप आपकी अधिकतर बैटरी या रैम की खपत करती है। आपको बताते हैं की कैसे पता लगें की कौन-सी ऐप ज्यादा रैम कंज्यूम कर रही है और आपके फोन को स्लो कर रही है:

  • सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं
  • इसमें स्टोरेज/मेमोरी पर टैप करें
  • इसमें स्टोरेज लिस्ट में आपको दिखेगा की कौन-सा कंटेंट आपके फोन के स्पेस की सबसे ज्यादा स्टोरेज खपत कर रहा है। इस लिस्ट में आपको इंटरनल मेमोरी की खपत की दिखाई देगी
  • इसके बाद मेमोरी पर टैप करें और फिर Memory used by apps पर टैप करें
  • यह लिस्ट आपको रैम की 4 इंटरवल्स (3 घंटे, 6 घंटे, 12 घंटे और 1 दिन) में App Usage दिखाएगी।
  • इस जानकारी के साथ आपको पता चलेगा की सभी ऐप्स कितना प्रतिशत रैम कंज्यूम कर रही हैं

इस जानकारी के आधार पर, आप या तो तुरंत ऐप को किल कर सकते हैं या अनइंस्टाल कर सकते हैं। अगर आपकी इंटरनल स्टोरेज लगभग फुल हो चुकी है तो यह फोन स्लो होने का बड़ा कारण है। ध्यान रखें कि फोन की इंटरनल स्टोरेज थोड़ी फ्री रहे। इससे आपके फोन की स्पीड बढ़ जाएगी। इसी के साथ प्रति दिन अपने फोन को एक बार रीस्टार्ट करना ना भूलें।

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy M30 Vs Motorola One: बजट रेंज में कौन है बेहतर?

Xiaomi Mi 9X देगा Vivo V15 Pro को चुनौती, 48MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च

Samsung Galaxy Note 10 की बड़ी जानकारी आई सामने, नहीं होगा कोई बटन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.