Move to Jagran APP

999 रुपये की अमेजन प्राइम मेंबरशिप को इस तरह एक साल के लिए फ्री में करें एक्टिवेट

अमेजन प्राइम मेंबरशिप को एक साल के लिए फ्री में करना चाहते हैं एक्टिवेट, इन स्टेप्स को करें फॉलो

By Shilpa SrivastavaEdited By: Published: Wed, 18 Jul 2018 12:51 PM (IST)Updated: Thu, 19 Jul 2018 07:12 AM (IST)
999 रुपये की अमेजन प्राइम मेंबरशिप को इस तरह एक साल के लिए फ्री में करें एक्टिवेट
999 रुपये की अमेजन प्राइम मेंबरशिप को इस तरह एक साल के लिए फ्री में करें एक्टिवेट

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अमेजन प्राइम मेंबरशिप लेने के लिए यूजर्स को 999 रुपये प्रतिवर्ष या 129 रुपये प्रति महीने देने होते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेजन प्राइम मेंबरशिप को फ्री में भी लिया जा सकता है। ऐसा संभव कुछ टेलिकॉम कंपनियों के जरिए हो पाया है। आपको बता दें कि वोडाफोन और एयरटेल अपने यूजर्स को एक साल के लिए फ्री प्राइम मेंबरशिप उपलब्ध करा रही है।

loksabha election banner

जानें कैसे फ्री मिलेगी अमेजन प्राइम मेंबरशिप:

वोडाफोन 399, 499, 999, 1,299, 1,999 और 2,999 रुपये के पोस्टपेड रेड प्लान ऑफर कर रहा है। इन प्लान्स के साथ एक साल तक के लिए प्राइम मेंबरशिप फ्री दी जा रही है। वहीं, अगर एयरटेल की बात करें तो कंपनी 499, 649, 749 और 1,199 रुपये के इनफिनिटी पोस्टपेड प्लान पेश कर रही है जिसके तहत यह सुविधा दी जा रही है।

जानें वोडाफोन में कैसे उठाएं फायदा:

  1. इसके लिए आपको वोडाफोन रेड का 399 रुपये या उससे ज्यादा का प्लान लेना होगा।
  2. इसके बाद गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से वोडाफोन प्ले एप डाउनलोड करें।
  3. एप ओपन करने के बाद यूजर्स को अमेजन प्राइम फ्री में पाने के लिए एक प्रमोशन दिखाई देगा।
  4. इस पर क्लिक कर अपना नंबर रजिस्टर करें।
  5. अब आपके पास एक OTP आएगा। ऐसा करने से आपको अमेजन की प्राइम मेंबरशिप एक साल के लिए फ्री मिल जाएगी।

इसके अलावा 18 से लेकर 24 वर्ष तक के वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स आधी कीमत यानी 499 रुपये में अमेजन प्राइम का वार्षिक सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। इसके लिए यूजर्स को माय वोडाफोन एप के जरिए अमेजन पर साइन अप करना होगा। इसके बाद 499 रुपये का पेमेंट कर प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं।

जानें एयरटेल में कैसे उठाएं फायदा:

  1. इसके लिए आपको वोडाफोन रेड का 499 रुपये या उससे ज्यादा का प्लान लेना होगा।
  2. इसके बाद फोन में एयरटेल टीवी एप डाउनलोड करनी होगी।
  3. एप में अमेजन प्राइम डिजिटल कार्ड दिखाई देगा उसमें Get Started पर क्लिक करें।
  4. इसके अलावा एयरटेल टीवी एप के माय अकाउंट सेक्शन में जाकर Plans Available पर जाकर भी यहां तक पहुंचा जा सकता है। इसके बाद Activate Now पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद आपको अमेजन प्राइम पर लॉगइन या साइन अप करना होगा।
  6. अब आपको एक वेलकम नोट दिखाई देगा। यहां से आप अमेजन प्राइम को सब्सक्राइब कर सकते हैं।

एक साल के बाद देना होगा शुल्क:

ध्यान रहे कि इस स्कीम की वैधता 1 साल की है। वैलिडिटी पूरी होने के बाद यूजर्स को प्राइम मेंबरशिप इस्तेमाल करने के लिए पूरा चार्ज देना होगा। 1 साल के बाद इस सर्विस का बिल अगली बिल साइकल में जुड़कर आएगा। वहीं, अगर वैधता पूरी होने के बाद यूजर्स ने प्लान बंद कर देते हैं तो उनकी प्राइम मेंबरशिप सस्पेंड हो जाएगी।

यह भी पढ़ें:

5000 रुपये से कम कीमत में इन स्मार्टफोन्स के बीच है कड़ा मुकाबला

Flipkart big shopping days sale: Honor 7A फ्री में, Redmi 5 Note Pro 1,149 रुपये में खरीदने का मौका

वाहन चलाने वालों के लिए राहत की खबर, मोबाइल से ही वेरिफाई होंगे गाड़ी के पेपर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.