Move to Jagran APP

इन 67 स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट किया गया Android 9, इस तरह करें डाउनलोड

अब गूगल ने अपने इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को 67 स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है

By Harshit HarshEdited By: Published: Tue, 08 Jan 2019 03:00 PM (IST)Updated: Sun, 13 Jan 2019 11:03 AM (IST)
इन 67 स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट किया गया Android 9, इस तरह करें डाउनलोड
इन 67 स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट किया गया Android 9, इस तरह करें डाउनलोड

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। Android ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने वाली कंपनी Google ने पिछले साल अगस्त से ही अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 9.0 Pie को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। Android 9.0 Pie को सबसे पहले नोकिया, वनप्लस समेत कुछ फ्लैगशिप डिवाइस के लिए रोल आउट किया गया। एंड्रॉइड वन और एंड्रॉइड गो प्रोग्राम पर आधारित स्मार्टफोन्स पर सबसे पहले इस ऑपरेटिंग सिस्टम को रोल आउट किया गया है। इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट से जेस्चर नेविगेशन, स्मार्ट टेक्स्ट सेलेक्शन, क्विक सेटिंग्स और सिंप्लीफाइड वॉल्यूम कंट्रोल जैसे कई नए फीचर्स जुड़ जाएंगे। अब गूगल ने अपने इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को 67 स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। आइए, जानते हैं उन स्मार्टफोन्स के बारे में जिनके लिए यह लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम रोलआउट किया गया है।

loksabha election banner

​Samsung के डिवाइस

​Samsung Galaxy A6+ (2018): कीमत 18,990 रुपये

Samsung Galaxy A6+ (2018) Qualcomm Snapdragon 450 processor से लैस है इसे पिछले साल लॉन्च किया गया है।

​Samsung Galaxy A8 (2018): कीमत 29,999 रुपये

यह स्मार्टफोन 5.6 इंच के कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है।

​Samsung Galaxy A8+ (2018): कीमत 26,990 रुपये

यह फोन ड्यूल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 16MP का प्राइमरी और 8MP का सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है।

​Samsung Galaxy A7 (2018): कीमत 21,990 रुपये

Samsung Galaxy A7 (2018) एंड्रॉइड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन में Exynos 7885 प्रोसेसर दिया गया है।

​Samsung Galaxy A9 (2018): कीमत 36,990 रुपये

Samsung Galaxy A9 (2018) Qualcomm Snapdragon 660 चिपसेट प्रोसेसर और एंड्रॉइड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है।

​Samsung Galaxy J4: कीमत 10,990 रुपये

फोन 3,000 mAh बैटरी और 13MP रियर कैमरा सपोर्ट के साथ आता है।

​Samsung Galaxy J4+: कीमत 8,940 रुपये

यह स्मार्टफोन 6 इंच के इनफिनिटी डिस्प्ले और Qualcomm Snapdragon 425 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है।

​Samsung Galaxy J7 (2017): कीमत 15,990 रुपये

Samsung Galaxy J7 (2017) यह फोन 5.5 इंच के एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है।

Samsung Galaxy J7 Duo, Samsung Galaxy J3 (2017), Samsung Galaxy A8 Star, ​Samsung Galaxy S8+, ​Samsung Galaxy S9, Samsung Galaxy S9+, Samsung Galaxy Note 9, ​Samsung Galaxy Note 8, Samsung Galaxy S8

Sony के डिवाइस

Sony Xperia XZ2, Sony Xperia XZ2, Moto Z3 Play, Sony Xperia Z1 Compact, Sony Xperia XA2, Sony Xperia XA2 Plus, Sony Xperia XA2 Ultra, Sony Xperia XZ Premium, Sony Xperia XZ Compact

​Nokia के डिवाइस

​Nokia 6.1, Nokia 1, ​Nokia 3, Nokia 5.1, Nokia 5, Nokia 6, ​Nokia 7 Plus, Nokia 8, Nokia 2.1, ​Nokia 2, Nokia 8 ​Sirocco, Nokia 6.1 Plus, Nokia 3.1

Motorola के डिवाइस

Moto X4, Moto G6, Moto G6 Play, ​Moto G6 Plus, ​Moto Z2 Force, Moto Z2 Play

OnePlus के डिवाइस

OnePlus 5, ​OnePlus 3T, OnePlus 3, OnePlus 5T, Realme 2, Realme 1

Xiaomi एवं अन्य डिवाइस

Xiaomi Mi A2 Lite, Xiaomi Mi A2, ​​Huawei Mate 10, Asus Zenfone 5Z, Huawei Nova 3, Honor 10, ​Honor Play, Honor View 10, Huawei P20 Pro, Huawei P20, HTC U12 Plus, HTC U11 Plus, HTC U11

इस तरह करें डाउनलोड

  • Android 9 Pie अपडेट करने के लिए सबसे पहले फोन के सेटिंग्स ऑप्शन में जाना होगा।
  • इसके बाद About Phone पर टैप करें।
  • इसके बाद आपको Check for updates पर टैप करना होगा।
  • ऐसा करते ही आपको Android 9 Pie का लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा। अगर, आपको यह अपडेट नहीं मिला है तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

Android 9 Pie के मुख्य आकर्षण

  • इसका जैस्चर एकदम ही अलग है जिसमें होम बटन को रिप्लेस किया गया है। साथ ही ऐप स्वीचर दिया गया है।
  • इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में गूगल ने एडेप्टिव बैटरी और एडेप्टिव ब्राइटनेस फीचर्स दिया है। एडेप्टिव बैटरी फीचर्स के जरिए स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है।
  • गूगल के इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए आप ऐप के इस्तेमाल की टाइम लिमिट सेट कर सकेंगे।
  • डू नॉट डिस्टर्ब मोड के जरिए आप अपने कॉन्टेक्ट को स्टार कर सकते हैं। स्टार किये गये कॉन्टेक्ट्स के अलावा और कोई भी न तो आपको कॉल कर सकेगा न ही मैसेज भेज पाएगा। 

यह भी पढ़ें:

10 हजार रुपये से कम कीमत के ये पावरफुल स्मार्टफोन, मचा रहे हैं धूम

Realme U1 से लेकर Honor 8X तक ये हैं 15 हजार से कम के बेस्ट ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन

Airtel, Vodafone और Jio के 200 रुपये से कम के ये रिचार्ज प्लान्स हैं बेस्ट 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.