Move to Jagran APP

Twitter जल्द लाएगा नया ब्लू टिक वेरिफिकेशन, सेटिंग में बदलाव करके भेज सकेंगे रिक्वेस्ट

Twitter ने साल 2017 में नए वेरिफिकेशन स्वीकर करने की प्रक्रिया रोक दी थी। साथ ही मौजूदा वक्त में कंपनी एक भी नए वेरिफिकेशन को एक्सेप्ट नहीं कर रही थी

By Renu YadavEdited By: Published: Tue, 09 Jun 2020 10:26 AM (IST)Updated: Tue, 09 Jun 2020 10:26 AM (IST)
Twitter जल्द लाएगा नया ब्लू टिक वेरिफिकेशन, सेटिंग में बदलाव करके भेज सकेंगे रिक्वेस्ट
Twitter जल्द लाएगा नया ब्लू टिक वेरिफिकेशन, सेटिंग में बदलाव करके भेज सकेंगे रिक्वेस्ट

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Twitter एक नए Request Verification सिस्टम पर काम कर रहा है, जो कि जरूरी और लिमिटेड पब्लिक फिगर को ब्लू चेकमार्क देगा। इस फीचर के एक बार रिलीज होने के बाद यूजर्स अपनी सेटिंग में जाकर ब्लू चेकमार्क के लिए रिक्वेस्ट कर सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को प्रोफाइल की सेटिंग के अकाउंट और फिर पर्सनल इंफॉर्मेशन सेक्शन में जाकर रिक्वेस्ट भेजनी होगी।

loksabha election banner

Twitter के रिवर्स इंजीनियर Jane Manchun Wong नए एक स्क्रीनशॉट शेयर करके ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ट्विटर Request Verification पर काम कर रहा है। Twitter के प्रोडक्ट लीड Kayvon Beykpour ने इस बार में कंफर्म किया। उन्होंने Wong के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि हम सेल्फ सर्विस आइडेंटिफिकेशन पर काम कर रहे हैं। लेकिन Twitter की ओर से फिलहाल इस नए वेरिफिकेशन फीचर के बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है और यह भी अब तक मालूम नहीं चला है कि आखिर कब तक यह नया फीचर आम लोगों के इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही इसके इस्तेमाल की क्या गाइडलाइन होंगी। इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Twitter ने ब्लू वेरिफिकेशन फीचर को पब्लिक फिगर के लोगों के अकाउंट अथेंटिकेशन के इरादे से लागू किया था, जिससे कोई भी पब्लिक फीगर के लोगों के नाम का गलत इस्तेमाल न कर सके। हालांकि Twitter ने साल 2017 में नए वेरिफिकेशन को स्वीकर करने की प्रक्रिया रोक दी थी। साथ ही मौजूदा वक्त में कंपनी एक भी नए वेरिफिकेशन को एक्सेप्ट नहीं कर रही थी।

कंपनी ने एक ट्वीट में कहा कि शुरुआत में वेरिफिकेशन का मतलब संबंधित व्यक्ति की पहचान और आवाज को प्रमाणित करना था। लेकिन बाद में इसे एक एंडोर्समेंट के तौर यूज किया गया। ऐसे में एक तरह का भ्रम पैदा हुआ। कंपनी ने कहा कि ऐसे में इस समस्या को हल करने की जरूरत थी। इस वजह से हमने सभी आम वेरिफिकेशन को रोक दिया है। मौजूदा वक्त में हम इस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इस बारे में सूचना देंगे। Techcrunch की रिपोर्ट के मुताबिक नया वेरिफिकेशन सिस्टम में अब पब्लिक डॉक्यूमेंट के इस्तेमाल से अकाउंट वेरिफाई की इजाजत मिलेगी। इससे Twitter में पारदर्शिता आएगी साथ ही Twitter यूजर्स के अकाउंट वेरिफिकेशन के कारण को जानने में मदद मिलेगी।

(Written By- Saurabh Verma)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.