Move to Jagran APP

साल 2020 के ये हैं बेस्ट एंड्रॉयड मोबाइल ऐप और गेम, Google ने जारी की लिस्ट

दिग्गज टेक कंपनी Google ने साल 2020 के बेस्ट मोबाइल ऐप और गेम की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में उन मोबाइल को जगह मिली है जिन्होंने सालभर गूगल प्ले-स्टोर पर शानदार प्रदर्शन किया है। आइए यहां देखते हैं पूरी लिस्ट।

By Ajay VermaEdited By: Published: Fri, 04 Dec 2020 10:10 AM (IST)Updated: Sat, 05 Dec 2020 08:05 AM (IST)
साल 2020 के ये हैं बेस्ट एंड्रॉयड मोबाइल ऐप और गेम, Google ने जारी की लिस्ट
टेक कंपनी गूगल की फोटो दैनिक जागरण की है

नई दिल्ली, टेक डेस्क। दिग्गज टेक कंपनी Google ने प्ले-स्टोर पर मौजूद साल 2020 के बेस्ट मोबाइल ऐप और गेम की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में उन एंड्रॉयड ऐप और गेम को जगह मिली है, जिन्होंने सालभर गूगल प्ले-स्टोर पर शानदार प्रदर्शन किया है। आइए देखते हैं 2020 के बेस्ट मोबाइल ऐप और गेम की पूरी लिस्ट...

loksabha election banner

इन मोबाइल ऐप को मिला बेस्ट मोबाइल ऐप और बेस्ट गेम का अवार्ड 

गूगल की तरफ से जारी लिस्ट के अनुसार, Sleep stories for calm sleep - Meditate with Wysa को बेस्ट मोबाइल ऐप और Legends of Runeterra को बेस्ट गेम का अवार्ड मिला है। वहीं, दूसरी तरफ Microsoft Office को बेस्ट च्वाइस ऐप का खिताब दिया गया है। 

फन कैटेगरी में मिली इस मोबाइल ऐप को अवार्ड 

गूगल ने फन कैटेगरी में Pratilipi को बेस्ट ऐप का अवार्ड दिया है। Pratilipi ऐप की खासियत है कि यह यूजर्स को ऑडियो फॉर्मेट में किताबें पढ़ने की सुविधा देता है। यह मोबाइल ऐप हिंदी समेत 12 भाषाओं को सपोर्ट करता है। वहीं, इस ऐप को अब तक एक करोड़ से ज्यादा यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं। 

 बेस्ट Essentials कैटेगरी में इन मोबाइल ऐप को मिला अवार्ड

  • Koo
  • Microsoft Office
  • The Pattern
  • Zoom Cloud Meeting

बेस्ट कंपीटिटिव गेम कैटेगरी इन ऐप को मिला अवार्ड

  • Bullet Echo 
  • KartRider Rush+
  • Legends of Runeterra 
  • Rumble Hockey
  • Top War: Battle Game

बेस्ट हिडेन गेम्स कैटेगरी में इन ऐप को मिला खिताब

  • Chef Buddy 
  • Finshots 
  • Flyx 
  • goDutch 
  • Meditate with Wysa

पर्सनल ग्रोथ कैटेगरी में इन ऐप को मिला अवार्ड

  • apna 
  • Bolkar 
  • Mindhouse 
  • MyStore 
  • Writco

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.