Move to Jagran APP

Xiaomi TV 5A Review: कैसी है 43 इंच वाली Xiaomi की नई टीवी, यहां जानें डिटेल

Xiaomi TV 5A Review Xiaomi TV 5A के 43 इंच वाले डिस्प्ले की बात करें इसमें फुल एचडी IPS LCD पैनल दिया गया है। टीवी 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। IPS डिस्प्ले की वजह से टीवी में शानदार कलर्स और कॉन्ट्रॉस्ट रेश्यो मिलता है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 24 May 2022 05:13 PM (IST)Updated: Tue, 24 May 2022 05:13 PM (IST)
Xiaomi TV 5A Review: कैसी है 43 इंच वाली Xiaomi की नई टीवी, यहां जानें डिटेल
Photo Credit - Xiaomi TV 5A (Clicked by- Saurabh Verma)

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा. Xiaomi TV 5A Review: Xiaomi TV 5A स्मार्ट टीवी सीरीज कुछ दिनों पहले भारत में लॉन्च हुई थी। इस सीरीज के 43 इंच स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 25,999 रुपये है। इस प्राइस प्वाइंट में ढ़ेर सारी टीवी मौजूद हैं। इसमें Realme, OnePlus, Samsung जैसे ब्रांड का नाम सामने आता है। ऐसे में Xiaomi TV 5A में ऐसा क्या है? जो उसे बाकी स्मार्ट टीवी से अलग बनाती हैं। यह जानेंगे हम आज के रिव्यू में ..

loksabha election banner

डिजाइन

Xiaomi TV 5A स्मार्ट टीवी मेटल फ्रेम में आती है। जो कि एक अच्छा कदम है। आमतौर पर कम प्राइस रेंज वाले 43 इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट टीवी में प्लास्टिक फ्रेम देखने को मिलता है। इस Xiaomi TV 5 में आपको मेटल फ्रेम दिया गया है। स्मार्ट टीवी का स्टैंड पॉलिकॉर्बोनेट है. जबकि रियर में मेटल और पॉलिकॉर्बोनेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके नीचे की तरफ से बेजेल दिया गया है, जिस पर Xiaomi की ब्राडिंग है। साथ ही नीचे की तरफ ड्यूल स्पीकर और लाइट इंडीकेटर मिलता है। जबकि बाकी तीनों साइड से स्मार्ट टीवी बेजेललेस है। बिल्ड क्वॉलिटी की बात करें, तो स्मार्ट टीवी काफी अच्छी है। वही हल्के बेजेल्स की वजह से स्मार्ट टीवी डिजान में काफी प्रीमियम फील कराती है। इसकी थिकनेस 80.5 mm है। जबकि वजन करीब 5.95 किग्रा. है।

डिस्प्ले

Xiaomi TV 5A के 43 इंच वाले डिस्प्ले की बात करें, इसमें फुल एचडी IPS LCD पैनल दिया गया है। टीवी 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। IPS डिस्प्ले की वजह से टीवी में शानदार कलर्स और कॉन्ट्रॉस्ट रेश्यो मिलता है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस काफी अच्छी है। कुल मिलाकर डिस्प्ले के मामले में स्मार्ट टीवी काफी अच्छी है। वहीं व्यूइंग एंगल के मामले में टीवी काफी उम्दा है। हालांकि टीवी में 4K सपोर्ट जाता तो ज्यादा बेहतर होता। टीवी में नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम वीडियो पर हाई डिफेनिशियल पर वीडियो स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है।

ऑडियो परफॉर्मेंस

Xiaomi TV 5A में 24W के ड्यूल स्पीकर दिए गए हैं। स्पीकर Dolby ऑडियो और dtx सपोर्ट के साथ आते हैं। साउंड ऑउटपुट के मामले में टीवी काफी अच्छी है। टीवी का साउंड काफी लाउड है। साउंड आउटपुट में अच्छे मिड्स और लोज मिलते हैं. कुल मिलाकर शानदार होम थियेटर जैसा साउंट मिलता है।

परफॉर्मेंस

Xiaomi TV 5A में क्वॉड कोर चिपसेट दी गई है। टीवी में एंड्रॉइड 11 TV OS बेस्ड Pachwall 4 सपोर्ट दिया गया है। मतलब टीवी में नया यूजर इंटरफेस दिया गया है। टीवी की एक अच्छी बात है कि इसमें किड्स सेक्शन दिया गया है। टीवी में लेटेस्ट मूवी और शोज के सजेशन मिलते हैं। इसमें मूवी, शोज, लाइव टीवी के सजेशन दिए जाते हैं। साथ ही स्मार्ट टीवी में किड्स मोड दिया गया है। किड्स मोड में पासवर्ड सेट कर सकते हैं। टीवी में Mi डिवाइस को कनेक्ट करने की सुविधा दी गई है, जिससे टीवी की मदद से Mi स्मार्ट डिवाइस को कंट्रोल किया जा सकता है। टीवी में प्री-इंस्टॉल ऐप्स दिए गए हैं। इसमें 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। साथ ही 1.5GB रैम सपोर्ट मिलता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। टीवी में एक्सटरनल हेडफोन को टीवी कनेक्ट किया जा सकता है. जिससे बिना किसी को परेशान करते हुए टीवी देख पाएंगे। टीवी में क्रोमकॉस्ट और मिरर कॉस्ट सपोर्ट दिया गया है। एयर स्क्रीन सॉफ्टवेयर की मदद से iPhone की कॉस्ट किया जा सकेगा। टीवी में गूगल असिस्टेंट काफी अच्छे से काम करता है।

रिमोट

टीवी के साथ एक कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला स्मार्ट टीवी आता है। रिमोट में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइस और ऐप्स सपोर्ट दिया गया है। साथ ही गूगल असिस्टेंट की मदद से टीवी को अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं. टीवी का रिमोट काफी अच्छा है। साथ ही काफी लाइटवेट है, जिससे इसे यूज करना काफी अच्छा है।

Xiaomi TV 5 स्मार्ट टीवी कनेक्टिविटी

Xiaomi TV 5 स्मार्ट टीवी में 2 USB टाइप सी पोर्ट, एक एंटीनी, 3.5mm जैक और 2 HDMI पोर्ट और इथरनेस पोर्ट दिया गया है। लेकिन दिक्कत यह है कि अगर आप टीवी को वॉल माउंट करते हैं, तो इन सभी कनेक्टिविटी पोर्ट तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। शायद Xiaomi को इस मामले में ध्यान देने की जरूरत है।

हमारा रिव्यू

Xiaomi TV 5 की बिल्ड क्वॉलिटी काफी अच्छी है। साथ ही डिस्प्ले के मामले में स्मार्ट टीवी शानदार है। लेकिन अगर आप 4k कंटेंट देखना चाहते हैं, तो आपको दूसरे ऑप्शन पर स्विच करना चाहिए। टीवी स्टाइलिश डिजाइन में आती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.