Move to Jagran APP

20,000 रुपये से कम कीमत में 6GB RAM वाले ये चार स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

20,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले शाओमी, ओप्पो और आसुस के इन 4 स्मार्टफोन्स में यूजर्स को 6GB रैम मिलता है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 17 Aug 2018 09:41 PM (IST)Updated: Sun, 19 Aug 2018 10:21 AM (IST)
20,000 रुपये से कम कीमत में 6GB RAM वाले ये चार स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी पहली पसंद
20,000 रुपये से कम कीमत में 6GB RAM वाले ये चार स्मार्टफोन्स बन सकते हैं आपकी पहली पसंद

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आप अपने स्मार्टफोन में हाई ग्राफिक्स गेम्स और मल्टी टॉस्किंग करना पसंद करते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आएं हैं चार ऐसे स्मार्टफोन्स जिनमें आपको 6GB रैम मिलता है। इन स्मार्टफोन्स की सबसे बड़ी खासियत इनकी कीमत है। यानी 6GB रैम वाले इन स्मार्टफोन्स को आप 20,000 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

loksabha election banner

Xiaomi Mi A2

Xiaomi Mi A2 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल है। वहीं, इसका अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। इसका प्रोसेसर ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 पर काम करता है। फोन 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के दो वेरियंट में उपलब्ध है। वहीं इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एंड्रॉइड ओरियो 8.1 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत- Xiaomi Mi A2 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है।

Xiaomi Redmi Note 5 Pro

Xiaomi Redmi Note 5 Pro में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 2160x1920 पिक्सल है। स्क्रीन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। पावर के लिए इसमें ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट लगा है। फोन में 6GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं इसका ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड ओरियो 8.1 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। पावर के लिए इसमें 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत- Xiaomi Redmi Note 5 Pro के 6GB रैम वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है।

Asus Zenfone Max Pro M1

Asus Zenfone Max Pro M1 में 5.99 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यून 2160×1080पिक्सल है। फोन का अस्पेक्ट रेशियो 18:9। इसमें 6GB की रैम और 64GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। बात करें इसके प्रोसेसर तो पावर के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्लावकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC चिपसेट लगा है। यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। वहीं, फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000 एमएएच की पावरफुल बैटरी लगी है।

कीमत- Asus Zenfone Max Pro M1 के 6GB रैम फोन की कीमत 14,999 रुपये है।

Oppo Realme 1

Oppo Realme 1 में 6 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2160 पिक्सल है। इसका अस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। इसमें 6GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक MT6771 Helio P60 प्रोसेसर पर काम करता है। वहीं इसका ऑपरेटिंग सिस्टम ओरियो 8.1 पर काम करता है। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 3410 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कीमत- Oppo Realme 1 के 6GB रैम/128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,990 रुपये है।

यह भी पढ़ें:

अब 2 मिनट से भी कम समय में अपने फोन को करें एक से ज्यादा Gmail अकाउंट से कनेक्ट

फोन की इंश्योरेंस को लेकर इन बातों की अनदेखी पड़ सकती है भारी

ये 6 गलतियां आपके स्मार्टफोन को बना सकती हैं जानलेवा 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.