Move to Jagran APP

Vivo X70 Pro Review: क्यों ये है प्रोफेशनल कैमरा स्मार्टफोन? जानिए क्या है खास

Vivo X70 Pro Review कैसा रहा Vivo X70 का परफॉर्मेंस? साथ ही क्या बैटरी और डिस्प्ले डिपॉर्टमेंट में Vivo X70 Pro है एक बेहतर स्मार्टफोन? इन सभी सवालों का जवाब मिलेगा आज के हमारे Vivo X70 Pro स्मार्टफोन के रिव्यू में...

By Saurabh VermaEdited By: Published: Thu, 14 Oct 2021 09:52 AM (IST)Updated: Thu, 14 Oct 2021 09:52 AM (IST)
Vivo X70 Pro Review: क्यों ये है प्रोफेशनल कैमरा स्मार्टफोन? जानिए क्या है खास
यह Vivo X70 Pro की ऑफिशियल फाइल फोटो है।
  • कीमत - (12GB+256GB) - 52,990 रुपये
  • डिजाइन - 4/5
  • डिस्प्ले - 3.5/5
  • कैमरा - 4/5
  • परफॉर्मेंस - 3.5/5
  • बैटरी - 4/5

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा। Vivo के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X70 Pro ने कुछ दिनों पहले ही भारतीय मार्केट में दस्तक दी थी। कंपनी का दावा है कि Vivo X70 Pro में प्रोफेशनल फोटोग्रॉफी का एक्सपीरिएंस मिलेगा। इसके लिए कंपनी ने लेंस बनाने वाली जर्मन कंपनी ZEISS के साथ साझेदारी की है। हालांकि क्या Vivo की ZEISS के साथ साझेदारी का इफेक्ट Vivo X70 Pro स्मार्टफोन की फोटो और वीडियोग्रॉफी में दिखता है और Vivo X70 Pro का परफॉर्मेंस कैसा है? साथ ही क्या बैटरी और डिस्प्ले डिपॉर्टमेंट में Vivo X70 Pro एक बेहतर स्मार्टफोन है? इन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे, आज के हमारे Vivo X70 Pro स्मार्टफोन के रिव्यू में...

prime article banner

डिजाइन

एक प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए फोन की डिजाइन काफी अहम रोल प्ले करती है। ऐसे में अगर इस फॉर्मूल को Vivo X70 Pro स्मार्टफोन पर लागू करें, तो Vivo X70 Pro इस फॉर्मूले को जस्टिफाई करने का काम करता है। फोन के फ्रंट और रियर में कर्व्ड पैनल दिया गया है। फोन मैट फिनिश बैक पैनल के साथ आता है। फोन काफी स्टाइलिश है। साथ ही इसे होल्ड करने में कोई दिक्कत नहीं होती है। फोन काफी लाइटवेट है। इसका वजह 183 ग्राम है। जबकि फोन की थिकनेस 7.9mm है।

 

Vivo X70 Pro स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। हालांकि एसेसरीज के तौर पर कनेक्टर दिया गया है, जिसकी मदद से 3.5mm हेडफोन को कनेक्ट किया जा सकेगा। फोन ड्यूल सिम स्लॉट सपोर्ट के साथ आता है। फोन के बैक पैनल पर रेक्टेंगल यानी आयताकार कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन का कैमरा मॉड्यूल बाहर की तरफ हल्का सा उभरा है। जिससे फोन होल्ड करते वक्त या फिर किसी सतह पर प्लेस करने पर थोड़ा असुविधा महसूस होती है। लेकिन सिलिकॉन केस का इस्तेमाल करने पर ऐसा बिल्कुल फील नहीं होता है।

डिस्प्ले

Vivo X70 Pro स्मार्टफोन में 6.5 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन 120Hz रिफ्रेश्ड रेट सपोर्ट के साथ आता है। Vivo X70 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। ऐसे में फोन बिल्कुल बेजेललेस फील होता है। कर्व्ड डिस्प्ले में मूवी या फिर ओटीटी कंटेंट देखने वक्त फ्लैगशिप एक्सपीरिएंस मिलता है। फोन में कमाल का कॉन्ट्रास्ट रेश्यो और ब्राइटनेस लेवल मिलता है। जिससे सूरज की तेज रोशनी में फोन इस्तेमाल करने वक्त कोई दिक्कत नहीं होती है।

Vivo X70 Pro में एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो आपके मूवी एक्सपीरिएंस को नायाब बना देता है। इसके अलावा फोन HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। जिससे फोन में कमाल के कलर्स मिलते हैं। Vivo X70 Pro स्मार्टफोन डिस्प्ले के मामले में काफी शानदार है।

कैमरा

कंपनी दावा किया है कि Vivo X70 Pro फोन से DSLR जैसी शानदार फोटो को क्लिक किया जा सकता है।रिव्यू में हमने पाया कि कंपनी का दावा कुछ हद तक सही भी है। खासतौर पर Vivo X70 Pro का Supermoon इफेक्ट काफी कमाल का है, जो रात के वक्त चांद रातों की कमाल की फोटो क्लिक करने का ऑप्शन देता है। साथ ही सुपरमून इफेक्ट से लाइट प्रोड्यूस करने वाले ऑब्जेस जैसे बल्ब, सूरज या किसी अन्य प्रोडक्ट की शानदार फोटो क्लिक करने का ऑप्शन देता है।

मून फोटोग्रॉफी

नाइट ब्लब

लाइटिंग 

सन राइज

कुल मिलाकर कहें, तो कैमरा डिपॉर्टमेंट में SuperMoon इफेक्ट ने सबसे ज्यादा इंप्रेस किया है। लेकिन अगर आप SuperMoon मोड से बेहतर फोटो चाहते हैं, तो अच्छा होगा कि फोन को ट्राइपॉड के साथ इस्तेमाल करें। इससे मैक्सिमम जूम पर बिना ब्लर और क्लियर फोटो क्लिक कर पाएंगे। SuperMoon मोड में 60x तक का जूम दिया गया है।

मैक्रो फ़ोटो

हालांकि Vivo X70 Pro स्मार्टफोन के कैमरे की खूबियां इतने तक सीमित नहीं है। फोन में नाइट मोड दिया ऑप्शन दिया गया है। जिससे रात में काफी अच्छी फोटो क्लिक होती है। वहीं पोर्टेट मोड को 5X जूम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

नाइट मोड

बोकेह इमेज क्लिक करने लिए पोर्टेट मोड काफी बेहतरीन है। यह मोड ब्यूटीफाई जैसे ऑप्शन के साथ भी आता है। वीडियो में बोकेह मोड और ब्यूटीफाई ऑप्शन दिया गयाा है। साथ ही कई सारे फिल्टर का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा 50MP फोटो के लिए डेडिकेटेड मोड दिया गया है।

ज़ूम

वही मूविंग ऑब्जेक्ट जैसे क्रिकेट खेलते वक्त बिना ब्लर फोटो क्लिक करना चाहते हैं, तो उसके लिए Pro Sports मोड दिया गया है। इसके अलााव Panorona, Live Photo, स्लो मोशन, टाइल लैप्स जैसे शानदार मोड दिये गये हैं। बता दें कि Vivo X70 में मेन कैमरे के तौर पर Sony का IMX766 50MP लेंस दिया गया है, जो माउंटेड गिंबल सपोर्ट के साथ आता है। जिससे अगर जूम के दौरान फोटो या वीडियो कैप्चर करते शॉप फोटो क्लिक होती है। फोन में 12MP वाइड एंगल सेंसर और एक अन्य 12MP पोर्टेट लेंस दिया गया है। साथ ही 8MP पेरिस्कोपिक लेंस दिया गया है, जो 5X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में मैक्रो फोटोग्रॉफी का भी ऑप्शन दिया गया है। Vivo X70 काफी जल्द फोकस करता है। साथ ही डे लाइट फोटोग्राफी में फोन में कमाल के नेचुरल कलर मिलते हैं।

सेल्फी 

फोन के फ्रंट पैनल में दिया गया 32MP का कैमरा नाइट मोड, पोर्टेट, वीडियो जैसे कई सारे मोड के साथ आता है। साथ ही फ्रंट कैमरे में बैकग्राउंड को ब्लर करके वीडियोग्रॉफी का ऑप्शन दिया गया है।

पोर्ट्रेट 

अगर रियर वीडियो की बात करें, तो Vivo X70 Pro का अल्ट्रा स्टैबिलाइजेशन मोड 60fps पर 1080 पिक्सल वीडियो को कैप्चर करता है। अगर ओवरऑल बात करें, तो Vixo X70 Pro कैमरा डिपॉर्टमेंट में शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।

परफॉर्मेंस

Vivo X70 Pro स्मार्टफोन के परफॉर्में की बात करें, तो फोन MediaTek Dimensity 1200 SoC सपोर्ट के साथ आता है। फोन परफॉर्मेंस के मामले में खरा उतरता है। मल्टीपल ऐप्स और गेमिंग के दौरान फोन में हीटिंग या लैग होने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। फोन में एंड्राइड 11 बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है। फोन का इंटरफेस काफी नीट और क्लीन है। फोन के बॉटम में सिंगल स्पीकर दिया गया है। लेकिन बेहतर होता अगर फोन में स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट दिया जाता। कनेक्टिविटी के मामले में किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है। फोन 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। Vivo X70 Pro स्मार्टफोन में 4D Game Vibration सपोर्ट दिया गया है। इसे ऑन करके गेमिंग का शानदार एक्सपीरिएंस मिलता है। गेमिंग के दौरान गन शॉट वाइब्रेशन के शानदार इफेक्ट मिलते हैं। साथ ही गेम साउंड क्वॉलिटी और साउंड इफेक्ट ऑप्शन दिये गये हैं. इसके अलावा एक्सीडेंटल टच सपोर्ट दिया गया है। फोन में कमाल के सिक्योरिटी फीचर्स दिये गये हैं। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर, फेशियल रिकग्निशन जैसे मोड दिये गये हैं। Vivo X70 Pro स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले में शानदार एक्सपीरिएंस का एहसास कराएगा। 

बैटरी

Vivo X70 Pro स्मार्टफोन में 4,450mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 44W Flash चार्जर टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया गया है। फोन में USB टाइप-सी चार्जर दिया गया है। फोन का चार्जिंग टाइम करीब 60 मिनट है। फोन औसत इस्तेमाल के दौरान करीब एक दिन की बैटरी लाइफ देता है। हालांकि ज्यादा गेमिंग और ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने पर बैटरी परफॉर्मेंस कम हो जाता है।

हमारा फैसला

Vivo X70 Pro एक शानदार कैमरा फोन है, जिसमें शानदार परफॉर्मेंस और गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलता है। अगर आप एक बेहतर कैमरा फोन के साथ फ्लैगशिप एक्सपीरिएंस चाहते है, जो प्रीमियम डिजाइन और डिस्प्ले के साथ आता हो, तो Vivo X60 Pro एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.