Move to Jagran APP

Vivo V23e रिव्यू: ये है अल्ट्रा लाइटवेट 44MP सेल्फी कैमरे वाला स्लिम फोन

Vivo V23e Review वीवो की तरफ से भारत में पिछले कुछ दिनों में मिड-बजट सेगमेंट में कई सारे स्मार्टफोन को पेश किया गया है। इसी में से एक स्मार्टफोन है Vivo V23e. जिसे कंपनी की तरफ से हाल ही में लॉन्च किया गया है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sun, 13 Mar 2022 05:35 PM (IST)Updated: Mon, 14 Mar 2022 07:27 AM (IST)
Vivo V23e रिव्यू: ये है अल्ट्रा लाइटवेट 44MP सेल्फी कैमरे वाला स्लिम फोन
फोटो क्रेडिट - वीवो वी23ई ऑफिशियल फाइल फोटो

कीमत - 25,990 रुपये 

loksabha election banner

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा। Vivo V23e Review: वीवो की तरफ से हाल ही में Vivo V23e स्मार्टफोन है। यह रंग बदलने वाला स्मार्टफोन है। हालांकि रंग केवल सनसाइन गोल्ड एडिशन स्मार्टफोन बदलता है, क्योंकि इसमें फ्लूराइट AG Glass का इस्तेमाल किया जाता है। जबकि मेरे पास रिव्यू के लिए मिड-नाइट ब्लू स्मार्टफोन मौजूद है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कलर बदलने के अलावा Vivo V23e 5G स्मार्टफोन में बाकी क्या फीचर्स हैं, जिसकी वजह से vivo V23e को खरीदना अच्छा फैसला साबित हो सकता है। 

डिजाइन 

Vivo V23e की डिजाइन कुछ हद तक Vivo V23 से मिलती जुलती है। पहली नजर में कोई भी इसे Vivo V23 समझकर धोखा खा सकता है। फोन फ्लैट बैक और फ्रंट पैनल में आता है। फोन के किनारे भी फ्लैट हैं। फोन के बॉट में सिमट्रे, स्पीकर और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इसकी वजह से फोन काफी नीट और क्लीन नजर आता है। फोन के बैक को ग्लासी फिनिश दिया गया है, जो लाइफ के दौरान चमकता है। साथ ही हल्के शेड्स उत्पन्न होते हैं। जिससे फोन दिखने में काफी अच्छा लगता है। फोन एंटी फिंगरप्रिंट के ग्लास के साथ आता है। लेकिन फोन को ज्यादा देर होल्ड करने पर फिंगर के हल्के निशान नजर आने लगते हैं। vivo 23 की तरह ही कैमरा कटआउट दिया गया है। 

डिस्प्ले 

vivo V23e में 6.44 इंच की डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले का साइज काफी कॉम्पैक्ट है, जिससे इसे सिंगल हैंडेड आसानी से यूज किया जा सकेगा। फोन को वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। फोन में हल्के बेजेल्स भी नजर आते हैं। फोन में फुल एचडीप्लस सैमसंग की सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में 2400/1080 पिक्सल हाई रेजॉल्यूशन मौजूद है। जिससे वीडियो देखते हुए कंटेंट काफी बेहतर दिखता है। हालांकि कंपनी फोन को 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश करती, तो शायद ज्यादा बेहतर होगा।

बता दें कि फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जो बेहतर ढ़ंग से काम करता है। Vivo V23e स्मार्टफोन काफी लाइटवेट है। साथ ही अल्ट्रा स्लिम डिजाइन में आता है। फोन का वजह 172 ग्राम है। जबकि थिकनेस 7.32mm है। जो आपको फोन इस्तेमाल करते वक्त प्रीमियम फील का एहसास कराएगा।  

कैमरा 

Vivo V23e स्मार्टफोन को रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जैसा कि मालूम है कि इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल सुपर वाइड एंगल लेंस दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है।

नाइट मोड 

50MP कैमरा 

मैक्रो लेंस 

अगर बात कैमरा परफ़़ॉ्र्मेंस की बात करें, तो 50 मेगापिक्सल की मदद से हाई रेजॉल्यूशन फोटो को क्लिक किया जा सकता है। वही 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन का ओवरऑल कैमरा ठीक है। रियर कैमरे की इमेज में कलर्स ठीकठाक ही हैं। साथ ही डायनमिक रेंज भी बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है। लेकिन फोन के फ्रंट में 44MP कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा आई ऑटोफोक्स मोड के साथ आता है। Vivo V23e के रियर पैनल पर कई सारे पोर्टेट मोड के साथ आता है। जैसा कि फोन मिड-रेंज का हैं तो फोन में कुछ प्रीसेट कैमरा ज्यादा दिए जा सकते थे। फोन AI एक्स्ट्रीम नाइट मोड और ड्यूल व्यू वीडियो सपोर्ट दिया गया है। 

परफॉर्मेंस 

Vivo V23e स्मार्टफोन चिपसेट के मामले में  ज्यादा बेहतर नजर नहीं आता है। फोन को ऑक्टॉकोर Mediatek Dimensity 810 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। फोन की क्लॉक स्पीड 2.4 GHz है। लेकिन जिस प्राइस प्वाइंट में फोन आता है, उसमें बेहतर चिपसेट की उम्मीद की जा सकती थी। हालांकि फोन परफॉर्मेंस के मामले में ठीक है। फोन 8 जीबी रैम और 4 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 128 जीबी इनबिल्ड स्टोरेज दी गई है। गेमिंग के लिए फोन में अल्ट्रा गेमिंग मोड दिया गया है। जो ईस्पोर्ट मोड, 4G गेम वाइब्रेशन मोड के साथ आता है। 

बैटरी

Vivo V23e स्मार्टफोन में 4050mAh की बैटरी दी गई है। जबकि इसी प्राइस प्वाइंट में बाकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की तरफ से 5000 से 6000mAh की बैटरी पेश की जाती है। लेकिन फोन को 44W का फास्ट चार्जर दिया गया है। जो कि एक अच्छा मूव है। फोन की बैटरी लाइफ ठीकठाक है। इसे सिंगल चार्ज में एक दिन तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.