Move to Jagran APP

Vivo V23 रिव्यू: क्या 50MP ड्यूल सेल्फी वाला ये है बेस्ट कैमरा फोन? जानें यहां

वीवो की तरफ से एक बार फिर दावा किया गया है कि लेटेस्ट लॉन्च Vivo V23 5G में यूनीक 50MP ड्यूल सेल्फी कैमरा फोन है जो Eye AF के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है। लेकिन वीवो के दावों में कितना दम है?

By Saurabh VermaEdited By: Published: Sat, 22 Jan 2022 01:05 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jan 2022 01:05 PM (IST)
Vivo V23 रिव्यू: क्या 50MP ड्यूल सेल्फी वाला ये है बेस्ट कैमरा फोन? जानें यहां
Photo Credit - Vivo V23 5G Official Image

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा। स्मार्टफोन ब्रांड वीवो को इनोवेशन के लिए जाना जाता है। खासकर कैमरा इनोवेशन के लिए। जिसकी एक झलक आपको वीवो Vivo V23 5G स्मार्टफोन में दिख सकती है। वीवो ने पिछले कुछ वर्षों में अपने स्मार्टफोन में इंडस्ट्री लीडिंग सेल्फी कैमरे दिये हैं। वीवो की तरफ से एक बार फिर दावा किया गया है कि लेटेस्ट लॉन्च Vivo V23 5G में यूनीक 50MP ड्यूल सेल्फी कैमरा फोन है, जो Eye AF के साथ आने वाला भारत का पहला स्मार्टफोन है। लेकिन वीवो के दावों में कितना दम है? आइए जानते हैं Vivo V23 5G स्मार्टफोन के आज के रिव्यू में-

loksabha election banner

डिजाइन

अगर डिजाइन की बात करें, Vivo V23 5G को देखते ही आपको iphone 13 की याद दिलाएगा। फोन फ्रंट और बैक से बिल्कुल फ्लैट है। साथ ही फोन में फ्लैट एजेज दिए गए हैं। Vivo V23 5G मेटल फ्रेम में आता है। फोन की थिकनेस 7.6mm है।

साथ ही फोन का वजन 170 ग्राम है। याकीन मानिए, फोन का इनहैंड फील काफी शानदार है। यह आपको प्रीमियम स्मार्टफोन का एहसास कराएगा। फोन का रियर पैनल काफी ब्राइट है। साथ ही फोन को होल्ड करने पर उंगलियों के निशान नहीं आते हैं।

रियर पैनल पर ही कैमरा मॉड्यूल दिया है, जिसका सेकेंड्री कैमरा फोन को iPhone 13 से अलग बनाता है। बाकी फोन के फ्रंट पैनल पर iphone 13 जैसा ही नॉच दिया गया है। Vivo V23 के माइक्रोफोन दिए गए हैं। जबिक बॉटम में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और सिम ट्रे दी गई है। जबकि राइट साइज वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है। जबकि फोन का लेफ्ट साइड बिल्कुल फ्लैट है।

डिस्प्ले

Vivo V23 5G में 6.44 इंच की डिस्पले दी गई है। फोन को एमोलेड डिस्प्ले पैनल के साथ पेश किया गया है। स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। जबकि स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट 90 Hz है। डिस्प्ले के मामले में फोन बेहतरीन है। इसमें कमाल के कलर्स मिलते हैं।

फोन बिल्कुल बेजलसेल है। फोन के बॉटम और टॉप में नाम मात्र के एज दिखेंगे। डिस्प्ले के मामले में Vivo V23 5G स्मार्टफोन में कोई दिक्कत नज़र नहीं आती है। वीडियो देखते वक्त शानदार कलर्स और कॉन्ट्रॉस्ट रेश्यो मिलता है। कुल मिलाकर vivo V23 5G स्मार्टफोन का डिस्प्ले वीडियो डिस्प्ले के साथ गेमिंग में शानदार ढ़ंग से काम करता है।

कैमरा

Vivo V23 5G स्मार्टफोन में 64MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर f/1.89 है। इसके अलावा 8MP वाइड एंगल कैमरा दिया मिलता है। इसका अपर्चर f/2.2 है। वही 2MP मैक्रो लेंस सपोर्ट दिया गया है। इसी के साथ ऑटोफोकस सपोर्ट दिया गया है।

नाइट मोड 

फोन में आपको ढ़ेर सारे कैमरा फंक्शन मिलते है। हालांकि सबसे खास ड्यूल व्यू मोड है। इस मोड में फोन का रियर और फ्रंट कैमरा एक साथ काम करता है। इससे फेसबुक रील बनाने में ड्यूल व्यू मोड काफी शानदार रहेगा। यह ब्लॉगिंग और Youtube वीडियो बनाने वाले यूजर्स के लिए काफी अच्छा फीचर साबित होगा। 

सेल्फी 

फोन में वीडियो मोड में 0.6x, 1x और 2x जूम दिया गया है, जो वीडियो रिकॉर्डिंग के वक्त सही फ्रेम बनाने में मदद करता है। Vivo V23 5G पहला फोन है, जो 50MP Eye AF ड्यूल कैमरा सेट्अप दिया है। इसमें एक अल्ट्रा वाइड सेल्फी कैमरा दिया गया है। जबकि दूसर 50MP हाई रिजॉल्यूशन के साथ आता है।

सेल्फी कैमरे को नाइट मोड के साथ पेश किया गया है। इसके अलावा क्वाड एलईडी लाइट दी गई है, जिससे रात के वक्त कमाल की फोटो क्लिक की जा सकती है। फोन में ड्यूल नाइट मोड, पोर्ट्रेट, हाई रिजॉल्यूशन, पैनोरोमा, टाइम लैप्स, लाइव फोटो, प्रो, स्लो मोशन, AR Stickers और डबल एक्सपोजर जैसे कैमरा मोड दिए गए हैं। फोन में 30 fps पर 4k वीडियो रिकॉर्ड किये जा सकेंगे।

परफॉर्मेंस

Vivo अपने हर स्मार्टफोन में रैम कैपेसिटी के मामले में कमी नहीं करता है। Vivo V23 5G स्मार्टफोन भी 12 जीबी रैम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। साथ ही फोन में 4 जीबी का वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। फोन में 2.5GHz ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 920 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। प्रोसेसर के मामले में फोन काफी शानदार है। फोन के अल्ट्रा गेमिंग मोड में फ्री फायर गेम खेलने पर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होती है। साथ ही फोन के हीटिंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा।

फोन एंड्राइड 12 बेस्ड FunTouch ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन के यूजर इंटरफेस में आपको कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। फोन का UI काफी स्मूथ, नीट और क्लीन है। फोन में सिंगल स्पीकर दिया गया है। हालांकि फोन स्पीकर के मामले में थोड़ा कमतर साबित होता है। वीवो फोन को स्टीरियो स्पीकर सपोर्ट के साथ पेश करती है, तो ज्यादा बेहतर होता।

बैटरी

फोन में 4,200mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है। बैटरी के मामले Vivo V23 5G पर काम किया जा सकता है। लेकिन ज्यादा बड़ी बैटरी के साथ फोन को अल्ट्रा लाइटवेट डिजाइन में पेश करने में दिक्कत हो सकती थी। वीवो ने फोन को 44W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। फोन के कुल चार्ज में 2 से 15 मिनट का वक्त लगता है। कंपनी को फास्ट चार्जिंग के मामले में ज्यादा काम करने की गुंजाइश थी।

कनेक्टिविटी

Vivo V23 5G स्मार्टफोन को 7 5G बैंड्स के साथ पेश किया गया है। यह 5G बैंड्स हैं n1, n3, n38, n40, n41,n77 और n78। इसके अलाव फोन में 3G, 4G, 5G के साथ VoLTE कनेक्टिविटी दी गई है। फोन वाई-फाई हॉटस्पॉट, यूएसबी-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं दिया गया है। लेकिन 3.5mm ऑडियो कनेक्ट करने के लिए USB टाइप सी कनेक्टर दिया गया है। साथ ही फोन के साथ हेडफोन भी दिए गए हैं। मतलब वीवो की तरफ से फोन की एसेसरीज के साथ कोई कंजूसी नहीं की गई है। साथ ही सिम इजेक्ट टूल भी दिया गया है।

हमारा फैसला

Vivo V23 5G स्मार्टफोन डिजाइन और फील गुड के मामले में शानदार है। साथ ही फोन में कमाल की डिस्प्ले दी गई है। Vivo V3 5G स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले में आपको शिकायत का मौका नहीं देगा। वही की तरफ से वीवो V23 5G स्मार्टफोन में कई कैमरा इनोवेशन्स दिये गये हैं। अगर आप एक कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Vivo V23 5G एक ऑप्शन हो सकता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.