Move to Jagran APP

Truke BTG3 और Air buds Lite रिव्यू, कॉम्पैक्ट और लाइटवेट वाले अफोर्डेबल इयरबड्स

Truke BTG3 और Air buds Lite इयरबड्स की शुरुआती कीमत 1399 रुपये है। हालांकि क्या इन इयरबड्स को खरीदना एक अच्छा फैसला होगा। आइए इस बारे में जानते हैं आज के Truke BTG3 और Air buds Lite इयरबड्स के रिव्यू में विस्तार से -

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 24 Jan 2022 11:44 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 08:13 AM (IST)
Truke BTG3 और Air buds Lite रिव्यू, कॉम्पैक्ट और लाइटवेट वाले अफोर्डेबल इयरबड्स
Photo Credit - Truke Earbuds Exclusive Image

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा। Truke ने हाल ही में भारत में दो ट्रू वायरलेस इयरबड्स लॉन्च किये हैं। यह इयरबड्स हैं - Truke Air Buds Lite और Truke BTG3. दोनों इयरबड्स डिजाइन में बिल्कुल अलग हैं। लेकिन फीचर्स के मामले में दोनों एक समान है। कंपनी ने इयरबड्स को काफी कॉम्पैक्ट और लाइटवेट डिजाइन में पेश किया है। जिनकी कीमत 1,399 रुपये है। इन दोनों इयरबड्स में क्या खास है? क्या इसे खरीदना एक अच्छा फैसला होगा? आइए इस बारे में जानते हैं आज के रिव्यू में विस्तार से -

loksabha election banner

डिजाइन

Truke Air Buds Lite को काफी कॉम्पैक्ट और सिंपल लुक्स के साथ नीट और क्लीन डिजाइन में पेश किया गया है। जबकि BTG3 खासतौर पर गेमर्स के लिए पेश किया गया है। ऐसे में BTG3 इयरबड्स यूनीक डिजाइन में आता है। इसके फ्रंट में हेडलैंप जैसी दो रेडिएंट एलइडी लाइट्स दी गई हैं, जो इसके लुक्स को बेहद खास बनाती हैं। डिजाइन के हिसाब से BTG3 इयरबड्स मुझे ज्यादा पसंद है। हालांकि दोनों ही इयरबड्स लाइटवेट और कॉम्पैक्ट डिजाइन में आते हैं। इसके नीचे की तरफ से यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

कनेक्टिविटी

Truke BTG3 और Truke Air Buds lite की कनेक्टिविटी बेहद आसान है। इन दोनों इयरबड्स में इन इयर सेंसर सपोर्ट दिया गया है। मतलब दोनों इयरबड्स ऑटोमेटिक कनेक्ट हो जाते हैं। कान से बाहर निकालने पर इयरबड्स पॉज हो जाते हैं। जबकि कान में लगाने पर इयरबड्स प्ले हो जाते हैं। लेफ्ट इयरबड्स को तीन बार टैप करके इयर सेंसर को टर्न ऑन किया जा सकेगा। इसमें 32 बिड् राइज प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। यह इको, विंड, न्वाइज कैंसिलेशन के साथ ENC सपोर्ट के साथ आते हैं। इसमें ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी दी गई है। जो 8dbm ट्रांसमिटिंग पावर पैदा करते हैं। साथ ही SBC+AAC ऑडियो डोकोटिंग सपोर्ट दिया गया है। इयरबड्स में 10mm के डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। मतलब इसमें लाउट साउंड क्वॉलिटी मिलती है। इसमें शानदार बेस इफेक्ट मिलता है। साथ ही सराउंड साउंड आपके म्यजिक एक्सपीरिएंस को शानदार बना देते हैं। कुल मिलाकर 1,500 रुपये के प्राइस प्वाइंट के हिसाब Truke की तरफ से शानदार इयरबड्स को पेश किया गया है।

स्पीकर

Truke BTG 3 इयरबड्स में गेमिंग के लिए खास कस्टमाइज स्पेशल ट्यूनिंग इफेक्ट्स दिये गये हैं। जो गेमिंग के दौरान गनशॉट इफेक्ट को इन्हैंस कर देते हैं। यह सही से एनिमी पोजिशन का पता लगा पाते हैं। कॉलिंग के दौरान Truke इयरबड्स में किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। साथ ही गेमिंग एक्सपीरिएंस भी शानदार रहा है। दोनों स्पीकर पेयरिंग में थोड़ी दिक्कत करते हैं। हालांकि ओवरऑल एक्सीपिएंस काफी कमाल का है।

यूजर एक्सपीरिएंस

अगर यूजर एक्सपीरिएंस की बात करें, तो यह इयरबड्स काफी शानदार हैं। इयरबड्स कानों में काफी आसानी से फिट हो जाते हैं। साथ ही जिम या रनिंग के दौरान इयरबड्स गिरने की शिकायत नहीं रहती है। इयरबड्स को IPX4 रेटिंग के साथ पेश किया गया है। जिससे इयरबड्स जिम के दौरान पसीने या फिर बारिश में जल्दी खराब नहीं होते हैं। Turke इयरबड्स हाई क्वॉलिटी कॉलिंग एक्सपीरिएंस के साथ आते हैं। मतलब शोर के दौरान में इयरबड्स में बाहर की न्वाइज को कैंसिल कर देते हैं। इयरबड्स AI पॉवर्ड न्वाइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आते हैं। इसमें डीप न्यूरल नेटवर्क कॉल न्वाइज कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

टच कंट्रोल

इयरबड्स को सिंगल टैप करके म्यूजिक को प्ले और पॉज किया जा सकेगा। साथ ही सिंगल टैप करके ही कॉल को रिजेक्ट और एक्सेप्ट कर पाएंगे। लेफ्ट इयरबड्स को एक सेकेंड तक प्रेस करने पर प्रीवियस प्ले पर जाएगा। जबकि राइट इयरबड्स के एक सेकेंड तक प्रेस करने पर फारवर्ड प्रेस हो जाएगा। लेफ्ट इयरबड्स को डबल टैप करके वॉइस असिस्टेंट फीचर ऑन किया जा सकेगा। जबकि राइट इयरबड्स को ट्रिपल टैप करके गेमिंग मोड ऑन किया जा सकेगा। जबकि लेफ्ट इयरबड्स को ट्रिपल टैप करके इन एयर डिटेक्टशन फीचर ऑन किया जा सकेगा।

एसेसरीज

Truke इयरबड्स को एक्स्ट्रा एयरटिप्स के साथ पेश किया गया है। साथ ही चार्जिंग के लिए एक एक्स्ट्रा यूएसबी टाइप सी केबल दी गई है, जिसे किसी भी एडॉप्टर के साथ कनेक्ट करके चार्ज किया जा सकेगा।

बैटरी

Truke इयरबड्स में लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। इयरबड्स केस में 300mAh बैटरी सपोर्ट दिया गया है। इयरबड्स ओवर चार्ज प्रोटेक्शन फीचर के साथ आता है। साथ ही इयरबड्स कम पावर की खपत करते हैं। इसमें टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। Truke इयरबड्स में सिंगल चार्ज में 10 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। साथ ही केस चार्जिंग के साथ 48 घंटो का प्लेबाक टाइम मिलता है। इयरबड्स स्टैंडबाय पोजिशन में 180 घंटे की बैटरी लाइफ के साथ आते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.