Move to Jagran APP

ये हैं 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन, दमदार कैमरे से हैं लेस

कम बजट में स्मार्टफोन लेने का सोच रहे हैं तो इन हैंडसेट्स पर डालें एक नजर

By Sakshi PandyaEdited By: Published: Fri, 22 Dec 2017 04:50 PM (IST)Updated: Mon, 25 Dec 2017 09:04 AM (IST)
ये हैं 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन, दमदार कैमरे से हैं लेस
ये हैं 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन, दमदार कैमरे से हैं लेस

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। महंगे स्मार्टफोन्स में अच्छी स्पेसिफिकेशन्स मिलना तो आम है। लेकिन अगर कम कीमत में बेहतर स्पेसिफिकेशन्स मिल जाए तो जरुरत भी पूरी हो जाती है और जेब भी ज्यादा ढ़ीली नहीं करनी पड़ती। हम आपके लिए ऐसे ही कुछ स्मार्टफोन्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी कीमत न सिर्फ 5000 रुपये से कम है बल्कि इनमें आपको बेहतर स्पेसिफिकेशन्स भी मिलेंगी। इतनी कम कीमत में ये फोन्स आपकी आधारभूत जरूरतों से कहीं ज्यादा ऑफर कर रहे हैं। डालते हैं इन स्मार्टफोन्स पर एक नजर:

loksabha election banner

Swipe Elite 4G
कीमत- 3,499

Swipe Elite 4G के फीचर्स:  Swipe Elite में 5 इंच का HD डिस्प्ले, 1280×720 पिक्सल रेज्योलूशन और 2.5D कर्व्ड ग्लास है। यह मोबाइल गोरिल्ला ग्लास के सुरक्षा कवच के साथ आया है। 11.2GHz मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2 GB रैम व कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन से लैस इस स्मार्टफोन में 2,500 mAh की लिथियम-आयन बैटरी दी गयी है।

Swipe Elite स्मार्टफोन में 16 GB का इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें LED फ्लैश के साथ 13MP का रियर व 8 एमपी का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 3G, OTG सपोर्ट, एफएम रेडियो, Bluetooth 4.0, WiFi, GPS, proximity और लाइट सेंसर है।

Panasonic P77
कीमत- 4,999 रुपये

पैनासोनिक पी77 के फीचर्स: इस फोन में 5 इंच की एचडी (720 x 1280 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। ये फोन 1 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ये फोन एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है।

इसके साथ ही 2000 एमएएच की लीथियम पॉलीमर बैटरी भी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3जी, वाइ-फाइ 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस और माइक्रो यूएसबी 2.0 जैसे फीचर मौजूद है। इसके अलावा इस फोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक्सेलेरोमीटर है।

Intex Aqua A4
कीमत- 2,999

इंटेक्स एक्वा ए4 के फीचर्स: इसमें 4 इंच का डब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 480 x 800 है। यह फोन 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एससी9832 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस है। ग्राफिक्स के लिए माली 400 एमपी दिया गया है। इसमें 8 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है। वहीं, 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

फोन को पावर देने के लिए इसमें 1750 एमएएच की लीथियम-आयन बैटरी दी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि यह बैटरी 250 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 4 से 6 घंटे तक का टॉक टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, यूएसबी, जीपीएस/ए-जीपीएस, जीपीआरएस/एज और ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

 यह भी पढ़ें:

इन एवरग्रीन फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को कम कीमत में खरीदने का मौका

2018 में स्मार्टफोन्स में आएंगे ये 5 बड़े फीचर्स, पढ़ें एक्सपर्ट की राय

साल 2017 में इन स्मार्टफोन्स को यूजर्स ने किया बेहद पसंद, चंद सेकेंड्स में हुए थे Out of Stock


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.