Move to Jagran APP

Tecno Cammon i2x रिव्यू: जानें क्या यह एक पैसा वसूल स्मार्टफोन है या नहीं

कैमोन आई 2एक्स कंपनी का पहला बेजल लेस नॉच वाला स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। आइये जानते हैं क्या यह वाकई एक पैसा वसूल स्मार्टफोन होगा

By Shilpa Srivastava Edited By: Published: Tue, 16 Oct 2018 12:51 PM (IST)Updated: Wed, 17 Oct 2018 08:13 AM (IST)
Tecno Cammon i2x रिव्यू: जानें क्या यह एक पैसा वसूल स्मार्टफोन है या नहीं
Tecno Cammon i2x रिव्यू: जानें क्या यह एक पैसा वसूल स्मार्टफोन है या नहीं

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। नॉच डिस्प्ले आजकल काफी ट्रेंड में है। इसी ट्रैंड को फॉलो करते हुए टेक्नो कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन कैमोन आई 2एक्स भारत में लॉन्च किया है। कंपनी का यह फोन हमें टेस्टिंग के लिए मिला था। कैमोन आई 2एक्स कंपनी का पहला बेजल लेस नॉच वाला स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 12,499 रुपये रखी गई है। आइये जानते हैं क्या यह वाकई एक पैसा वसूल स्मार्टफोन होगा।

loksabha election banner

डिजाइन और डिस्प्ले:

यह पहली बार है जब टेक्नो का कोई फोन इतना प्रीमियम फील देता है। लुक्स के मामले में यह काफी अच्छा नजर आता है। इसका कर्वी डिजाइन आपको पसंद आएगा। टेक्नो कैमोन आई 2एक्स कंपनी का पहला बेजल लेस नॉच वाला स्मार्टफोन है। इस फोन में 1500 X 720 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले काफी अच्छा और इसके कलर्स भी बढ़िया हैं। फोन में मूवी, वीडियो और फोटो देखते समय कोई दिक्कत नहीं होती। वहीं, धूप में भी स्क्रीन पर आराम से देखा जा सकता है।

कैमरा:

फोटोग्राफी के लिए इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है जोकि क्रमशः 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए यह फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिहाज से फोन ठीक है लेकिन कम रोशनी में रिजल्ट बहुत उम्दा नहीं है लेकिन अगर रोशनी अच्छी हो तो आप कई अच्छे फ्रेम निकाल सकते हैं। सेल्फी लवर्स को यह फोन पसंद आ सकता है।

परफॉरमेंस:

इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया जा सकता है। इसमें 2.0 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और मीडियाटेक एमटी6762 चिपसेट दिया है। यह एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो आधारित हाईओएस 4.1 पर काम करता है। फोन की परफॉरमेंस ठीक है। वहीं हैवी गेम्स के दौरान फोन बहुत स्मूद नहीं काम करता है। पावर बैकअप के लिए इसमें 3750 एमएएच की बैटरी दी गई है जोकि एक दिन आराम से चल जाती है ।

फीचर्स और कनेक्टिविटी:

टेक्नो कैमोन आई 2एक्स ड्यूल सिम 4जी एलटीई सपोर्ट करता है। इसके आलावा इसके बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। वहीं, यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।

नतीजा:

कुल मिलाकर हमें यह फोन ठीक लगा। इसमें लगा मीडियाटेक प्रोसेसर ठीक है लेकिन यह बहुत तेज नहीं है। इसका प्रीमियम लुक और अच्छी बैटरी लाइफ इसके प्लस प्वाइंट हैं। लेकिन कीमत थोड़ी सी ज्यादा है। अगर आप टेक्नो के फैन हैं तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

4000mAh बैटरी और ड्यूल रियर कैमरा के साथ Coolpad Note 8 लॉन्च, कीमत 10000 रु से कम

एयरटेल ने जियो को टक्कर देने पेश किया 105 जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान

अमेजन-फ्लिपकार्ट ने फेस्टिव सेल में तोड़ा रिकॉर्ड, जानें किस प्रोडक्ट की हुई सबसे ज्यादा बिक्री 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.