Move to Jagran APP

Redmi K50i First impression: क्या फोन कंपनी के लिए साबित होगा गेमचेंजर? जानें डिटेल

Redmi K50i First impression क्या Redmi का हालिया लॉन्च स्मार्टफोन Redmi K50i अपने सेगमेंट का गेमचेंजर स्मार्टफोन साबित होगा। साथ ही फोन का फील और गुड कैसा है आइए जानते हैं Redmi K50i 5G के फर्स्ट इंप्रेशन में..

By Saurabh VermaEdited By: Published: Wed, 20 Jul 2022 04:42 PM (IST)Updated: Wed, 20 Jul 2022 04:42 PM (IST)
Redmi K50i First impression: क्या फोन कंपनी के लिए साबित होगा गेमचेंजर? जानें डिटेल
Photo credit - Redmi K50i 5G File Photo

नई दिल्ली, टेक डेस्क। रेडमी ब्रांड (Redmi Brand) का नया स्मार्टफोन Redmi K50i 5G की दस्तक हो चुकी है। Redmi की तरफ से फोन में कुछ नए टेक्नोलॉजी जैसे फ्रिंज फील्ड स्विचिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यह रेडमी की पहली डिवाइस है, जिसमें डॉल्वी विजन का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा कंपनी ने फास्ट प्रोसेसर सपोर्ट दिया है। साथ ही कई अन्य शानदार फीचर्स के साथ Redmi K50i 5G स्मार्टफोन को पेश किया गया है। ऐसे में क्या Redmi K50i 5G कंपनी के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है? आइए जानते हैं..

loksabha election banner

डिजाइन

Redmi K50i 5G स्मार्टफोन बॉक्सी डिजाइन में आता है। फोन प्लास्टिक बॉडी में आता है। इसे गोरिल्ला ग्लास 5 सपोर्ट दिया गया है। फोन की थिकनेस 8.7mm है। फोन का बैक काफी इंप्रेसिव है, जो लाइव पड़ने पर अलग-अलग शेड्स में नज़र आता है।

फोन के बॉटम में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड सपोर्ट दिया गया है। जबकि टॉप में 3.5mm ऑडियो जैक और स्पीकर दिया गया है। फोन डॉल्बी एटमॉस ड्यूल स्टीरियो स्पीकर के साथ आता है। फोन में ऑडियो के मामले में कोई दिक्कत नहीं आती है। डिजाइन की बात करें, तो Redmi K50i 5G काफी शानदार है।

डिस्पले

Remdi K50i 5G की डिस्प्ले ने काफी सरप्राइज किया। फोन 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले साइज में आता है। इसमें एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है, जो स्मार्टफोन को लंबी बैटरी लाइफ देता है। इसमें 144Hz का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। साथ ही 270Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। इस कॉम्बिनेशन के साथ फोन सुपर फास्ट बन जाता है। खासतौर पर गेमिंग के दौरान फोन काफी फास्ट हो जाता है। फोन में 650nits का पीक ब्राइटनेस दिया गया है। फोन एचडीआर 10 सपोर्ट दिया गया है। फोन की डिस्प्ले में हल्के बेजेल्स दिखेंगे। लेकिन ऐसा नहीं है कि बॉटम में ज्यादा मोटे बेजेल्स मिलेंगे, जो कि काफी अच्छा है।

इन हैंड फील

फोन का वजन 200 ग्राम है, जिससे अगर फोन होल्ड करने पर काफी भारी महसूस होता है। फोन को ज्यादा देर तक होल्ड करने पर उंगलियों के निशान नहीं नजर आते हैं।

प्रोसेसर

Redmi K50i 5G स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 8100 सपोर्ट दिया गया है। इसमें 4 Arm Cortex-A78, 4x Arm Cortex-A55 कोर दिए गए हैं. जबकि Mali-G610 MC6 जीपीयू सपोर्ट दिया गया है। फोन LPDDR5 और UFS3.1 सपोर्ट दिया गया है। फोन एंड्रॉइड 12 बेस्ड MIUI 13 सपोर्ट दिया गया है। फोन का यूजर इंटरफेस काफी अच्छा है। लेकिन आपको ढ़ेर सारे गैरजरूरी ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा। फोन गेमिंग के लिए काफी अच्छा है। गेमिंग के दौरान फ्रेम ड्रॉप नहीं देखने को मिलते हैं। एक्स-एक्सिस लीनियर वाइब्रेशन (0809) 4D हैप्टिक वाइब्रेशन के साथ फोन में गेमिंग का अच्छा एक्सपीरिएंस मिलता है। 

कैमरा

अगर कैमरे की बात करें, तो फोन काफी अच्छा है। फोन को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा क्वॉलिटी की बात करें, फोन से काफी डिटेल्ड फोटो क्लिक की जा सकती है। साथ ही 4k वीडियो शूट किया जा सकता है। आइए देखते हैं कैमरा सैम्पल..

बैटरी

फोन में 5080mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। लेकिन बेहतर होता कि कंपनी फोन को छोटी बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश करती। बता दें कि फोन को 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। 

क्या है फ्यूचर रेडी फोन

Redmi K50i को फ्यूचर रेडी स्मार्टफोन कहा जा सकता है, क्योंकि इसमें 12 5G बैंड्स दिए गए हैं। साथ ही वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिवटी ऑफर की जाती।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.