Move to Jagran APP

OnePlus 7 Pro Review: क्या Samsung Galaxy S10+ टिक पाएगा इसके सामने?

OnePlus 7 Pro को कई जबरदस्त फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है जो Samsung Galaxy S10+ जैसे फ्लैगशिप डिवाइस के लिए एक चुनौती पेश कर सकता है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Wed, 15 May 2019 03:07 PM (IST)Updated: Thu, 16 May 2019 07:26 AM (IST)
OnePlus 7 Pro Review: क्या Samsung Galaxy S10+ टिक पाएगा इसके सामने?
OnePlus 7 Pro Review: क्या Samsung Galaxy S10+ टिक पाएगा इसके सामने?

नई दिल्ली (सिद्धार्था शर्मा)। OnePlus ने OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों स्मार्टफोन इस साल लॉन्च होने वाले सभी फ्लैगशिप एंड्रॉइड डिवाइस के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित कर दिया है। इसके अलावा इस साल पहले से ही लॉन्च हुए स्मार्टफोन Samsung Galaxy 10 और Galaxy S10+ के लिए भी नई चुनौती पेश कर दी है। मैं पिछले कुछ दिनों से OnePlus 7 Pro का इस्तेमाल किया है और आपको इस स्मार्टफोन के बारे में फीचर्स बता रहा हूं।

loksabha election banner

डिजाइन

OnePlus हमेशा से ही अपने प्रेक्टिकल डिजाइन के लिए जाना जाता है। OnePlus 7 Pro के साथ कंपनी ने अपने डिजाइन के लिए “Never Settle” के वादे पर खड़ी उतरी है। यह OnePlus का अब तक का सबसे बड़े डिस्प्ले वाला फ्लैगशिप डिवाइस है और पहले से बेहतर कर्वी डिजाइन के साथ पेश किया गया है। हमारे पास जो डिवाइस है वह OnePlus 7 Pro का नेबुला ब्लू वेरिएंट है यह हमें इसके पिछले OnePlus 6T के थंडर पर्पल की याद दिला रहा है।

कंपनी के मुताबिक, इसका कलर स्पेस के मिस्ट्री से इंस्पायर है। OnePlus 7 Pro के नेबुला ब्लू वेरिएंट में ग्लास के मल्टीपल लेयर के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। ब्लू कलर होने की वजह से इसके बैक पैनल में उंगलियों के निशान ज्यादा नहीं उभरते हैं। OnePlus 7 Pro के लिए इस्तेमाल किया गया एंटी ग्लेयर मैटेरियल इसमें प्रीमियम वैल्यू देता है। इसके अलावा फोन अन्य दो कलर ऑप्शन मिरर ग्रे और ऑलमंड में आता है।

OnePlus 7 Pro में सबसे पहले जो आपको आकर्षित करती है वह इसका बड़ा साइज और डेंस फील है। इसका टच और ग्रिप काफी बेहतर है। OnePlus 7 Pro का वजन 206 ग्राम है जो कि अन्य फ्लैगशिप डिवाइस से काफी ज्यादा है। यह आपको भारी लग सकता है लेकिन प्रीमियम फील देता है। फोन में आपको बिना नॉच वाला बड़ा डिस्प्ले मिलता है। इसमें फिजिकल सेंसर नहीं दिया गया है। इसमें OnePlus 6T की तरह ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसकी बांयी तरफ वॉल्यूम की दिया गया है जबकि इसके दाहिने तरफ पावर बटन एक फिजिकल नोटिफिकेशन टूगल के साथ दिया गया है जो कि OnePlus का एक ट्रेडमार्क रहा है।

डिस्प्ले और स्क्रीन अनलॉक

जैसा कि मैने पहले ही बताया है कि OnePlus 7 Pro में OnePlus के सभी फ्लैगशिप डिवाइस से बड़ा डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आपको बिना नॉच वाला फुल डिस्प्ले एक्सपीरियंस मिलता है। इसके डिस्प्ले की साइज 6.67 इंच दी गई है। यह पूरी तरह से AMOLED से बना है और 90Hz के रिफ्रेश रेट से QHD+ रिजोल्यूशन ऑफर करता है। OnePlus 7 Pro के आने से पहले मुझे लगा था कि Samsung Galaxy S10+ का डिस्प्ले सबसे बेहतर है लेकिन इसका डिस्प्ले काफी बेहतर दिखता है।

OnePlus 7 Pro के डिस्प्ले में जिस तरह की फ्लूडिटी दी गई है जो किसी अन्य फ्लैगशिप डिवाइस में नहीं मिलती है। इसकी डिटेलिंग इतनी बेहतर है कि कभी-कभी यह अनरियल लगता है। 516ppi की पिक्सल डेनसिटी की वजह से यह 4.49 मिलियन का इंडिविजुअल पिक्सल ऑफर करता है। OnePlus 7 Pro में आपको वह सभी कुछ मिल जाएगा जो दुनिया के किसी भी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में होना चाहिए।

मुझे OnePlus 7 Pro में Game Of Thrones देखने से काफी बेहतर लगा। इसके अलावा Netflix पर Formula One Drive to Survive देखने में भी उतना ही बेहतर लगा है। इसमें दिए गए स्टीरियो स्पीकर्स की वजह से इसकी साउंड क्वालिटी काफी बेहतर है। इंडोर हो या आउटडोर, इसका डिस्प्ले काफी क्रिस्प और क्लियर विजुअल पर्याप्त ब्राइटनेस के साथ देता है।

OnePlus 7 Pro का डिस्प्ले Android Pie पर आधारित Oxygen OS के इंटेलिजेंस फीचर्स को भी सपोर्ट करता है। OnePlus 7 Pro के 6.67 इंच के बड़े डिस्प्ले में आपको NightMode 2.0 मिलता है जो आखों पर पड़ने वाले ब्लू रे के इफेक्ट को फिल्टर कर देता है। यह उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी है जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल रात के समय में ज्यादा करते हैं। OnePlus 7 Pro की डिस्प्ले कैपेसिटी को 0.27 nits तक कम किया जा सकता है जिसकी वजह से अंधेरे में भी डिस्प्ले को देखने से यह आपकी आंखों पर प्रभाव नहीं डालता है।

OnePlus 7 Pro इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को भी सपोर्ट करता है लेकिन इसका सेंसर OnePlus 6T के मुकाबले ज्यादा बड़ा दिया गया है। OnePlus 7 Pro के इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की स्पीड और एक्यूरेसी को OnePlus 6T के मुकाबले बेहतर बनाया गया है।

परफॉर्मेंस और यूजेबिलिटी

OnePlus 7 Pro भारत में लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है जिसमें Qualcomm Snapdragon 855 मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। इस प्रोसेसर को पिछले साल दिसंबर में पेश किया गया था। यह एक 7nm चिपसेट प्रोसेसर है जो ऑक्टाकोर Kyro CPU प्रोसेसर को सपोर्ट करता है। यह प्रोसेसर Snapdragon 845 के मुकाबले 45% बेहतर क्लॉक स्पीड प्रदान करता है और 20 फीसद कम पावर कंज्यूम करता है।

OnePlus 7 Pro में इस मोबाइल चिपसेट प्लेटफॉर्म का बेहतर इस्तेमाल किया गया है। OnePlus 7 Pro में 12GB तक का रैम दिया गया है। इसके अलावा यह 6GB और 8GB रैम ऑप्शन के साथ भी आता है। ज्यादा दमदार रैम होने का मतलब है कि यह ज्यादा मल्टी-टास्किंग ऑफर करता है। अगर आप एक पावरफुल मल्टी टास्किंग डिवाइस लेना चाहते हैं तो यह 12GB रैम वेरिएंट आप ले सकते हैं। हालांकि, मल्टीटास्किंग के लिए 6GB वाला वेरिएंट भी पर्याप्त है।

OnePlus 7 Pro Android 9.0 Pie पर आधारित Oxygen OS 9.5 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें आपको 2 साल तक लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलेगा इसके अलावा 3 साल तक सिक्युरिटी पैच ऑफर किया जाएगा। OnePlus एक ऐसे कंपनी के तौर पर जानी जाती है जो अपनी कम्युनिटी की सुनता है। OnePlus 7 Pro में आपको स्क्रीन रिकॉर्डर दिया गया है जो इंटर्नल और एक्सटर्नल ऑडियो को रिकॉर्ड कर सकता है। इसके अलावा इसमें Zen Mode दिया गया है जो आपको क्विक एक्सेस पैनल के दाहिने तरफ दिखाई देगा।

इसमें एक इंप्रूव्ड गेमिंग मोड भी दिया गया है जो स्मार्टफोन पर गेम खेलने वाले यूजर्स को काफी पसंद आएगा। मैनें इस डिवाइस में Need For Speed और PUBG जैसे गेम खेले हैं जिसमें अन्य डिवाइस के मुकाबले बेहतर स्टैट्स मिले। यह गेम मोड की वजह से बेहतर गेमिंग परफॉर्मेंस देता है जो आपको बिना किसी रूकावट के गेम प्ले करने देता है।

गेमिंग मोड को फ्नैटिक मोड में रीनेम किया गया है जो मुख्य तौर पर सभी नोटिफिकेशन को ब्लॉक करता है, साथ ही बैकग्राउंट ऐप्स को रिस्ट्रीक्ट करके आपके गेम को बूस्ट करता है। इस मोड में यह आपके सेकेंडरी सिम को अनएक्टिव कर दिया जाता है जो नेटवर्क स्पीड को और बेहतर बनाता है। इसमें आपको 256GB तक का स्टोरेज वेरिएंट UFS 3.0 2—Lane स्टोरेज के साथ मिलता है। ओवरऑल यह मल्टीटास्किंग, गेमिंग और स्ट्रीमिंग करने में आपको निराश नहीं करेगा।

प्राइमरी कैमरा

OnePlus 7 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो इस साल लॉन्च होने वाले डिवाइस में देखने को मिलता है। इसके अलावा इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है, यह भी इस साल लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन में मिल जाता है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का दिया गया है जो 1/2 इंच के सुपर साइज सेंसर के साथ आा है। इसके प्राइमरी कैमरे में f/1.6 का अपर्चर दिया गया है। इसके अलावा इसमें दो और सेकेंडरी कैमरे दिए गए हैं जिसमें एक 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लैंस है और दूसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है।

दोनों 48 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल के लेंस के साथ OIS और EIS दिया गया है। इसके टेलीफोटो लेंस से 3X ऑप्टिकल जूम तक की तस्वीर क्लिक कर सकते हैं। 3X जूम के बाद भी यह फोटो की क्वालिटी नहीं खराब करता है, जिसकी वजह 78mm का लेंस और f/2.4 का अपर्चर है। इस लेंस के साथ आपको बेहतर प्रोट्रेट मोड्स भी मिलते हैं। OnePlus 7 Pro में OnePlus 6T के मुकाबले बेहतर कैमरा फीचर दिया गया है। कैमरे को काफी बेहतर बनाया गया है। इसमें HDR+ की तस्वीर क्लिक करने की क्षमता है, साथ ही इसमें नाइट साइट और प्रो मोड भी दिया गया है जो तस्वीर को और बेहतर बनाता है। यह लो लाइट में भी काफी बेहतर और मिनिमम डिस्टॉर्शन वाली तस्वीर ले सकता है।

वीडियो की बात करें तो OnePlus 7 Pro से आप 4K क्वालिटी की वीडियो कैप्चर कर सकते हैं। इसके अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस से आपको 117 डिग्री का फील्ड ऑफ व्यू मिलता है। इसके अलावा वाइड एंगल इमेजिंग Samsung Galaxy S10+ से बेहतर तस्वीर क्लिक कर सकता है जो कि मेरे लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं था। OnePlus 7 Pro में अल्ट्रा शॉट, AI सीन डिटेक्शन, पेनोरमा, स्टूडियो लाइटिंग और रॉ इमेज जैसे कैमरा मोड्स दिए गए हैं।

फ्रंट कैमरा

OnePlus ने इस फ्लैगशिप डिवाइस में पॉप-अप सेल्फी कैमरा फिट किया है। यह हमारे लिए कोई सरप्राइज नहीं था क्योंकि हमने OnePlus के कई फ्लैगशिप डिवाइस में नॉच फीचर देखा है। इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर के साथ आता है।

OnePlus ने कहा है कि उसने पॉप-अप कैमरे के एलिवेटर मैकेनिज्म को तीन लाख बार टेस्ट किया है। इसका मतलब यह है कि आप इसके पॉप-अप कैमरा का इस्तेमाल हर रोज 150 बार 5 साल तक कर सकते हैं। हमने Vivo और Oppo में भी एक रिलायेबल पॉप-अप मैकेनिज्म देखा है। इसका 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी एक बेहतर तस्वीर क्लिक कर सकता है। आप सेल्फी के लिए प्रोट्रेट मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे ली गई सेल्फी में आपको तस्वीर की डिटेलिंग मिलती है। इसका फ्रंट सेल्फी कैमरा भी आपको निराश नहीं करेगा।

बैटरी

OnePlus 7 Pro में आपको 4,000mAh की बैटरी मिलती है जो एक दिन आसानी से लास्ट करतचा है। OnePlus 7 Pro की बैटरी से ज्यादा इसका चार्जर काफी बेहतर दिया गया है। OnePlus 6T McLaren edition की तरह ही OnePlus 7 Pro में भी आपको Warp चार्ज मिलता है लेकिन इस डिवाइस में आपको Warp चार्ज 30 मिलता है। यह एक 5V/6A लो वोल्टेज हाई करेंट फास्ट चार्जर है जो पिछले चार्जर के मुकाबले 38 फीसद फास्ट चार्ज करता है।

Warp चार्जिंग की वजह से इस्तेमाल करते समय भी चार्जिंग की स्पीड कम नहीं होती है और न ही डिवाइस की परफॉर्मेंस पर कोई असर पड़ता है। इसके साथ ही चार्ज करते समय ही डिवाइस गर्म नहीं होता है जो 10 मिनट के चार्ज में एक दिन का पावर देता है।

OnePlus के पिछले फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारा फैसला

हमें बिलकुल भी कोई संदेह नहीं है कि जिस कीमत में OnePlus 7 Pro को लॉन्च किया गया है उसमें इससे कोई और बेहतर डिवाइस मिलता है। इसमें क्वालकॉम मोबाइल प्लेटफॉर्म, Warp चार्जिंग और 12GB रैम जैसे कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जिसका मुकाबला करना अन्य कंपनियों के लिए चैलेंज है। OnePlus 7 Pro हम उन यूजर्स को रेकोमेंड करते हैं जो फ्लैगशिप डिवाइस खरीदना चाहते हैं और सालों तक बिना किसी परेशानी के इस्तेमाल करना चाहते हैं।

6GB+128GB- Rs 48,999

8GB+256GB- Rs 52,999

2GB+256GB- Rs 57,999

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.