Move to Jagran APP

Nothing Phone (1) First impression: फोन में नथिंग न्यू, पुराना प्रोसेसर और नई पैकेजिंग

नथिंग फोन को लेकर खूब हो-हल्ला रहा। हालांकि जितना शोर था उस हिसाब से फोन में कुछ खास अलग देखने को नहीं मिला। हालांकि इतना जरूर है कि डिजाइन के मामले में फोन बाकी स्मार्टफोन से काफी अलग है।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Tue, 12 Jul 2022 11:14 PM (IST)Updated: Tue, 12 Jul 2022 11:14 PM (IST)
Nothing Phone (1) First impression: फोन में नथिंग न्यू, पुराना प्रोसेसर और नई पैकेजिंग
Nothing Phone (1), Photo Credit - Nothing Website

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Nothing Phone (1) First impression: नथिंग फोन (1) को लेकर खूब हाइप बनाई गई। हालांकि जब फोन लॉन्च हुआ, तो फोन के रियर लुक को छोड़ दिया जाए, तो नथिंग फोन (1) में कुछ अलग देखने को नहीं मिला। फोन के रियल में 900 एलईडी दी गई हैं, जो फोन के लुक को इन्हैंस करने का काम करती हैं। हालांकि दूसरी तरह फोन की ढ़ेर सारी एलईडी से फोन बैटरी जल्द खत्म हो सकती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा आखिर फोन की बैटरी कितना लंबा साथ निभाती है।

loksabha election banner

नथिंग फोन (1) की कीमत

अगर कीमत की बात की जाए, तो 32,999 रुपये में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन ठीक है। वही 8GB रैम और 256GB वेरिएंट 35,999 रुपये में आता है। इसके 12GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है।

नथिंग फोन (1) में पुराने प्रोसेसर की नई पैकेजिंग

Nothing Phone (1) ने प्रोसेसर के मामले में निराश किया है। फोन में 6 nm TSMC प्रोसेस्ड Qualcomm SnapdragonTM 778G+ चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 1.8GHz है। फोन में Adreno 642L GPU के साथ ही LDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है।

नथिंग फोन (1) में मिलेगा टेस्ला वाला OS

Nothing Phone 1 स्मार्टफन एंड्रॉइड 12-बेस्ड Nothing OS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन का इंटरफेस stock एंड्रॉइड जैसा है। इससे यूजर्स थर्ड पार्टी प्रोडक्ट को रोक पाएंगे, जिसे सबसे पहले टेस्ला (Tesla) में दिया गया था। इसकी मदद से यूजर्स डोर, एसी को ऑन कर पाएंगे।

सिक्योरी के मामले में नथिंग फोन (1) है कमाल

Nothing Phone (1) में 3 साल का एंड्रॉइड अपडेट और 4 साल के लिए सिक्योरिटी पैच हर 2 माह पर दिया जाएगा।

नथिंग फोन (1) का कैमरा सेटअप है अच्छा

Nothing phone (1) में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में एक 50MP प्राइमरी Sony IMX766 सेंसर दिया गया है, जो कि OIS और EIS सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही एक अन्य 50MP Samsung JN1 अल्ट्रा वाइड सेंसर सपोर्ट दिया गया है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।

नथिंग फोन (1) में फास्ट चार्जिंग की कमी

30 से 40 हजार रुपये वाले स्मार्टफोन में आमतौर पर 67W फास्ट चार्जिंग दी जा रही है। लेकिन नथिंग फोन में आपको 33W फास्ट चार्जिंग से संतोष करना होगा। साथ ही फोन को 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है।

नथिंग फोन (1) में ज्यादा स्टोरेज के लिए लेना होगा क्लाउट स्टोरेज

फोन में ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट मिलता है। मतलब माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट नहीं दिया गया है। ऐसे में अगर आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए होगा, तो क्लाउड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ सकता है, जिसके लिए कंपनी एक्स्ट्रा चार्ज कर सकती है। फोन में हेडफोन जैक सपोर्ट नहीं दिया गया है।

नथिंग फोन (1) की एसेसरीज के लिए देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज 

नथिंग फोन (1) के साथ चार्जिंग एडॉप्टर नहीं दिया जाएगा। साथ ही फोन में हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। इसके अलावा फोन के साथ कवर भी नहीं दिया गया है। ग्राहकों को एडॉप्टर के लिए अलग से 2,499 रुपये देने होंगे। जबकि कवर 1,499 रुपये में आएगा। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.