Move to Jagran APP

Nokia 9 PureView vs OnePlus 7 Pro: कैमरे और परफॉर्मेंस के मामले में कौन है बेस्ट?

Nokia 9 PureView को भारत में Rs 49999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। OnePlus 7 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत Rs 48999 है।

By Harshit HarshEdited By: Published: Sun, 14 Jul 2019 08:53 PM (IST)Updated: Mon, 15 Jul 2019 08:53 AM (IST)
Nokia 9 PureView vs OnePlus 7 Pro: कैमरे और परफॉर्मेंस के मामले में कौन है बेस्ट?
Nokia 9 PureView vs OnePlus 7 Pro: कैमरे और परफॉर्मेंस के मामले में कौन है बेस्ट?

नई दिल्ली, टेक डेस्क। HMD Global ने हाल ही में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nokia 9 PureView को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को इस साल फरवरी में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शोकेस किया गया था। यह पहला स्मार्टफोन है जो पांच रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को भारत में Rs 49,999 की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन को केवल एक ही स्टोरेज वेरिएंट 6GB+128GB में लॉन्च किया गया है। वहीं, हाल ही में भारत में लॉन्च हुए OnePlus 7 Pro के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत भी Rs 48,999 है। अब कैमरे से लेकर परफॉर्मेंस तक इन दोनों स्मार्टफोन्स में से किसका पलड़ा भारी होगा, आइए जानते हैं

loksabha election banner

डिस्प्ले

सबसे पहले बात करते हैं डिस्प्ले की, Nokia 9 PureView में QHD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 1440 x 2880 दिया गया है। इसके डिस्प्ले में आपको ट्रेडिशनल बेजल वाला डिजाइन दिया गया है। OnePlus 7 Pro के डिस्प्ले की बात करें तो यह स्मार्टफोन इस साल लॉन्च हुए अब तक के सबसे बेस्ट डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 3120 x 1440 पिक्सल का AMOLED QHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है जिसकी वजह से आपको ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीमिंग करने में ज्यादा डिटेलिंग नजर आता है। Amazon Prime Day Sale में OnePlus 7 Pro को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

परफॉर्मेंस

इन दोनों स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस की बात करें तो Nokia 9 PureView में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, OnePlus 7 Pro में आपको लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। परफॉर्मेंस के मामले में भी OnePlus 7 Pro का पलड़ा भारी है। यह लेटेस्ट प्रोसेसर इसके पिछले वर्जन के मुकाबले 10 गुना बेहतर परफॉर्म करता है।

कैमरा

इन दोनों स्मार्टफोन में आपको बेहतर कैमरा सेटअप मिलता है। Nokia 9 PureView के बैक में 5 कैमरे दिए गए हैं। सभी कैमरे 12 मेगापिक्सल के दिए गए हैं जिसका अपर्चर f/1.8 दिया गया है। इनके 5 कैमरों में दो RGB सेंसर और 3 मोनोक्रोम सेंसर दिए गए हैं। OnePlus 7 Pro के रियर कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन सेंसर f/1.6 अपर्चर के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक 8 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ दिया गया है। जबकि, एक और 16 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.2 अपर्चर दिया गया है।

सेल्फी कैमरे की बात करें तो Nokia 9 PureView में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जबकि OnePlus 7 Pro में आपको 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। कैमरे के मामले में दोनों ही स्मार्टफोन्स लगभग एक जैसे हैं। आपको क्लिक की गई तस्वीर में ज्यादा डिटेलिंग मिलती है।

बैटरी एवं अन्य फीचर्स

Nokia 9 PureView में 3,320 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि OnePlus 7 Pro में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करते हैं। Nokia 9 PureView एंड्रॉइड वन प्लेटफॉर्म के साथ आता है तो इसमें आपको स्टॉक एंड्रॉइड फीचर का लाभ मिलेगा। OnePlus 7 Pro में स्टॉक एंड्रॉइड पर काम नहीं करता है लेकिन इसका Oxygen 9.5 ऑपरेटिंग सिस्टम भी आपको नियर स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस देगा। Amazon Prime Day Sale में Nokia 8.1 को अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.