Move to Jagran APP

सबसे लेटेस्ट इन 4 स्मार्टफोन्स पर टिकीं हैं यूजर्स की निगाहें, जानें क्या है खास

हाल ही लॉन्च हुए इन चार स्मार्टफोन्स को मिड रेंज से लेकर प्रीमियम रेंज में लॉन्च किया गया है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Mon, 17 Sep 2018 04:56 PM (IST)Updated: Sun, 30 Sep 2018 11:06 AM (IST)
सबसे लेटेस्ट इन 4 स्मार्टफोन्स पर टिकीं हैं यूजर्स की निगाहें, जानें क्या है खास
सबसे लेटेस्ट इन 4 स्मार्टफोन्स पर टिकीं हैं यूजर्स की निगाहें, जानें क्या है खास

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपको चार ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें हाल ही में लॉन्च किया गया है। इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत ने काफी सुर्खियां बटौरीं हैं। इसके अलावा हम आपको बताएंगे कि OnePlus 6T कब लॉन्च हो सकता है। इसके अलावा इसमें क्या फीचर्स दिए जा सकते हैं। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स और कीमत के बारे में

loksabha election banner

Vivo X23

Vivo X23 चीन में लॉन्च हो चुका है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल रियर कैमरा, वॉटरड्रॉप नॉच, सुपर एमोलेड डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 6.41 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल है और आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसमें 8GB की रैम और 128GB की स्टोरेज दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 670 का प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, इसमें 3400 mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल और 13 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है।

कीमत: Vivo X23 की कीमत 3500 चीनी युआन यानी करीब 36,800 रुपये है। इस फोन की शिपिंग चीन में 14 सितंबर से शुरू हो जाएगी। हालांकि फोन भारत में कब लॉन्च होगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है।

Apple iPhone XR

iPhone XR में 6.1 इंच की LCD स्क्रीन दी गई है जो बैटरी की बचत करता है। स्क्रीन का रिजोल्यूशन 1792×828 पिक्सल का दिया गया है। इसमें पावर के लिए Apple A12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है, जो न्यूरल इंजन पर काम करता है और इसकी प्रोसेसिंग कैपेसिटी को बढ़ाता है। हालांकि फोन में कितनी GB का रैम होगा अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। फोन को 64GB, 128GB और 256GB के तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। बात करें इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो यह iOS 12 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल का ट्रू डेप्थ फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कीमत: iPhone XR के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 76,900 रुपये होगी। वहीं, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 81,900 रुपये होगी। जबकि, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 91,900 रुपये होगी।

Apple iPhone XS Max

iPhone XS Max में 6.5 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1242 x 2688 पिक्सल है। फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो लगभग 84.4 फीसदी है। इसमें 19.5:9 डिस्प्ले दिया गया है। पावर के लिए इसमें हेक्सा-कोर Apple A12 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 4GB की रैम दी गई है। फोन 64GB/256 GB और 512 GB स्टोरेज के तीन वेरिएंट में आता है। बात करें इसके ऑपरेटिंग सिस्टम की तो यह iOS 12 पर काम करता है। इसके रियर में आपको 12MP का ड्यूल कैमरा मिलता है। वहीं, इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 8 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

कीमत: iPhone XS Max के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपये है। वहीं, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,24,900 रुपये है। जबकि, 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये है।

Vivo V11 Pro

Vivo V11 Pro में 6.41 इंच का हेलो फुल व्यू FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसमें 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसका प्रोसेसर ऑक्टा-कोर 64 बिट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 AIE पर काम करता है। वहीं, इसका ऑपरेटिंग सिस्टम फनटच ओएस 4.5 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर चलता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है। इसमें 3400mAh की बैटरी दी गई है।

कीमत: Vivo V11 Pro की कीमत 25,990 रुपये है।

OnePlus 6T: 10 अक्टूबर को आ सकता है फोन

वहीं, अगर लॉन्च से अलग बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक OnePlus 6T अक्टूबर महीने की 10 तारीख को लॉन्च हो सकता है। फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन में फिंगरप्रिंट के साथ फेसलॉक जैसे सिक्योरिटी फीचर्स शामिल होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाजार में जारी प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी इस स्मार्टफोन को एक डीसेंट प्राइज में पेश कर सकती है।

यह भी पढ़ें:

Whatsapp पर इस ट्रिक से बिना नंबर Save किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज

इन 4 तरीकों से अपने स्लो लैपटॉप की स्पीड कर सकते हैं तेज

इन 5 तरीकों की मदद से गीले स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं आप 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.