Move to Jagran APP

32 इंच तक के इन 5 LED TV को 7000 रुपये से कम कीमत में खरीदें

इन 5 LED टीवी में एचडी विजुअल एक्सपीरियंस के साथ शानदार ऑडियो क्वालिटी मिलती है।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Fri, 13 Jul 2018 06:14 PM (IST)Updated: Sun, 15 Jul 2018 10:43 AM (IST)
32 इंच तक के इन 5 LED TV को 7000 रुपये से कम कीमत में खरीदें
32 इंच तक के इन 5 LED TV को 7000 रुपये से कम कीमत में खरीदें

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपको 5 ऐसी LED टीवी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत 7,000 रुपये से भी कम है। तो जानते हैं इन LED टीवी के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

loksabha election banner

Nacson NS2255: कीमत 6,217 रुपये

डिवाइस में 22 इंच का फुलएचडी LED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल्स है। टीवी का एस्पेक्ट रेशियो 16 : 9 है और इसमें 178 डिग्री का व्यू एंगल मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 1यूएसबी पोर्ट और 1 एचडीएमआई पोर्ट दिया हुआ है। टीवी में कुल 2 स्पीकर्स लगे हैं। हर स्पीकर का आउटपुट 10 वॉट है। टीवी AVI, MKV, MP4, MPEG, MPEG-1, MPEG-4 फॉर्मेट को स्पोर्ट करती है।

Activa 24A35: कीमत 6,459 रुपये

डिवाइस में 24 इंच का फुलएचडी LED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल्स है। टीवी का वजन 2.5 किलोग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 1यूएसबी पोर्ट और 1 एचडीएमआई पोर्ट दिया हुआ है। टीवी का एस्पेक्ट रेशियो 16 : 9 है और इसमें 178 डिग्री का व्यू एंगल मिलता है। बिना स्टेंड के टीवी का डायमेंशन 360 x 550 x 170 एमएम है। टीवी में कुल 2 स्पीकर्स लगे हैं। हर स्पीकर का आउटपुट 4 वॉट है। टीवी 3GP, AVI, FLV, MKV, MOV, MP4, MPEG, VOB फॉर्मेट को स्पोर्ट करती है।

Kevin KN24: कीमत 6,952 रुपये

डिवाइस में 24 इंच का फुलएचडी LED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल्स है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 1यूएसबी पोर्ट और 1 एचडीएमआई पोर्ट दिया हुआ है। टीवी AVCHD, AVI, MKV, MP4, MPEG-1, MPEG-2, MPEG2TS, WEBM फॉर्मेट को स्पोर्ट करती है। टीवी में कुल 2 स्पीकर्स लगे हैं। हर स्पीकर का आउटपुट 10 वॉट है।

Dektron DK2077HDR : कीमत 6,990 रुपये

डिवाइस में 32 इंच का एचडी LED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन Dektron DK2077HDR पिक्सल्स है। इसका एस्पेक्ट रेशियो 16:9 है। इसके अलावा इसमें 170 डिग्री का वर्टिकल और हॉरिजॉन्टल व्यू मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 1यूएसबी पोर्ट और 1 एचडीएमआई पोर्ट दिया हुआ है। टीवी में लगे हर स्पीकर का आउटपुट 10 वॉट है। टीवी 3GP, AVI, MP4, MPEG, WMV फॉर्मेट को स्पोर्ट करती है।

Suntek 2100 21: कीमत 6,990 रुपये

डिवाइस में 21 इंच का एचडी LED डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1366x768 पिक्सल्स है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 1 यूएसबी पोर्ट और 1 एचडीएमआई पोर्ट दिया हुआ है। टीवी में 2 स्पीकर्स लगे हैं। हर स्पीकर का आउटपुट 8 वॉट है।

यह भी पढ़ें:

अब कम रोशनी में भी मिलेगी HD क्वालिटी की फोटो, कीमत 15,000 रुपये से कम

Asus ZenFone 5Z Vs Oneplus 6 Vs Honor 10: भारत में इन स्मार्टफोन्स में है सबसे कड़ा मुकाबला

भारत में 10,000 रुपये से कम कीमत में ये 4 स्मार्टफोन्स बन सकते हैं पहली पसंद 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.