Move to Jagran APP

इस महीने ये 4 स्मार्टफोन्स हो सकते हैं लॉन्च, दुनियाभर की टिकीं हैं निगाहें

इन 4 स्मार्टफोन्स के फीचर्स को लेकर सोशल मीडिया से लेकर मीडिया रिपोर्ट्स तक में कई दावे किए गए हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 31 Jul 2018 07:55 PM (IST)Updated: Sat, 04 Aug 2018 11:30 AM (IST)
इस महीने ये 4 स्मार्टफोन्स हो सकते हैं लॉन्च, दुनियाभर की टिकीं हैं निगाहें
इस महीने ये 4 स्मार्टफोन्स हो सकते हैं लॉन्च, दुनियाभर की टिकीं हैं निगाहें

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। हम आपको उन 4 स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो इस महीने लॉन्च हो सकते हैं। इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स को लेकर सोशल मीडिया से लेकर मीडिया रिपोर्ट्स तक में दावे किए गए हैं। इन स्मार्टफोन्स में सैमसंग का गैलेक्सी नोट 9 भी शामिल है। हम आपको इन स्मार्टफोन्स के संभावित फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। तो जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और फीचर्स के बारे में।

prime article banner

Samsung Galaxy Note 9

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy Note 9 का डिस्प्ले Galaxy Note 8 के मुकाबले बड़ा होगा। रिपोर्ट्स की माने तो इसमें 6.38 का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। कंपनी अपने इस नए प्रोडक्ट को ब्लू, ब्लैक, ग्रे, ब्राउन और लियाक कलर वेरिएंट में पेश कर सकती है। सैमसंग ने पिछले साल 23 अगस्त को Galaxy Note 8 लॉन्च किया था। फोन की सेल पिछले साल 15 सितंबर से शुरू हुई थी। फोन 6/128, 8/256 और 8/512 जीबी रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश हो सकता है। इसके साथ ही फोन में S-पेन दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फोन की कीमत 869 यूरो यानी लगभग 75,000 रुपये होगी। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन इस महीने लॉन्च हो सकता है।

Sony Xperia XZ3

रिपोर्ट्स और अफवाहों को माने तो इसमें 5.7 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 2160x1080 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 होगा। इसमें 6 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी जा सकती है। फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 19 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, इसके फ्रंट में कितने मेगापिक्सल का कैमरा लगा होगा इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। फोन में पावर के लिए 3240 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। फोन इस महीने लॉन्च हो सकता है।

Moto Z3

फोन में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस फोन का सबसे खास फीचर इसका 5G बैंड हो सकता है।

Motorola One Power

Motorola One Power भी इस महीने लॉन्च हो सकता है। इसमें 6.23 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगा। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर पर रन करेगा। फोन में 4 जीबी की रैम और 64 जीबी की स्टोरेज होगी। फोन में 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा होगा।

यह भी पढ़ें:

बच्चों को स्मार्टफोन देने से पहले इन 6 बातों के बारे में जरूर बताएं

फोन के चोरी होने या फिर खोने पर इस तरह लें Whatsapp Chat का बैकअप

कम सैलरी में भी होगी अब ज्यादा बचत, ये एेप्स रोकेंगी फिजूल खर्चे 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.