Move to Jagran APP

बजट रेंज में खरीद सकते हैं ये 5 बेस्ट लैपटॉप, जानें फीचर्स

आज हम आपके लिए बजट रेंज के 5 बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहतर हो सकता है

By Harshit HarshEdited By: Published: Mon, 01 Oct 2018 05:48 PM (IST)Updated: Sat, 06 Oct 2018 05:14 PM (IST)
बजट रेंज में खरीद सकते हैं ये 5 बेस्ट लैपटॉप, जानें फीचर्स
बजट रेंज में खरीद सकते हैं ये 5 बेस्ट लैपटॉप, जानें फीचर्स

नई दिल्ली (टेक डेस्क)। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बजट रेंज के 5 बेस्ट लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहतर हो सकता है। इन लैपटॉप की कीमत 20 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये के बीच है। इन लैपटॉप्स को आप अपने डेली यूज में इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इन लैप्टॉप्स के फीचर्स के बारे में

loksabha election banner

LENOVO 320S-14IKB

लेनोवो के इस लैपटॉप की कीमत 42,292 रुपये है, लेकिन इसे आप पेटीएम मॉल से 31,116 रुपये में खरीद सकते हैं। इस लैपटॉप के खरीद पर आपको पेटीएम वॉलेट पर 5,500 रुपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है। इसके फीचर्स की बात करें तो इसके डिस्प्ले की साइज 15 इंच है। लैपटॉप सेवंथ जेनरेशन कोर i3 प्रोसेसर और विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। लैपटॉप में 4GB DDR4 रैम दी गई है साथ ही इंटरनल स्टोरेज 1TB दिया गया है।

DELL VOSTRO 3300

डेल के इस लैपटॉप की कीमत 30,550 रुपये है। इस लैपटॉप में 8वीं जेनरेशन का कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 4GB DDR4 रैम दिया गया है। लैपटॉप का इंटरनल स्टोरेज 1TB दिया गया है। स्क्रीन साइज की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की स्क्रीन दी गई है।

HP 15 BS658TX

एचपी के इस लैपटॉप की कीमत 38,890 रुपये है। इस लैपटॉप में 8वीं जेनरेशन का कोर i3 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 8GB DDR4 रैम दिया गया है। लैपटॉप का इंटरनल स्टोरेज 1TB दिया गया है। स्क्रीन साइज की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की स्क्रीन दी गई है।

ACER ASPIRE A515-51G

Acer के इस लैपटॉप की कीमत 41,988 रुपये है। इस लैपटॉप में 8वीं जेनरेशन का कोर i5 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 4GB DDR4 रैम दिया गया है। लैपटॉप का इंटरनल स्टोरेज 1TB दिया गया है। स्क्रीन साइज की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की स्क्रीन दी गई है।

HP NOTEBOOK 15Q-BU004TU

एचपी के इस लैपटॉप की कीमत 25,990 रुपये है। इस लैपटॉप में 8वीं जेनरेशन का कोर i3 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 4GB DDR4 रैम दिया गया है। लैपटॉप का इंटरनल स्टोरेज 1TB दिया गया है। स्क्रीन साइज की बात करें तो इसमें 15.6 इंच की स्क्रीन दी गई है।  

यह भी पढ़ें:

Tecno ने बजट रेंज में तीन स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा और नॉच फीचर के साथ किया लॉन्च

Jio स्पेक्ट्रम नीलामी के 6 महीने के अंदर ही शुरू कर सकता है 5G सेवा

आधार पर SC के फैसले के बाद रिलायंस Jio और Paytm के eKYC पर पड़ सकता है असर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.