Move to Jagran APP

Infinix Zero 5G रिव्यू: क्या ये है बेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन? जानिए यहां

Infinix Zero 5G Review Infinix ने अपने पहले 5G स्मार्टफोन को Infinix Zero 5G के नाम से पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन कई इंडस्ट्री लीडिंग फीचर्स दिये गये हैं। लेकिन वास्तव में फोन कैसा है? आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 14 Feb 2022 02:40 PM (IST)Updated: Mon, 14 Feb 2022 03:13 PM (IST)
Infinix Zero 5G रिव्यू: क्या ये है बेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन? जानिए यहां
फोटो क्रेडिट - Infinix Zero 5G Phone Photo
  • कीमत – 19,999 रुपये (8GB + 5GB वर्चुल रैम)

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा. Infinix Zero 5G: इनफिनिक्स ने भारतीय 5G स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री की है। इनफिनिक्स ने अपनी शुरुआत जीरो से की है। मतलब अपने पहले 5G स्मार्टफोन को Infinix Zero 5G के नाम से भारत में पेश किया है। लेकिन कंपनी की जीरो 5G एंट्री शानदार हो सकती है, क्योंकि इसे कई शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसमें सबसे ज्यादा 13 5G बैंड्स मौजूद हैं. साथ ही कंपनी ने Infinix Zero 5G में कई अन्य प्रयोग किये हैं। फोन को अफोर्डेबल प्राइस प्वाइंट में भी पेश किया है। ऐसे में क्या Infinix Zero 5G एक बेस्ट बजट स्मार्टफोन बन सकता है। आइए जानते हैं आज के रिव्यू में -

loksabha election banner

डिजाइन

Infinix Zero 5G स्मार्टफोन को यूनी-कर्व्ड डिजाइन में पेश किया गया है, जो G2 Curvature से इंस्पायर्ड है। फोन के बैक में कैमरा मॉड्यूल को यूनी-कर्व्ड डिजाइन में पेश किया गया है, जो दिखने में का काफी खूबसूरत नजर आता है। फोन का रियर काफी नीट और क्लीन है।

फोन के बॉटम में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 2.5mm ऑडियो जैक, स्पीकर दिये गये हैं. राइट साइड वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन के साथ ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। लेफ्ट में सिम ट्रे का ऑप्शन दिया गया है। फोन के फ्रंट में वाटर ड्रॉप कैमरा कटआउट मिलेगा। कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में Infinix Zero 5G स्मार्टफोन बेहतरीन है।

डिस्पले

Infinix Zero 5G में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गयी है। जिसे सिंगल हैंड से होल्ड करना मुश्किल है। लेकिन अगर आप बड़ी डिस्प्ले पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं, तो यह एक शानदार डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन साबित हो सकता है। फोन फुल एचडी प्लस LTPS IPS डिस्प्ले दी गयी है।

लेकिन ज्यादा अच्छा होता, अगर फोन को एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया जाता है। लेकिन LTPS डिस्प्ले टेक्नोलॉजी लंबी बैटरी लाइफ ऑफर करती है।

फोन 500nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन में गेमर्स के लिए 120Hz स्क्रीन रिफ्रेस्ड रेट के साथ 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 92 फीसदी है। फोन को NEG Dinorex T2X-1 Glass प्रोटेक्शन दिया गया है।

परफॉर्मेंस

infinix Zero 5G स्मार्टफोन में 6nm प्रोसेस वाला बेस्ड ऑक्टाकोर Dimensity 900 दिया गया है। फोन AnTUTU स्कोर 475073 है। फोन लेटेस्ट Arm Cortex-A78 के साथ 2.4GHz फ्रिक्वेंसी के साथ आता है। फोन में Arm Mali G-68 GPU सपोर्ट दिया गया है। जो मोबाइल गेमिंग के लिए काफी बेहतर है। साथ ही फोन को 8 जीबी LPDDR 5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके अलावा 5 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है।

फोन ड्यूम सिम और माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है। माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से फोन के स्पेस को 256GB तक बढ़ाया जा सकेगा। परफॉर्मेंस के लिहाज से स्मार्टफोन अच्छा है।

गेमिंग एक्सपीरिएंस

Infinix Zero 5G स्मार्टफोन गेमिंग के लिहाज से शानदार 5G स्मार्टफोन है। 20,000 रुपये वाले प्राइस सेगमेंट में Infinix Zero 5G शानदार स्मार्टफोन है। इसमें गेमिंग के लिए Dar-Link 2.0 का इस्तेमाल किया गया है, जो कि गेम बूस्ट टेक्नोलॉजी है। फोन में गेमिंग के दौरान हीटिंग की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके लिए फोन में हीट पाइप थर्मल मॉड्यूल 2.0 के साथ 3-D कूलिंग मास्टर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

कनेक्टिविटी

Infinix Zero 5G स्मार्टफोन में 13 5G बैंड्स दिये गये हैं, जो इस सेममेंट में मिलने वाले सबसे ज्यादा 5G बैंड्स हैं। साथ ही फोन में सेकेंड्री माइक दिया गया है, जो न्वाइज कैंसिलेशन का काम करता है।

कैमरा

Infinix Zero 5G स्मार्टफोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इसका मेन कैमरा 48MP का है, जिसमें सैमसंग का लेंस दिया गया है। वही 13 मेगापिक्सल पोर्टेट मोड लेंस और 2 मेगापिक्सल लेंस दिया गया है। फोन क्वाड फ्लैश सपोर्ट के साथ आता है।

नाइट मोड 

48MP कैमरा 

AI कैमरा

फोन का 13 मेगापिक्सल पोर्टेट लेंस काफी बेहतरीन फोटो क्लिक करता है। इमसें 50mm प्रोफेशनल पोर्टेट लेंस सपोर्ट दिया गया है। फोन 2x ऑप्टिकल जूम, 30X डिजिटल जूम के साथ आता है। अगर वीडियो क्वॉलिटी की बात करें, तो फोन में काफी अच्छा एक्सपीरिएंस मिलता है। यह 30fps पर 4k वीडियो रिकॉर्डिंग की छूट देता है। फोन में प्रो कैमरा मोड दिया गया है। साथ ही 960Fps पर स्लो-मोशल वीडियो शूट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा फोन में शार्ट वीडियो और सुपर नाइट मोड दिया गया है, जो रात के वक्त ठीकठाक फोटो क्लिक करता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल के साथ ड्यूल फ्लैश लाइट सपोर्ट दिया गया है।

बैटरी

Infinix Zero 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गयी है। जिसे 33W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। फोन करीब 1 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।

हमारा फैसला

Infinix Zero 5G स्मार्टफोन एक लंबी बैटरी लाइफ वाला अच्छा गेमिंग स्मार्टफोन है। साथ ही Infinix Zero 5G स्मार्टफोन 5G फ्यूचर फोन साबित हो सकता है। फोन की परफॉर्मेंस अच्छा है। Infinix Zero 5G फोन की कैमरा क्वॉलिटी ठीक है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.