Move to Jagran APP

Huawei Freebuds 3i रिव्यू : कैप्सूल डिजाइन और कॉम्पैक्ट फीचर्स वाला ईयरबड्स

Huawei की तरफ से हाल ही में Huawei FreeBuds 3i को लॉन्च किया गया है। Huawei Freebuds 3i दो कलर ऑप्शन Ceramic White और Carbon Black में आती हैं।

By Saurabh VermaEdited By: Published: Mon, 31 Aug 2020 12:04 PM (IST)Updated: Mon, 31 Aug 2020 12:04 PM (IST)
Huawei Freebuds 3i रिव्यू : कैप्सूल डिजाइन और कॉम्पैक्ट फीचर्स वाला ईयरबड्स
Huawei Freebuds 3i रिव्यू : कैप्सूल डिजाइन और कॉम्पैक्ट फीचर्स वाला ईयरबड्स

नई दिल्ली, सौरभ वर्मा. Huawei की तरफ से हाल ही में Huawei FreeBuds 3i को लॉन्च किया गया है। Huawei Freebuds 3i दो कलर ऑप्शन Ceramic White और Carbon Black में आती हैं। ईयरबड्स 9,990 रुपए के डिस्काउंट प्राइस पर ई-कॉमर्स साइट Amazon India की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि इस ईयरबड्स को खरीदने से पहले इसका रिव्यू जरूर पढ़ लें, जो आपको Huawei Freebuds 3i की खरीदारी को आसान बनाएगा। साथ ही प्रोडक्ट के बारे में अहम जानकारी उपलब्ध कराएगा।

loksabha election banner

डिजाइन

Huawei Feebuds 3i की एसेसरीज की बात करें, तो इसके बॉक्स में दो ईयरटिप्स के सेट्स मिलते हैं, जिसे आप अपने कान और अपनी सुविधा के हिसाब से इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसके अलावा बॉक्स में ईयरबड्स के अलावा चार्जिंग के लिए टाइप-सी चार्जिंग केबल मिलेगी, जिसे किसी भी एडॉप्टर में कनेक्ट करके चार्ज किया जा सकेगा। इसके अलावा वारंटी कार्ड और यूजर मैन्युअल मिलेंगे। एसेसरीज के बाद अगर Huawei Freebuds 3i की बात करें, तो इसका केस कैप्सूल डिजाइन में आता है, जिसका लुक काफी इंप्रेसिव है। साथ ही ईयरबड्स को nozzle डिजाइन में पेश किया गया है, जो दिखने में काफी यूनीक और प्रीमियम नजर आती हैं। ईयरबड्स को Huawei की तरफ से कुछ ऐसे डिजाइन किया गया है, जो आपके कानों में आसानी से फिट हो जाते हैं और इनके ज्यादा देर तक इस्तेमाल में कोई परेशानी नही आती है। कुल मिलाकर ईयरबड्स बेहतर शेप और शानदार साउंड क्वॉलिटी के साथ आते हैं।  

Huawei Freebuds के माइक 

Huawei की तरफ से कॉलिंग और न्वाइज कैंसिलेशन के लिए तीन माइक दिए गए हैं, जो कॉलिंग के दौरान क्लियर वॉयस जनरेट करते हैं। जब हमने Huawei Freebuds 3i की पेयरिंग करके दोस्त के साथ कॉल कनेक्ट की थी, तो बातचीत के दौर में कही भी खराब क्वॉलिटी की वॉयस की चुनौतियों का सामना नही करना पड़ा है। कॉल रिसीवर तक साफ और तेज आवाज पहुंचती है। ऐसे में माइक क्वॉलिटी के मामले में Huawei Freebuds 3i ठीक है। अगर डॉयमेंशन की बात करें, तो Huawei Freebuds 3i का केस डॉयमेंशन 80.7 x 35.4 x 29.2 mm है, जबकि हर एक ईयरबड्स का डॉयमेंशन 41.8 x 23.7 x 19.8 mm है।

न्वाइज कैंसिलेशन फीचर्स 

वही अगर न्वाइज कैंसिलेशन की बात करें, तो यह सही से काम करता है। एक बार न्वाइज कैंसिलेशन फीचर ऑन करते ही बैकग्राउंड की सारी न्वाइज सुनाई देना बंद हो जाती है। हालांकि यह ओवर द इयर हेडफोन के मुकाबला करने में सक्षम नही है। इसके पीछे ओवर द हेडफोन की डिजान एक वजह हो सकती है। साधारण शब्दों में कहें, तो धीमी आवाज में सॉन्ग सुनते वक्त न्वाइज कैंसिलेशन फीचर ज्यादा सटीक ढ़ंग से काम नही करता है। मतलब इस दौरान आपको बाहर की आवाज सुनाई देती रहेगी। लेकिन तेज आवाज में सॉन्ग सुनते वक्त न्वाइज कैंसिलेशन फीचर बेहतर ढ़ंग से काम करता है। लेकिन ज्यादा देर तक तेज आवाज में म्यूजिक सुनना भी ठीक नही है।

कैसे हैं इस्तेमाल में

न्वाइज कैंसिलेशन फीचर की काफी मददगार साबित होता है खासकर वर्क फ्रॉम होम के दौर में इसकी अहमियत बढ़ जाती है। Huawei Freebuds 3i में न्वाइज कैंसिलेशन फीचर को आसानी से ऑन-ऑफ किया जा सकता है। Freebuds 3i पर टैप करके न्वाइज कैंसिलेशन फीचर से स्विच हुआ जा सकता है। Huawei FreeBuds 3i की कैप्सूस डिजाइन काफी प्यारी लगती है। लेकिन इनका वजन आपको थोड़ा निराश कर सकता है। प्रत्येक ईयरबड्स का वजन 5.5 ग्राम है। जबकि चार्जिंग केस का वजन 51 ग्राम है। 

Huawei Freebuds 3i की चार्जिंग 

Huawei Freebuds 3i में  वायरलेस चार्जिंग नही दी गई है, जो शायद इस प्राइस प्वाइंट पर थोड़ी नाइंसाफी होगी। Freebuds 3i को चार्जिंग के लिए टाइप-सी चार्जिंग दी गई है। साथ ही इसमें Freebud3 वाला ड्राइवर और ब्लूटूथ वर्जन दिया गया है. Huawei Freebuds 3i हायर सेंसेटिव डायाफ्रॉम के साथ आता है, जो शानदार बैलेंस ऑडियो प्रॉड्यूस करता है और 10 mm बड़ा डॉयनमिक ड्राइवर पावरफुल Bass प्रॉड्यूस करता है।  हर इयरबड्स 37mAh बैटरीपैक के साथ आती है, जिसमें 3.5 घंटे का ऑडियो प्लेबैक मिलता है। ईयरबड्स का केस 410mAh बैटरी पैक के साथ आता है। केस चार्जिंग के साथ इयरबड्स को 20 घंटे तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। ईयरबड्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नही करता है।  लेकिन इसे वायर की मदद से फास्ट चार्ज किया जा सकता है। ईयरबड्स को केस के साथ एक घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.