Move to Jagran APP

बड़ी फैमिली के लिए ये 4 Fridge बन सकते हैं आपकी पहली पसंद, जानें फीचर्स और कीमत

अगर आपका परिवार बड़ा है तो 292 लीटर तक की क्षमता वाले ये रेफ्रिजरेटर्स आपकी पहली पसंद बन सकते हैं।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Wed, 19 Sep 2018 08:19 PM (IST)Updated: Mon, 24 Sep 2018 11:45 AM (IST)
बड़ी फैमिली के लिए ये 4 Fridge बन सकते हैं आपकी पहली पसंद, जानें फीचर्स और कीमत
बड़ी फैमिली के लिए ये 4 Fridge बन सकते हैं आपकी पहली पसंद, जानें फीचर्स और कीमत

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। अगर आपका परिवार बड़ा है, तो हम आपके लिए चार ऐसे रिफ्रिजरेटर्स लेकर आए हैं जिनमें आपको लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं। इन फ्रिज में आपको 292 लीटर तक की क्षमता मिलती है। इन फ्रिज में आप ज्यादा सामान को ज्यादा समय तक के लिए सुरक्षित रख सकते हैं। तो जानते हैं इन रिफ्रिजरेटर्स के नाम, फीचर्स और कीमत के बारे में।

loksabha election banner

Godrej RT EON 290 P 3.4

रेफ्रिजरेटर की क्षमता 290 लीटर है। इसमें आपको डबल डोर मिलता है। इसे 3 स्टार रेटिंग मिली है, यानी कि यह थोड़ी ज्यादा बिजली की खपत करता है। इसमें खाने को नमी से बचाने के लिए अलग से फीचर मिलता है। इसके अलावा आप फ्रिज को लॉक भी कर सकते हैं। फ्रिज का डायमेंशन 1680x605x665 मिलीमीटर है।

कीमत: Godrej RT EON को आप 27,540 रुपये में खरीद सकते हैं।

Whirlpool NEO IF305 ELT 3S

रेफ्रिजरेटर की क्षमता 292 लीटर है। वहीं, इसका डायमेंशन 1713x 560x 662 मिलीमीटर है। इसमें आपको डबल डोर मिलता है। फ्रिज 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है। इसमें आपको डियोडराइजर फीचर भी मिलता है। इसमें खाने को नमी से बचाने के लिए दो फीचर्स दिए गए हैं। फ्रिज को आप लॉक भी कर सकते हैं।

कीमत: Whirlpool NEO IF305 ELT 3S को आप 25,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

Samsung RT28K3953PZ

फ्रिज की क्षमता 253 लीटर है। इसमें आपको डबल डोर मिलता है। इसमें आपको ऑल अराउंड कूलिंग मिलती है। इसे 3 स्टार रेटिंग मिली है। इसमें आपको डियोडराइजर के साथ डोर अलार्म जैसे फीचर्स मिलते हैं। फ्रिज का डायमेंशन 1545x555x688 मिलीमीटर है।

कीमत: सैमसंग के इस फ्रिज को आप 27,500 रुपये में खरीद सकते हैं।

LG GL-Q282SPAM

फ्रिज की क्षमता 255 लीटर है। वहीं, इसका डायमेंशन 1565x 555x 625 मिलीमीटर है। इसमें आपको डबल डोर मिलता है। इसके अलावा आपको इसमें 4-वे कूलिंग तकनीक मिलती है। फ्रिज 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है। इसमें आपको डियोडराइजर फीचर भी मिलता है। इसमें खाने को नमी से बचाने के लिए दो फीचर्स दिए गए हैं। फ्रिज को आप लॉक भी कर सकते हैं।

कीमत: एलजी के इस फ्रिज को आप 26,740 रुपये में खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

इन 4 तरीकों से अपने स्लो लैपटॉप की स्पीड कर सकते हैं तेज

Whatsapp पर इस ट्रिक से बिना नंबर Save किए किसी को भी भेज सकते हैं मैसेज

इन 5 तरीकों की मदद से गीले स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं आप 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.