Move to Jagran APP

क्यों iPhone X और OnePlus 6T जैसे इन 5 स्मार्टफोन्स को अभी खरीदना है घाटे का सौदा

Google Pixel 2 XL और iPhone X से लेकर OnePlus 6 स्मार्टफोन को खरीदने की अगर आप सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करना ज्यादा सही रहेगा।

By Shridhar MishraEdited By: Published: Tue, 11 Sep 2018 07:04 PM (IST)Updated: Mon, 17 Sep 2018 03:33 PM (IST)
क्यों iPhone X और OnePlus 6T जैसे इन 5 स्मार्टफोन्स को अभी खरीदना है घाटे का सौदा
क्यों iPhone X और OnePlus 6T जैसे इन 5 स्मार्टफोन्स को अभी खरीदना है घाटे का सौदा

नई दिल्ली(टेक डेस्क)। आज हम आपको उन पांच स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अगर आप अभी खरीदने जा रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार कर लें। दरअसल इन स्मार्टफोन्स में कई नए फीचर्स को पेश किया गया जिनमें नॉच स्क्रीन, तीन सेंसर वाला रियर कैमरा शामिल हैं। इन स्मार्टफोन्स को यूजर्स ने भी काफी पसंद किया, लेकिन अब इन स्मार्टफोन्स को बनाने वाली कंपनियां इन्हीं स्मार्टफोन्स के सक्सेसर लॉन्च करने जा रही हैं। ऐसे में अगर आप नई तकनीक चाहते हैं, तो थोड़ा इंतजार करें और अगर इन्हीं स्मार्टफोन्स को खरीदना चा रहे तो तब भी इंतजार करें क्योंकि जल्द इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती देखने को मिल सकती है।

prime article banner

Huawei P20 Pro:

यह फोन दुनिया का पहला तीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए। दरअसल हुवावे जल्द अपने Huawei Mate 20 सीरीज के स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकता है। अगर रिपोर्ट्स की मानें तो इस अक्टूबर कंपनी Mate 20 सीरीज स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर सकती है। इस दौरान माना जा रहा है कि कंपनी इन स्मार्टफोन्स को Huawei P20 Pro की कीमत के आस-पास लॉन्च करेगी। इससे Huawei P20 Pro की कीमत में भी कटौती हो सकती है। ऐसे में थोड़ा इंतजार करना ज्यादा सही है।

Nokia 8 Sirocco:

यह स्मार्टफोन Nokia 8 का अपग्रेड वर्जन है, लेकिन अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना ज्यादा सही रहेगा। दरअसल रिपोर्ट्स के मुताबिक नोकिया जल्द अपने Nokia 9 स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहे हैं। इस स्मार्टफोन में 5 कैमरा लगे होंगे।

OnePlus 6:

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने हाल में लॉन्च किया है जिसे दुनियाभर के यूजर्स पसंद कर रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी OnePlus 6 के सक्सेसर OnePlus 6T को जल्द लॉन्च करने जा रही हैं। खबरों की मानें तो OnePlus 6T को OnePlus 6 की कीमत में ही लॉन्च किया जाएगा।

iPhone X:

ऐप्पल ने अपने iPhone X में सबसे पहले नॉच तकनीक का इस्तेमाल किया था। इस फोन के बाद बाकी कंपनियों ने भी अपने स्मार्टफोन में नॉच फीचर को शामिल शुरू कर दिया। अगर आप इस स्मार्टफोन को अभी खरीदने जा रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करें। दरअसल ऐप्पल इस साल सितंबर 12 को iPhone X के नए वेरिएंट को लॉन्च कर सकता है। इन स्मार्टफोन्स की कीमत iPhone X के आस-पास होगी।

Google Pixel 2 XL:

गूगल जल्द अपने Pixel 3 XL स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अपने स्मार्टफोन को नवंबर महीने में लॉन्च कर सकती है। ऐसे में Google Pixel 2 XL की कीमत में भारी कटौती हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Pixel 3 XL नॉच स्क्रीन के साथ आ सकता है।

यह भी पढ़ें:

Fridge, AC, Washing Machine और Microwave Oven को खराब होने से बचाएं, अपनाएं ये तरीके

दुनिया के किसी भी कोने से अब अपने स्मार्टफोन से करें Desktop को कंट्रोल

कहीं हैक तो नहीं हो गया है आपका Wi-Fi नेटवर्क, इन 4 तरह से लगाएं पता 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.